Celebrity Office : बॉलीवुड की क्यूटेस्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपना खुद का ऑफिस खोला है। वे काफी समय से इसपर काम कर रही थी जिसके बाद अब उनका सपना पूरा हो गया है। आलिया का यह ऑफिस किसी 5 स्टार होटल से काम नहीं है। उन्होंने बड़े ही प्यार और मेहनत से इस ऑफिस को बनाया है। इस आलीशान ऑफिस का नाम अभिनेत्री ने “इंटर्नल सनशाइन” रखा है। वहीं अगर बात करें ऑफिस के अंदर की तो सामने आई इन तस्वीरों में रंगबिरंगे कुशन, साइड लैंप, टेबल और चेयर सभी चीजें काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
कैसा है ऑफिस का इंटीरियर

आलिया के ऑफिस का कलर काफी लाइट है। ऑफिस में कुछ पुराने कैमरे भी आपको नजर आएंगे, जो बिल्कुल फिल्मी माहोल का टच दे रहे है। साथ ही यहां आपको कुछ पौधे भी दिखेंगे। आलिया के ऑफिस की ख़ास बात तो यह है कि, यहां स्पेस का पूरा इस्तेमाल किया गया है। कही से कही तक ऐसा नहीं लग रहा है कि कुछ खाली है या किसी चीज की कमी है। साथ ही ऑफिस में आलिया का पालतू जानवर के प्रति प्रेम भी यहां देखने को मिला। पूरे ऑफिस की बात की जाए तो कुल मिलकर ऑफिस काफी सिंपल और शानदार है। ऑफिस में न तो ज्यादा तड़क-भड़क है और न ही कुछ कम है। सब कुछ बिल्कुल परफेक्ट है बिलकुल चुलबुली आलिया की तरह।

लॉकडाउन का किया पूरा उपयोग
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच जब पूरे देश में लॉकडाउन था तब आलिया अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ रह रही थी। सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी पोस्ट वायरल हो रही थी। इसी बीच एक्ट्रेस के ऑफिस की कुछ तस्वीरें सामने आई। जिसे देखकर सब लोग दंग रह गए।

जल्द आएंगी ये बड़ी मूवीज

आलिया इस साल कई शानदार मूवीज देने जा रही है। जिसमें सबसे पहला नाम है “ब्रह्मास्त्र” अयान मुखर्जी के निर्देशक में बनाई फिल्म ब्रह्मास्त्र आगामी 4 मई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन मौनी रॉय और साउथ के जाने-माने एक्टर नागार्जुन, मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में पहली बार बड़े पर्दे पर रणबीर-अलिया की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई देगी। ऐसा भी कहा जा रहा है कि, यह धर्मा प्रॉडक्शन की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है।

आलिया भट्ट की इस साल की दूसरी बड़ी फिल्म है गंगूबाई काठियावाड़ी। यह फिल्म आगामी 30 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है इसका ऑफिशियल टीज़र 24 फरवरी 2021 को रिलीज़ हो चुका है। इस फिल्म को मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित किया गया है। आपको बता दें कि, गंगूबाई काठियावाड़ी एक बॉलीवुड बायोपिक ड्रामा है। फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के जीवन पर आधारित है। इसमें आलिया के अलावा अजय देवगन और इमरान हाश्मी भी अहम भूमिका निभा रहे है।
Celebrity Outfit – माधुरी ने पहना पिंक लहंगे पर सिल्क का शर्ट, लोगों की नहीं हटी नजर