ऑफिस में रोमांस: जान लीजिए ये साइड इफेक्ट्स
ऑफिस प्रोजेक्ट साथ में करते हुए उन्हें घंटों एक दूसरे के कान्टैक्ट में रहना पड़ जाता है I ऐसे में साथ में कार्य कर रहे कर्मचारी के साथ आकर्षण और भावनात्मक लगाव होना स्वाभाविक है I
Office Romance Side Effects: रोमांस करना या प्यार में पड़ना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन अगर आपका रोमांस अपने ऑफिस के कलीग के साथ चल रहा है, तो ये आपके लिए मुसीबत भी खड़ी कर सकता हैI हालांकि, ऑफिस में अफेयर के फायदे और नुकसान दोनों ही होते हैं I
आजकल प्रतिस्पर्धा इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि कर्मचारियों को कई घंटे ऑफिस में ही गुजारना पड़ जाता हैI वे साथ में लंच करते है, साथ में चाय की चुस्कियां लेते हुए बातचीत करते हैं। साथ रहते हुए कलीग अपना दुख सुख भी बांटने लग जाते हैंI ऑफिस प्रोजेक्ट साथ में करते हुए उन्हें घंटों एक दूसरे के संपर्क में रहना पड़ जाता हैI ऐसे में साथ में काम कर रहे कर्मचारी के साथ आकर्षण और भावनात्मक लगाव होना स्वाभाविक हैI अगर आप सिंगल है, तो कोई बात नहीं। ऑफिस अफेयर में हो सकता है कि आपको अपना लाइफ पार्टनर मिल जाएI लेकिन अगर आप शादीशुदा हैं या रिलेशन में हैं, तो ये सरासर गलत है। साथ ही आपके निजी जिंदगी के लिए खतरे की घंटी हैI ऑफिस के ऐसे रोमांस को बाहर आने में ज्यादा वक्त नहीं लगता और आपका रोमांस चर्चा का विषय बन जाता है, जो कभी-कभी जी का जंजाल बन जाता है I
इसलिए आपको ऑफिस में रोमांस के साइड इफेक्ट क्या है, ये जानना ज़रूरी है।
पूरे समय इन्सिक्योर रहेंगे

अगर आपका रोमांस ऑफिस के कलीग के साथ चल रहा है तो जाहिर है कि वो आपको अन्य कलीग के साथ घुलने मिलने नहीं देगा I क्यूंकि किसी को भी ये पसंद नहीं होता की उसका पार्टनर उससे ज्यादा किसी और से बात करें I ऑफिस में पार्टनर साथ रहने की वजह से हर वक्त आप दोनों की नजरें एक दूसरे पर रहती है जिससे पार्टनर की इंसेक्यूरिटी की वजह से आप ऑफिस की जरूरी बातों को भी दूसरे कलीग के साथ नहीं कर पाएंगे I पार्टनर के साथ आप ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेन्ड करना चाहेंगेI ज्यादा से ज्यादा छुट्टी लेना चाहेंगे जिससे आपके वर्क परफ़ोर्मेंस में गिरावट आएगी, जिसकी वजह से आपको बॉस और सीनियर से डांट पड़ेगी I
शादीशुदा जिंदगी पर असर

सिंगल रहने पर ऑफिस रोमांस उतना प्रभावित नहीं करता जितना की शादीशुदा होने पर I किसी रिलेशन में रहकर धोखा देना गलत बात है I शादीशुदा होने पर अगर आप कलीग के साथ रोमांस कर रहे है, तो इसके बुरे नतीजे आपको भुगतने पड़ सकते हैंI आप अपनी फैमिली को ध्यान नहीं दे पाएंगे जिससे आपके घर और बच्चों का माहोल बिगड़ेगाI आपका आपकी पत्नी के साथ अलगाव की नौबत तो तय ही है I जिससे आपकी छवि ऑफिस और समाज दोनों ही जगह खराब बनेगी I
सबकी नज़र आप दोनों पर
अगर आप दोनों कपल के रूप में फेमस हो गए, तो हर किसी की नज़र आप दोनों की गतिविधियों पर होगी और उन्हें गॉसिप करने के लिए अच्छा मसाला मिल जाएगा। आपके सामने तो कोई कुछ नहीं कहेगा लेकिन हर बार आप दोनों से जुड़ी बातें इधर-उधर होने की पूरी गुंजाइश रहेगी।
इसलिए ऑफिस एक वर्क प्लेस है जहाँ सहकर्मियों के बीच हेल्दी रिलेशन होना जरूरी होता है I ऑफिस अफेयर कंपनी की प्रोडक्टिविटी पर भी असर करता हैI साथ ही साथ ये यौन उत्पीड़न के मामले को बढ़ावा दे सकता है, जिससे कंपनी की इमेज भी प्रभावित होती है I इसलिए वर्क लाइफ और निजी जिंदगी में बैलन्स होना चाहिए, जिससे आपकी जिंदगी प्रभावित ना हो I