Kareena Kapoor Inspired Sequin Saree
Sequin Saree Looks For Party

Kareena Kapoor Inspired Sequin Saree : बॉलीवुड की सुपर स्टाइलिश एक्ट्रेस करीना कपूर खान अक्सर अपने स्टाइलिश अंदाज से लोगों का दिल जीतती नजर आती हैं। करीना पिछले कई सालों से अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ अपने सुपर स्टाइलिश और फैशनेबल अंदाज से चर्चा का विषय बनी रहती हैं। ऐसे में आजकल वेडिंग सीजन की बात करें तो एक्ट्रेस करीना कपूर खान से इंस्पायर्ड सिक्विन साड़ियां काफी ट्रेंड कर रही हैं। ऐसे में इस वेडिंग सीजन आप भी बेबो से इंस्पायर्ड कुछ स्टाइलिश साड़ी ट्राई करना चाहती हैं, तो कुछ सुपर ट्रेंडी आउटफिट इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Also read : बंदिश बैंडिट्स फेम श्रेया चौधरी के एथेनिक लुक्स देख लें आउटफिट इंस्पिरेशन : Shreya Chaudhry Ethnic Looks

एक्ट्रेस करीना कपूर खान के स्टाइलिश सिक्विन साड़ी लुक्स देख लें आउटफिट इंस्पिरेशन

ग्लिटरी सिल्वर सिल्क साड़ी

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही फिल्म फेयर ओटीटी अवार्ड नाइट पर ये बेहद खूबसूरत सिल्वर साड़ी लुक स्टाइल किया था। करीना इस सिल्वर सिक्विन साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस नजर आ रही हैं। इस तरह की ग्लिटरी साड़ियां आजकल काफी पॉपुलर हैं। आप भी खास पार्टी के लिए ये साड़ी लुक स्टाइल करना चाहती हैं। तो सिल्क फैब्रिक में बैकलेस स्ट्रैपी स्लीव्स मॉडर्न डिजाइन ब्लाउज के साथ ट्राई कर सकती हैं।

स्पार्कलिंग ब्लैक सिक्विन साड़ी

करीना कपूर खान अक्सर अपने सुपर स्टाइलिश एथेनिक लुक्स के लिए सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं। ऐसे में बेबो के इस स्टाइलिश साड़ी लुक की बात करें तो वे इसमें एकदम डिस्को बॉल की तरह नजर आ रही हैं। करीना ने इस लुक में ब्लैक सिक्विन साड़ी को मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन, स्टाइलिश डायमंड ज्वेलरी और स्लीक हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया है। बेबो का ये साड़ी लुक कॉकटेल और नाइट इवेंट्स के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

ब्लिंगी पिंक सिक्विन साड़ी

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने इस लुक में बेहद खूबसूरत पेस्टल पिंक कलर की सिक्विन साड़ी को मैचिंग कलर साटिन ब्लाउज के साथ कैरी किया है। करीना कपूर खान ने इस साड़ी को पिंक ब्लशर और सटल नो मेकअप लुक के साथ डायमंड इयररिंग्स से स्टाइल किया है। आप भी करीना का ये साड़ी लुक स्टाइल करना चाहती हैं। तो स्लीक हेयर स्टाइल और मिनिमल ज्वेलरी के साथ खास इवेंट पर जरूर ट्राई कर सकती हैं।

रीगल ग्रीन ड्रीमी साड़ी

करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर अपने यूनिक और सुपर स्टाइलिश साड़ी लुक्स के लिए काफी पसंद की जाती हैं। इस लुक में करीना ने बेहद खूबसूरत ग्रीन कलर की सिक्विन साड़ी को मैचिंग फुल स्लीव्स बोटनेक ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी किया है। करीना कपूर खान ने इस रॉयल साड़ी लुक को मैचिंग इयररिंग्स और स्मोकी आईज के साथ स्टाइल किया है। आप भी करीना के इस सुपर स्टाइलिश साड़ी लुक को खास शादी पार्टी फंक्शंस में ट्राई कर सकती हैं।

सुपर स्टाइलिश प्रीड्रेप्ड साड़ी

एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने इस लुक में बेहद खूबसूरत डस्की पिंक कलर की प्रीड्रेप्ड साड़ी को सुपर स्टाइलिश और हॉट ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ कैरी किया है। करीना इस साड़ी में काफी स्टाइलिश और गॉर्जियस नजर आ रही हैं। जिसे उन्होंने ग्लोइंग मेकअप, बोल्ड आईज और हैवी कंट्रास्ट इयररिंग्स के साथ कैरी किया है। करीना कपूर का ये साड़ी लुक यंग गर्ल्स के लिए भी एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। आप भी किसी खास इवेंट पर करीना की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो उनका ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...