सलमान खान और कटरीना कैफ के बीच की केमिस्ट्री सिर्फ ‘टाइगर ज़िन्दा है’ में ही नहीं दिखती, बल्कि रीयल लाइफ में भी दिखती है। सलमान हर मौके पर कटरीना की टांग खींचते हैं, और कटरीना भी सलमान की तारीफ कर ही देती हैं। वैसे इस अच्छी केमिस्ट्री की वजह दोनों का एक समय में एक दूसरे के लिए काफी सीरियस होना है और ऐसा बताया जाता है कि कटरीना पहली ऐसी लड़की हैं जिससे शादी करने के लिए सलमान ने गंभीरता दिखाई थी। अब इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान और प्रमोशन के पहले भी इन दोनों के साथ के फोटोज़ देखकर ऐसा लगता है कि शायद ये केमिस्ट्री इसीलिए है कि ये दोस्ती से कुछ ज्यादा है।
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on



 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on



 
पहले भी रहा है ऐसा ही गहरा रिश्ता
सलमान खान की लाइफ में यूं तो कई लड़कियों ने दस्तक दी है, लेकिन कुछ नाम ऐसे हैं जो उनके साथ काफी गहराई से जुड़े हैं जैसे सोमी अली, संगीता बिजलानी और कटरीना कैफ। हम इस लिस्ट में हम ऐश्वर्या राय का नाम इसलिए नहीं लिख रहे क्योंकि ऐश्वर्या और सलमान का रिश्ता इतनी बुरी तरह से टूटा था कि दोनों के फैन्स उसी समय समझ गए थे कि ये दोनों अब एक दूसरे के पास वापस नहीं लौटेंगे। 
सोमी अली और संगीता बिजलानी से सलमान का अफेयर वाला रिश्ता टूटे तो ज़माना हो गया, लेकिन फिर भी इनके बीच अब कोई कड़वाहट अब नहीं रही। सबसे रोचक ये है कि सलमान की लाइफ में जब 90 के दशक में सोमी अली की वजह से संगीता बिजलानी के रिश्ता टूटा और सोमी अली के एक इंटरव्यू के हिसाब से उनके और सलमान के बीच दूरी की वजह ऐश्वर्या राय थी। फिर एक समय आया जब सलमान खान ने न्यू कमर कटरीना कैफ को फिल्में दिलाने में मदद करने का कमिटमेंट कर लिया और इन दोनों के बीच नज़दीकियां आने लगी। कटरीना ने सलमान के साथ फिल्म मैंने प्यार क्यों किया साइन की और उसके बाद उन्हें पीछे पलटकर देखने की जरूरत नहीं पड़ी।