Safar Bus Ka
Safar Bus Ka

Hindi Funny Story: बस में चढ़ते ही मेरी हालत खराब थी क्योंकि भीड़ काफी ज्यादा थी। मैंने जैसे-तैसे अपने लिए और अपनी बहन के लिए एक सीट रोक ली।

बहन थोड़ी पीछे थी, तो मैंने उसे जोर से आवाज लगाई, ‘यहां आकर बैठ जा! जैसे ही वह आई, मैंने उसे अपनी सीट पर बिठा दिया और खुद पास की खाली सीट की तरफ बढ़ गई। लेकिन जैसे ही बैठने की कोशिश की, अगले ही पल मैं उछल कर खड़ी हो गई।

दरअसल, जिस सीट को मैंने खाली समझा, उस पर पहले ही एक लड़का बैठा हुआ था। और मैं धोखे से सीधे उसकी गोद में जा बैठी! मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ। उस लड़के ने भी एक पल के लिए मुझे चौंक कर देखा, और आस-पास के लोग हंसने लगे। मेरी हालत इतनी खराब हो गई कि मैं शरम से लाल हो गई। मुझे खुद पर गुस्सा भी आया और शॄमदगी भी हुई। मैंने बिना कुछ कहे तुरंत वहां से हटकर खड़ी हो गई। बहन ने भी जब यह देखा, तो हंसते-हंसते उसकी हालत खराब हो गई।