Samantha Wedding Saree: सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य किसी समय साउथ इंडस्ट्री के सबसे मशहूर कपल हुआ करते थे। हालांकि, अब इन दोनों का तलाक हो गया है और इन्होंने अपनी राहें जुदा कर ली है। जब इन दोनों की शादी हुई थी तो हर इवेंट बड़े स्तर पर आयोजित किया गया था और सब कुछ बहुत ग्रैंड था। 6 अक्टूबर साल 2017 में नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने शादी की थी। हालांकि, 2 अक्टूबर 2021 को इन्होंने तलाक भी ले लिया। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि तलाक के बाद एक्ट्रेस ने अपनी शादी की साड़ी का क्या किया था।
लौटा दी थी शादी की यादें

जब सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य का तलाक हुआ था तो हर कोई हैरान रह गया था कि आखिरकार परफेक्ट दिखने वाला ये कपल आखिरकार कैसे अलग हो गया। शादी की तलाक के बाद सामंथा ने नागा चैतन्य की ओर से मिली हुई एलिमनी की मोटी रकम को भी ठुकरा दिया था और शादी के सारे सामान को भी वापस कर आई थी।
दादी की थी साड़ी
नागा चैतन्य ने सामंथा को उनकी शादी में पहनने के लिए जो साड़ी दी थी वह रेड और आइवरी रंग की थी। इस साड़ी के साथ उन्होंने रेड कलर का मैचिंग ब्लाउज कैरी किया था।
साड़ी को एक्ट्रेस के दोस्त और चर्चित डिजाइनर क्रेशा बजाज में फाइनल टच दिया था। जब एक्ट्रेस ने शादी में इस साड़ी को पहना था तो उनका पूरा परिवार गदगद हो गया था और वह इसमें काफी खूबसूरत भी लग रही थी।
साड़ी की खासियत
नागा चैतन्य की दादी की यह साड़ी बहुत ही खास थी जिसे सामंथा ने रिटच करवा कर पहना था। इस साड़ी की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि इस पर सोने और चांदी के तारों से कारीगरी की गई थी। इसी से बॉर्डर को जड़ाऊ लुक दिया गया था जो साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा रहा था।
एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ फुल गोल्ड टेंपल ज्वैलरी पहनी थी। अन्य एक्ट्रेस की तरह कोई डिजाइनर आउटफिट पहनते हुए उन्होंने परंपरा और अपने परिवार को महत्व दिया था। लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने अपनी चोटी में चोटी फूल भी लगाया था। एक्ट्रेस ने मेकअप भी ज्यादा हैवी नहीं किया था उन्होंने अपने फीचर्स को हाईलाइट करते हुए ओवरऑल लुक तैयार किया था।