भूल से भी बॉस से ना कहें ये बातें

बॉस के साथ कई बार फ्रेंडली नेचर नुकसानदायक होता हैI बॉस को आपकी हर कमजोरी के बारे में पता चल जाने पर वो सकता है कि वो आपका फायदा उठाने लगें , इसलिए बॉस से हर बात शेयर करने से बचेंI

Office Manners: कुछ लोगों का व्यक्तित्व ऐसा होता है कि वे हर किसी के साथ बहुत जल्दी फ्रेंडली हो जाते हैंI उन्हें किसी से भी दोस्ती करने में 5 मिनट का भी समय नहीं लगताI उन्हें ऐसा लगता है कि वे जैसे अपने दोस्तों के साथ रहते हैं, वैसे ही ऑफिस में कलीग हो या बॉस सबके साथ उसी तरह से रह सकते हैंI इसी वजह से वे सबके सामने कोई भी बात चर्चा करना शुरू कर देते हैंI छोटी-छोटी बात भी अपने बॉस को बताते हैं, लेकिन बॉस के साथ कई बार फ्रेंडली नेचर नुकसानदायक होता हैI बॉस को आपकी हर कमजोरी के बारे में पता चल जाने पर वो सकता है कि वो आपका फायदा उठाने लगें। इसलिए बॉस से हर बात शेयर करने से बचें और इन बातों का खास तौर पर ध्यान रखेंI

अपनी पर्सनल बातें ना करें शेयर

अपने बॉस से कभी भी अपनी पर्सनल बातें शेयर ना करेंI बॉस को कभी ना बताएं कि आप अपनी पर्सनल लाइफ में किस बात से परेशान हैं, या आप किसे डेट कर रहे हैंI साथ ही ये भी बताने से बचें कि जब आप ऑफिस से लेट जाते हैं तो आपके और आपके पार्टनर के बीच इस बात को लेकर अक्सर लड़ाई होती हैI बॉस के साथ हमेशा प्रोफेशनल रिश्ता ही रखेंI

नई जॉब ढूँढने की जानकारी देने से बचें

आप अगर किसी कंपनी में काम कर रहे हैं और आपको वहां का काम पसंद नहीं आ रहा है या आप अपने पर्सनल ग्रोथ के लिए नई जॉब ढूँढ रहे हैं तो ये बात अपने बॉस को कभी ना बताएंI जब आपको जॉब मिल जाए और आप ये तय कर लें कि अब आप रिजाइन करने वाले हैं तभी आप अपने बॉस को बताएंI अगर आप बिना जॉब खोजे ही पहले ही बताएँगे कि आप जॉब खोज रहे हैं तो हो सकता है आपकी ये जॉब भी आपके हाथ से चली जाएI

अपने पार्टनर की कमाई के बारे में

हमेशा ऑफिस और अपनी पर्सनल लाइफ को अलग रखें, कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ऑफिस में ज्यादा बात ना करेंI अक्सर कुछ लोग ऐसी गलती कर देते हैं कि अपने ऑफिस में अपने पार्टनर की सैलरी सबको बताते रखते हैं कि मेरे पति/पत्नी को इतनी सैलरी मिलती हैI उनको हमसे भी कम काम करना पड़ता है, प्लस उन्हें साल में बोनस भी मिलता हैI अगर आप ऐसा करते हैं तो इसका आप पर ही नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ता हैI किसी भी बॉस को ये सुनना अच्छा नहीं लगेगा कि कोई उसकी कंपनी में उसी की बुराई सबके सामने करे, इसलिए ऐसा करने से बचेंI

ऑफिस कलीग की बुराई ना करें

आपका कोई भी कलीग आपको कितना भी नापसंद क्यों ना हो, आप उसकी बुराई बॉस से करने से बचेंI अगर आप हमेशा कलीग की बुराई ही करेंगे तो बॉस को ये ही लगेगा कि आप किसी के साथ एडजस्ट करना ही नहीं चाहते हैं, बस हर किसी में कमी निकालने रहते हैंI कुछ समय के बाद ऐसा होगा कि बॉस आपको ही नापसंद करने लगेंगेI

बिना सोचे-समझे किसी आइडिया की बुराई ना करें

कभी भी ऑफिस में कोई आइडिया शेयर करे तो बॉस के सामने उनके आइडिया की बुराई ना करें, भले ही आइडिया कैसा भी हो पहले ध्यान से सुनें और जब कोई आपकी राय मांगे तब ही अपना सही सुझाव देंI