Mein aur Meri Ramayan Mandali
Mein aur Meri Ramayan Mandali

Hindi Funny Story: एक बार की बात है मेरे पति ने कहा – देखो महिला मंडली रामायण करने आज साढ़े चार बजे पहुंच जाएगी, तुम तैयारी करके तैयार रहना। पूरे दिन घर के कामों और पूजा का प्रसाद के कारण व्यस्त रही। अब क्या साढ़े चार बज चुके थे। पूजा का थाल ,आरती थाली तैयारी करने के बाद दरी बिछा कर प्रसाद रखने लगी, तभी बैल बज जाती है। तब वह सोचती चलो जल्दी से सूट बदल कर गेट खोलती हूँ। सुबह से गाऊन पहनी होती है,गाऊन बदलना तो है ही और वो हैंगर से निकाल कर जल्दबाजी में सूट पहन कर गेट खोलती है। तब महिला मंडल की महिलाएं अंदर आ जाती है,सब महिलाऐं उसे देख कर हंसने लगती, तब मिसेज शर्मा कहती- लगता है मिस मंजू आज ज्यादा ही बिजी रही है। तब वो चारों तरफ देखकर कहती – हां यार मैं बिजी तो रही आप लोग देख लीजिए। कहीं कुछ छूट ना गया हो। तब महिला मंडल से मिसेज सोनी बोलती है- हां हां मंजू जी एक चीज छूट गयी है। वो आश्चर्य से चारों ओर नजर घुमा कर देखकर पूछती – मैनें पूरी तैयारी तो कर दी। और क्या रखना है ये भी बता दो जो रखना अभी रख ले। तब मिसेज सोनी और मिसेज शर्मा कहती – आप अपने आपको देखना भूल गयी। तब सब कहने लगे जरा मिरर देख लीजिए ,फिर समझ आ जाएगा। क्या हुआ!!जैसे ही मिरर की ओर देखती है ,तो समझ आ जाता है अरे यार ये क्या हो गया,हाय मैं शरम से लाल हुई जा रही हूँ ओह सिट यार……वो तुरंत ही उलटा पहना हुआ कुरता सीधा करके पहन कर आती है। और फेस पर टच अप करके लिपस्टिक भी लगाकर रामायण करने बैठ जाती है। ये हुई तैयारी के साथ तैयार होने वाली बात। और सब ठहाका लगा कर हंस पड़ती है।