अपने साथी को गिफ़्ट करें 14 पौधे
आप भी अगर किसी अपने को इम्प्रेस करने के बारे सोच रहे हैं तो इस बार गुलाब नहीं बल्कि अपने चाहने वालों को इन सब से हटके इन में से कोई प्लांट गिफ़्ट कर सकते हैं।
Valentine’s Day : फरवरी प्रेम का महीना है और हर कोई अपने चाहने वाले को इम्प्रेस करने में लगे हुए हैं। आप भी अगर किसी अपने को इम्प्रेस करने के बारे सोच रहे हैं, तो इस बार गुलाब नहीं बल्कि अपने चाहने वालों को इन सब से हटके इन में से कोई प्लांट गिफ़्ट कर सकते हैं। यह प्लांट एक दो दिन नहीं बल्कि सालों तक उनके पास रहेंगे।
फूल की जगह पौधे क्यों देना चाहिए

किसी को इम्प्रेस करने के लिए सबसे अच्छा तरीक़ा माना जाता है कि कुछ अलग करना। बस इतनी सी बात है कि फूल की जगह हम पौधा गिफ़्ट करें। लेकिन इसका एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि आपका फूल 2-3 दिन में खराब हो जाएगा जबकि एक पौधा थोड़े से केयर के साथ ही सालों तक रह सकता है।
14 प्लांट जिन्हें गिफ़्ट कर सकते हैं

1- एन्थूरियम
2- हार्ट फर्न्स
3- होया हार्ट
4- स्ट्रिंग ऑफ हार्ट
5- मोथ ओरकिड
6- क्रीपिंग चार्ली
7- कलोंचे
8- हार्ट लीफ फिलेडेंड्रोन
9- वैरिगेटेड मोंस्टेरा
10- बर्ड ऑफ पैराडाइज़
11- मिनिएचर रोजेज़
12- लकी बैम्बू
13- नियोन पोथोस
14- सकुलेंट्स
प्राकृतिक वातावरण को बरकरार रखना

पौधे हमारे आसपास के वातावरण को साफ़ सुथरा बनाते हैं। साथ ही साथ यह हमारे घर को ख़ूबसूरत भी बनाते हैं। कई पौधे तो ऐसे हैं जो कार्बन डाईआक्सायड को लेकर आक्सीजन छोड़ते हैं। कई ऐसे पौधे हैं जो औषधीय गुणों से भरपूर हैं और हमें तरह तरह की बीमारियों से बचाते हैं। इसलिए इन पौधों को देना सही रहता है।
आपके घर की ख़ूबसूरती बढ़ाते हैं
यह पौधे आपके घर की ख़ूबसूरती बढ़ाते हैं जिसके आपका ख़ूबसूरत तो लगता ही लगता है घर के अंदर का वातावरण भी सही रहता है। इसलिए, किसी आर्टिफ़िशल चीज़ से घर को डेकोरेसन करने की बजाय इन हरे भरे पौधों को चुनेंगे तो आपका मन भी हरा भरा रहेगा। आप इन पौधों को देखकर अच्छा महसूस करेंगे।
आपकी भावनाओं का पता चलता है

इस तरह का गिफ़्ट देने से कहीं ना कहीं आपकी भावनाएँ भी ज़ाहिर होती हैं। इन पौधों को गिफ़्ट करने से कहीं ना कहीं सामने वाले को आपके प्रकृति प्रेमी होने का मैसेज जाता है। इस बात से यह भी पता चलता है कि प्रकृति और अपने आसपास के वातावरण को लेकर कितने संवेदनशील हैं।
आप हमेशा ख़्यालों में रहते हैं
पौधे गिफ़्ट करने का एक कारण यह भी है कि ये पौधे जिसे आप गिफ़्ट करेंगे उनके घर में कम से कम 4-5 साल तक रहेंगे। जिसे आप गिफ़्ट करेंगे वह जब इन पौधों को खाद पानी देगा अथवा देखेगा तो आपका ख़्याल आएगा और आप लम्बे समय तक उसकी स्मृतियों में बने रहेंगे।
यह पौधे कहाँ से ख़रीदें

यह पौधे आपके घर के आसपास की किसी भी नर्सरी में आपको आसानी से मिल जाएँगे। नहीं तो आप इसे किसी भी ऑनलाइन स्टोर से ऑनलाइन करके भी मँगा सकते हैं। नर्सरी लाइव और माई ग्रीन स्टोर जैसी वेबसाइट पर भी यह पौधे आपको आसानी से मिल जाएँगे।
