शोभिता के झुमकों पर आ जाएगा आपका दिल, शानदार है इयररिंग्स का कलेक्शन: Celebrity Earrings
Naga Chaitanya-Sobhita

Naga Chaitanya-Sobhita Engagement: साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस सोभिता धूलिपाला संग सगाई कर ली है। ये खुशखबरी एक्टर के पिता और सुपर स्टार नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सोभिता धूलिपाला का जबरदस्त स्वागत किया। सगाई की खबर सुन नागा और शोभिता के फैंस उनको बधाईयां दे रहे हैं।

8.8.8 का खास कनेक्शन

नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर बेटे नागा की सगाई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की सगाई की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जो आज सुबह 9:42 बजे सोभिता धुलिपाला से हुई। हम उनका अपने परिवार में स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं। खुशहाल जोड़े को बधाई। उन्हें जीवन भर प्यार और खुशियों की शुभकामनाएं। भगवान भला करे!” 8.8.8 अनंत प्रेम की शुरुआत।”

Also read: जानिए तलाक के बाद शादी के जोड़े का सामंथा ने क्या किया, नागा चैतन्य की दादी की थी साड़ी: Samantha Wedding Saree

सगाई में सोभिता ने पहनी खूबसूरत साड़ी

सगाई में नागा ने आइवरी कलर का कुर्ता पहना था। वहीं शोभिता साउथ इंडियन ब्राइड बनी नजर आईं। उन्होंने पीच कलर की साड़ी पहनी, जिसपर गोल्डन कलर का वर्क किया गया है। साथ ही उन्होंने गोल्ड की ज्वेलरी से अपने इंगेजमेंट लुक को पूरा किया। बालों में उन्होंने ऑरेंज कलर के फूलों का गजरा लगाया हुआ था।

सामंथा से हुई थी नागा की पहली शादी

आपको बता दें कि नागा चैतन्य की दूसरी शादी है। उन्होंने साल 2017 में एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी। लेकिन साल 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया। पांच साल की शादी के अंत बाद नागा शोभिता को डेट करने लगे थे। सोशल मीडिया पर इसकी खबरें सामने आई थीं।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...