मसाबा गुप्ता इंडियन फैशन इंडस्ट्री के मशहूर बड़े नामों में से एक हैं। ये एक यंग और बोल्ड फैशन डिजाइनर हैं, जिन्होंने अपनी आर्टिस्टिक, क्रिएटिविटी और इनोवेटिव डिजाइंस से अपनी पहचान बनाई है। ये हमेशा कुछ इनोवेटिव करती हुई नजर आई हैं। मसाबा के डिजाइनर कलेक्शन और डिजाइंस कई सेलिब्रिटी द्वारा पसंद किए जाते हैं।
 
फैशन वर्ल्ड में एंट्री
ट्रेंड्स और स्टाइल स्टेटमेंट प्रेजेंट करने वाली मसाबा का कहना है कि फैशन वर्ल्ड  में हर वर्ष कई नए डिजाइनर प्रवेश कर रहे हैं और जब मैंने इस इंडस्ट्री में प्रवेश किया था तो उसे मैं अपने लिए एक सही समय मानती हूं क्योंकि उस समय इस इंडस्ट्री में एक नए बदलाव की जरूरत थी और जैसेकि वो ढूंढ़ रही थी किसी ऐसे को जो कमर्शियल  और आर्टिस्टिक  के बीच की दूरी को खत्म कर सके।
मसाबा के एथनिक कलेक्शन काफी पसंद किए जाते हैं। इनके कलेक्शन की फैंस लिस्ट में आलिया भट्ट, सोनम कपूर, शिल्पा शेट्टी, स्मिता शेट्टी, जैकलिन फर्नांडिस और काकली कोच्चर जैसे सितारे शामिल हैं। मसाबा सत्या पॉल ब्रांड की फैशन डायरेक्टर भी रह चुकी हैं। इसके अलावा लक्मे फैशन वीक और आईफा एवॉर्डस में भी इनके कई कलेक्शन देखने को मिलते हैं।
 
 
बायोग्राफी
मसाबा केवल एक मशहूर डिजाइनर ही नहीं बल्कि फेमस अभिनेत्री नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज क्रिकेट खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स की बेटी भी हैं। मसाबा जब 8 वर्ष की थी तो ये टेनिस प्लेयर बनना चाहती थी, पर 16 वर्ष में इनकी रुचि डांस के प्रति जागी, तो इन्होंने खेल का विचार छोड़ दिया। डांस का विचार भी बीच में छोड़कर फिर अंत में इन्होंने श्रीमती नाथीबाई दामोदर थैक्कर से वूमेन यूनिवॢसटी ज्वाइन किया। फिर 19 वर्ष की उम्र में मुंबई लक्मे फैशन वीक के एप्प्लाई किया। 2014 में इन्होंने अपना पहला कलेक्शन ‘कतरन’  के नाम से रैंप पर उतारा था। यह अपनी एथनिक वेयर के लिए ज्यादा मशहूर हैं।
 
बोल्डनेस के साथ चुनौतियों का सामना
मसाबा एक यंग फैशन डिजाइनर होने के साथ एक बोल्ड विचार वाली लड़की भी हैं। मसाबा कहती हैं कि जब मैं 10 वर्ष की थी तभी से मुझे नजायज जैसे शब्द का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कभी भी इन शब्दों का मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ा। कुछ महीनों पहले मसाबा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि हाल ही में मैंने अन्य मामलों की तरह पटाखे के ऊपर बैन के मामले में अपनी राय दी। जिस पर लोगों ने ट्रॉलिंग शुरू कर दी थी, जिसमें लोगों ने मुझे ‘वेस्ट इंडियन और नजायज’  कहा गया। लेकिन मुझे गर्व है कि मैं दो जायज शख्सियतों की संतान हूं।
उन्होंने यह भी लिखा कि मेरी वैधता मेरे काम और समाज को दिए गए मेरे योगदान से होती है। इसके अलावा मसाबा अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भी काफी वर्ल्ड  हैं। वो फैशन वल्र्ड में बदलाव के लिए अपने आइडियाज और विचार प्रस्तुत करने में भी नहीं डरती हैं।
 
डिजाइनर के तौर पर
मसाबा कहती हैं कि मैं फैशन वल्र्ड में कोई बहुत बड़ा बदलाव प्लान  नहीं कर रही हूं बल्कि मैं फ्रैश और यूथफुल अपील कर रही हूं। इसके अलावा मैं लिमिटेड कलेक्शन ही डिजाइनर करती हूं। अपना पूरी समय उन लिमिटेड क्रिएशन पर देती हूं ताकि इनोवेटिव कुछ दे सकूं।
 
ये भी पढ़ें