Celebrity
Celebrity Relationship

Celebrity Relationship : सलमान खान अपने अभिनय के लिए तो दुनियाभर में मशहूर है ही लेकिन क्या आप जानते है कि सलमान अपने लव अफेयर को लेकर भी उतने ही चर्चीत रहते हैं। उम्र के इस पड़ाव पर आने के बाद भी सलमान ने अब तक शादी नहीं की है, लेकिन उनकी शादी का इंतजार उनके परिवार से ज्यादा उनके फेंस को हैै। बाॅलीवुड के मोस्ट अवेटेड बैचलर होने के बाद भी सलमान खान के साथ कई एक्ट्रेस का नाम जोड़ा जा चुका है।

संगीता बिजलानी

Celebrity Relationship
Celebrity Relationship - सलमान खान के साथ जुड़ चुके हैं ये नाम, मीडिया में मचा चुकी है बवाल ऐश्वर्या से लेकर... 8

सलमान के साथ जब सबसे पहले किसी लड़की का नाम जोड़ा गया तो वह थी संगीता बिजलानी। साल 1980 में सलमान अपने करियर की शुरुआत के दौर में थे वहीं संगीता भी उस दौरान मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी थी। उस समय दोनों के ही लव अफेयर की खबरे जोरों से फैल रही थी। कुछ कारणों से दोनों के रिश्ते में खटास आ गई। जिसके बाद दोनों ने अपने अपने रास्ते बदल दिए।

सोमी अली

Celebrity Relationship
Celebrity Relationship - सलमान खान के साथ जुड़ चुके हैं ये नाम, मीडिया में मचा चुकी है बवाल ऐश्वर्या से लेकर... 9

सलमान खान के साथ 19 वर्षिय पाकिस्तानी मूल की एक्ट्रेस सोमी अली का भी नाम जोड़ा गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमी और सलमान का रिश्ता काफी अच्छा था। साल 1999 में सलमान की शराब की लत और खराब व्यवहार के कारण सोमी ने सलमान खान को छोड़ दिया था।

ऐश्वर्या राय

Celebrity Relationship
Celebrity Relationship - सलमान खान के साथ जुड़ चुके हैं ये नाम, मीडिया में मचा चुकी है बवाल ऐश्वर्या से लेकर... 10

संगीता और सोमी के बाद सलमान की जिंदगी में ऐश्वर्या राय आई। ऐश्वर्या औैर सलमान के किस्से से भला कौन अनजान होगा। सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता करीब दो से तीन साल तक रहा। उस समय चारों तरफ दोनों के रिश्ते की ही चर्चा रहती थी। लेकिन सलमान के बूरे रवैये के चलते ऐश्वर्या औैर सलमान का रिश्ता भी 2002 में खत्म हो गया।

स्नेहा उल्लाल

Celebrity Relationship
Celebrity Relationship - सलमान खान के साथ जुड़ चुके हैं ये नाम, मीडिया में मचा चुकी है बवाल ऐश्वर्या से लेकर... 11

ऐश्वर्या के बाद सलमान ऐश्वर्या की तरह ही दिखने वाली स्नेहा उल्लाल के प्यार में पड़ गए। स्नेहाा सलमान की बहन अर्पिता की दोस्त थी। बताया जाता है कि स्नेहा का ऐश्वर्या की तरह दिखने के कारण ही सलमान स्नेहा की जिंदगी में आए।

कटरीना

Celebrity Relationship
Celebrity Relationship - सलमान खान के साथ जुड़ चुके हैं ये नाम, मीडिया में मचा चुकी है बवाल ऐश्वर्या से लेकर... 12

संगीता बिजलानी औैर ऐश्वर्या के बाद सबसे ज्यादा सलमान का नाम किसी एक्ट्रेस के साथ जोड़ा गया तो वह थी कटरीना कैफ। सलमान और कटरीना का यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और 2010 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। हालांकि अब दोनों काफी अच्छे दोस्त है। जबकि कहा जाता है कि सलमान अब भी कटरीना से प्यार करते हैं।

यूलिया वंतूर

Celebrity Relationship
Celebrity Relationship - सलमान खान के साथ जुड़ चुके हैं ये नाम, मीडिया में मचा चुकी है बवाल ऐश्वर्या से लेकर... 13

कुछ समय पहले की ही बात है जब सलमान और उनकी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के रिश्ते की खबर मीडिया में चारों तरफ फैली हुई थी। बता दें कि यूलिया एक रोमानियन एक्टर और एंकर हैं। सलमान ने खूद ही बहन अर्पिता की शादी में यूलिया को गर्लफ्रेंड कहकर इंट्रोड्यूस भी किया था।

यह भी पढ़े। 
बॉलीवुड से जुड़े हमारे लेख आपको कैसे लगे? अगर आपको किसी सेलिब्रिटी के बारे में जानना हैं या हमारे कोई लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com