googlenews
हाय मै शर्म से लाल हुई

बात उस समय की है जब मेरी शादी हुई थी घर में बेठे सभी रिश्तेदारों में हंसी मजाक चल रहा था। मेरा मायका बरेली उत्तर प्रदेश में है। बातों ही बातों में मेरी एक रिश्ते की ननद ने मुझसे पूछा भाभी जी आप कहां की है़ं। मैंने कहा बरेली की। तभी उन्होनें मजाकिया अंदाज में कहा, वही बरेली, जहां प्रसिध्द पागलखाना है। मैं तपाक से बोल उठी, हां-हां दीदी, मैं वहीं (पागलखाने) की ही हूं। मेरा इतना कहना था कि सभी लोग हंस पड़़ें। जब मुझे अपनी कही बात का अर्थ समझ में आया तो मैं शर्म के मारे लाल हो गई।

ये भी पढ़ें-

चलिए न कमरे में

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई

जब मुंह फूल गया

बाथरूम में बेसुरा गाना