Overview:
नमक के पानी से चेहरा धोना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इससे न सिर्फ आपकी कई स्किन प्रॉब्लम्स दूर होंगी, बल्कि आपकी स्किन पर चमक भी आएगी। यह आपके लिए एंटी एजिंग का भी काम करेगा।
Skin Care Under 20 Rs: आज के समय में स्किन पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। धूल, प्रदूषण, गंदगी और बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल आपकी स्किन को खराब करते हैं। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे आपके बहुत काम आ सकते हैं। ऐसा ही एक नया तरीका है ‘समुद्री नमक के पानी का उपयोग।’ जी हां, नमक के पानी से चेहरा धोना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इससे न सिर्फ आपकी कई स्किन प्रॉब्लम्स दूर होंगी, बल्कि आपकी स्किन पर चमक भी आएगी। यह आपके लिए एंटी एजिंग का भी काम करेगा।
Also read : सर्दियों की स्किन केयर का हीरो है विटामिन सी, जानिए इसे लगाने के फायदे: Vitamin C in Winter
एक नहीं, हैं अनेक फायदे

नमक के पानी से चेहरा धोने से आपको ढेर सारे फायदे होते हैं। मुंहासे ठीक करने से लेकर स्किन को एक्सफोलिएट करने तक कई काम यह पानी मिनटों मे कर देता है। इससे आपकी स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है।
1. एक्सफोलिएट होगी स्किन
समुद्री नमक का पानी आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करने का काम करता है। इसकी मदद से डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं और पोर्स अंदर से साफ होते हैं। यह ओपन पोर्स की परेशानी भी दूर करता है। इससे मुंहासों की समस्या खत्म होती है और स्किन पर ग्लो आने लगता है।
2. स्किन होती है हाइड्रेट
समुद्री नमक के साथ ही डेड सी सॉल्ट के पानी से मुंह धोना भी फायदेमंद रहता है। इनमें मैग्नीशियम होता है, जिससे स्किन में नमी बनी रहती है। स्किन हाइड्रेट और ग्लोइंग नजर आती है।
3. दूर होंगे दाग धब्बे
नमक में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। यही कारण है कि यह स्किन से बैक्टीरिया को दूर करता है। इससे एक्ने, मुहांसों और ब्रेकआउट जैसी परेशानियां खत्म होने लगती हैं। साथ ही स्किन के दाग धब्बे भी दूर होते हैं।
सावधानी रखना भी है जरूरी
नमक का पानी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है, हालांकि इसके उपयोग के समय आपको कुछ सावधानियां रखने की भी जरूरत है। कई बार यह स्किन को ड्राई कर देता है और आपको जलन महसूस हो सकती है। यह एक्जिमा का कारण भी बन सकता है। इसलिए नमक के पानी से चेहरा धोने से पहले आपको डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए। अगर आपको त्वचा पर कोई समस्या हो रही है तो आप नमक के पानी से चेहरा न धोएं।
ऐसे करें नमक के पानी का उपयोग
चेहरा धोने के लिए नमक के पानी का उपयोग करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप आधा गिलास पानी लें। इसमें दो टीस्पून समुद्री नमक या डेड सी सॉल्ट डालें। अब इसे अच्छे से मिलाएं और इससे चेहरे को वॉश करें। ध्यान रखें आपके चेहरे पर कोई मेकअप नहीं होना चाहिए। अब अपने चेहरे को एक साफ टॉवल से हल्के हाथ से पोछ लें। आपको चेहरा साफ पानी से वॉश नहीं करना है। लेकिन कोशिश करें कि चेहरे पर नमक के कण न रहें। हो सकता है कि इससे आपको चेहरे पर चुभन महसूस हो, लेकिन एक या दो दिन बाद आपको सही लगेगा। कुछ दिन बाद आपको चेहरे पर चमक दिखने लगेगी। आपके ओपन पोर्स कम होने लगेंगे। हालांकि चेहरा धोते समय अपनी आंखों को बचाएं।
