Tiger 3 Trailer Release: जवान, पठान , फुकरे 3 , ओ एम जी 2 और ग़दर 2 के बाद अब दर्शकों का मनोरंजन करने फिल्म टाइगर 3 आ रही है। जी हाँ सलमान खान की फ़िल्म टाइगर 3 के लिए फैंस बहुत बेक़रार हैं। फ़िल्म टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर ने फैंस की बेकरारी और बढ़ा दी है। सलमान अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ अलग लाने की कोशिश करते हैं, इस बार वो टाइगर 3 के ज़रिये अपने फैंस का मनोरंजन करने को तैयार हैं। तो आइये जानते हैं कैसा है फिल्म का ट्रेलर जिसका फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था।
एक्शन और इमोशन से भरपूर है ट्रेलर
ट्रेलर में सलमान खान का लुक जबरदस्त लग रहा है। ट्रेलर में टाइगर एक बार फिर अपने देश के लिए मुश्किलों का सामना करने के लिए हाज़िर है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक बार फिर टाइगर की फैमिली खतरे में है। ऐसे में वो अपने परिवार को कैसे बचाएगा ये देखना होगा। ट्रेलर में कटरीना कैफ और इमरान हाश्मी भी नज़र आ रहे हैं। इमरान नेगेटिव रोल में नज़र आ रहे हैं। कटरीना और सलमान एक बार फिर एक्शन करते नज़र आएँगे। ट्रेलर के आखिरी में सलमान का डायलॉग है ‘जब तक टाइगर मरा नहीं तब तक टाइगर हारा नहीं’ इसे बहुत पसंद किया जा रहा है।
दिवाली पर धमाल मचाएगा टाइगर
फ़िल्म ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर को रिलीज़ हो रही है। सलमान खान अपने फैंस के लिए एक्शन और इमोशन का तड़का लगाने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने क्या है। कटरीना और सलमान की केमिस्ट्री उनके फैंस को एकबार फिर नज़र आने वाली है। फिल्म में सलमान खान , कटरीना कैफ , इमरान हाश्मी के अलावा आशुतोष राणा , रिद्धि डोगरा और रेवती जैसे दिग्गज कलाकार नज़र आएँगे। अब देखना होगा कि ‘टाइगर 3’ में टाइगर बन मुसीबतों से लड़ते सलमान खान कितने पसंद किये जाते हैं। सोशल मीडिया पर टाइगर 3 का ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है और इससे पता चलता है कि उनकी फिल्मों का फैंस बेहद इंतज़ार करते हैं ।
