office romance

Office Romance: ऑफिस एक ऐसी जगह है, जो सिर्फ करियर के लिहाज से ही अहम् नहीं है। बल्कि यहां पर  आप कई रिश्ते भी बनाते हैं। कभी कलीग्स से दोस्ती का रिश्ता बन जाता है तो कभी उनसे आगे निकलने की चाहत होती है। वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि ऑफिस के किसी कलीग के साथ आपका रिश्ता बेहद खास बन जाता है। यहां तक कि वह आपको सबसे प्यारा लगने लगता है। जिसे आप दोस्त से बढ़कर कुछ समझने लगते हैं। लेकिन जब बात ऑफिस रोमांस की हो तो उसे स्मार्टली हैंडल करने के लिए आपको कुछ नुस्खों को अपनाना होगा। जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

1) पहले ऑफिस की पॉलिसी को जानें

office romance

भले ही आपको कोई अच्छा लगने लगा है, लेकिन फिर भी यह बेहद जरूरी है कि आप उसके सामने अपने प्यार का इजहार करने से पहले ऑफिस की पॉलिसी के बारे में विस्तारपूर्वक जान लें। कई ऑफिस में कपल रिलेशन को मान्यता नहीं दी जाती है। यहां तक कि मैरिड कपल को तो एक कंपनी में जॉब भी नहीं मिलती है। अगर आपके ऑफिस की भी ऐसी कोई पॉलिसी है तो हो सकता है कि आपका यह रोमांस आपके करियर पर भारी पड़ जाए।

2)ऑफिस में ना करें चर्चा

यह भी एक गलती है जो हम ऑफिस रोमांस को हैंडल करते हुए करते हैं। जब हम किसी को पसंद करते हैं तो उस तक अपने मन की बात पहुंचाने के लिए अन्य कलीग की सहायता लेते हैं या फिर कभी-कभी अपने रिलेशनशिप स्टेटस की चर्चा अन्य कलीग्स के साथ करते हैं। लेकिन अगर आप अपने ऑफिस रोमांस को स्मार्टली हैंडल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप कभी भी ऑफिस में इसकी चर्चा भूल से भी ना करें। यह आपकी प्रोफेशनल इमेज को डैमेज कर सकता है। कभी-कभी इसका हर्जाना आपको अपनी जॉब खोकर भी चुकाना पड़ सकता है।

3)ऑफिस में भूल से भी ना करें रोमांस

office romance

भले ही आप ऑफिस में किसी को प्यार करने लगे हो, लेकिन आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि आप ऑफिस में अपना प्यार ना जताएं। कई बार कपल्स ऑफिस में भी एक साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं। ऐसे में आप भले ही लोगों को ना बताएं, लेकिन फिर भी उन्हें आपके रिलेशन के बारे में पता लग ही जाता है। यह यकीनन आप दोनों के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

4)ऑफिस काम के साथ कोई समझौता नहीं

office romance

यह सबसे महत्वपूर्ण पहलू है, जिस पर सबसे अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। अमूमन ऑफिस रोमांस आपको सबसे ज्यादा नुकसान तब पहुंचाता है, जब उससे आपका काम प्रभावित होने लगता है। ऐसे में सीनियर्स इसके लिए आपके रिलेशनशिप स्टेटस को जिम्मेदार मानते हैं। इसलिए, अगर आप ऑफिस में अपने कलीग के साथ एक रिलेशन में हैं तो भी आप अपने काम के प्रति पूरी तरह से डेडीकेट रहें। ऑफिस समय से पहुंचे और अपने काम को समय से कंप्लीट करें। जब आप अपने काम के प्रति डेडीकेट होते हैं तो इससे किसी को भी आपकी प्रोफेशनल छवि को नुकसान पहुंचाने का मौका नहीं मिलता है।

5)ऑफिस से अलग मिलने के लिए निकालें समय

office romance

यह सच है कि जब आप किसी रिलेशन में है तो उस रिश्ते को पोषित करने के लिए समय देना बेहद जरूरी होता है। हालांकि, एक ही ऑफिस में होते हुए साथ समय ना बिताने की सलाह दी जाती है। इसलिए अपने ऑफिस रोमांस को हैंडल करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप छुट्टी के दिन मिलने के लिए अलग से समय निकालें। कुछ वक्त ऐसा हो, जब केवल आप दोनों साथ हो। जब आप ऑफिस से अलग मिलने की प्लानिंग करते हैं तो इससे ऑफिस में आपको बार-बार अपने पार्टनर की तलब नहीं होती है और आप अपने काम पर ध्यान दे पाते हैं।

6)ऑफिस में ना करें इशारें

office romance

कई बार ऐसा भी होता है कि जब कपल्स एक ही ऑफिस में होते हैं तो वे भले ही साथ समय ना बिताएं, लेकिन फिर भी एक-दूसरे को इशारे करते हैं या फिर जब वे दोनों आमने-सामने होते हैं तो अपने चेहरे की मुस्कुराहट को बिल्कुल भी रोक नहीं पाते हैं। लेकिन ऐसा करने से अन्य लोग इसे गलत समझ बैठते हैं। इतना ही नहीं, भले ही कपल्स अपनी-अपनी सीट पर हों, लेकिन फिर भी एक-दूसरे को बार-बार टेक्स्ट करने से वे नहीं चूकते। हालांकि, ऐसा करना भी उचित नहीं है। इसलिए कोशिश करें कि आप ऐसी कोई हरकत ना करें, जिसका नेगेटिव असर आपकी इमेज पर पड़ें।

8)ऑफिस रोमांस को सोशल मीडिया पर ना करें पब्लिक

office romance

कुछ लोग ऑफिस में भले ही अपने पार्टनर के साथ पर्सनल टाइम ना बिताएं, लेकिन वे अपनी कपल फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करने से नहीं चूकते। हालांकि, ऐसा करना भी उचित नहीं माना जाता है। आपको यह बिल्कुल भी नहीं भूलना चाहिए कि सोशल मीडिया एक ओपन प्लेटफॉर्म है और आपकी तस्वीरें कोई भी देख सकता है। अगर आपके कलीग्स उसे देखेंगे तो आपका रिश्ता ऑफिस गॉसिप का विषय बन जाएगा। वहीं, अगर यह कंपनी पॉलिसी के खिलाफ होगा तो इससे आपकी नौकरी पर भी ऑफत आ सकती है। इसलिए ऐसी कोई भी गलती करने से बचें।

तो अब आप भी इन छोटे-छोटे टिप्स को अपनाएं और अपने ऑफिस रिलेशन को स्मार्टली हैंडल करें।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...