ऑफिस पॉलिटिक्स में नहीं होना टारगेट तो खुद में करें ये 4 छोटे और महत्वपूर्ण बदलाव: Ways to Avoid Office Politics
Ways to Avoid Office Politics

Ways to Avoid Office Politics: रोजाना ऑफिस जाना और दिन का एक लम्बा समय काम करते हुए व्यतीत करना लगभग हर किसी की जिंदगी का हिस्सा है। ऑफिस में बॉस और एम्प्लॉय के अलावा दोस्ती के रिश्ते होते हैं जो वहां के माहौल को बेहतर रखते हैं। बावजूद शायद ही कोई ऐसा ऑफिस होगा जहां पॉलिटिक्स न होती है। जहां एक तरफ ऑफिस में सकारात्मक माहौल होता है तो नकारात्मक माहौल का होना भी लाजमी है। अक्सर हम अपने आस-पास ऑफिस में होने वाली राजनीति के बारे में सुनते हैं या बात करते हैं। या खुद इसका शिकार होते हैं। लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि कभी न कही आपकी खुद की कुछ आदतें आपको ऑफिस पॉलिटिक्स का शिकार बनाती हैं। इसलिए अगर आप ऑफिस पॉलिटिक्स से बचना चाहते हैं तो दूसरों से पहले खुद में ये बदलाव जरूर करें।

Also read: ऑफिस में दोस्ती निभाने में होती है परेशानी, जानें कैसे निभाएं दोस्ती: Office Friendship

सकारात्मकता अपनाएं

Ways to Avoid Office Politics
embrace positivity

सबसे पहले बात आती है आपके सकारात्मक व्यवहार और सोच की। आप ऑफिस में अपना व्यवहार सकारात्मक बनाएं रखें। ऐसा करने से यदि आप कभी गलती से ऑफिस की राजनीति में फंस भी गए हैं तो आपका यही रवैया आपके काम आएगा। क्योंकि जो लोग आपके बारे में गलत सोचने लगे हैं तो वो निर्णय से पहले ही आपको गलत साबित करने पर लग जायेंगे। ऐसे में अगर किसी ने आपके बारे में गलत सोचा भी है तो आपका सकारात्मक व्यवहार देखकर उसकी सोच में धीरे-धीरे परिवर्तन होने लगेगा।

बेवजह की बातें करने से बचें

ऑफिस एक ऐसी जगह होती हैं जहां वजह और बेवजह की बातें होना आम बात है। अक्सर आपने देखा होगा सभी ऑफिस एक ग्रुप ऐसा होता ही है जो बेवजह की बातों को हवा देते रहते हैं। भले ही उन बातों में सच्चाई न के बराबर हो, या सिर्फ एक अफवाह हो। आपको इस तरह के ग्रुप या उनकी बातों से कोसों दूर रहना है। ऐसे में अगर इस तरह की बातें आपके टीम हेड या बॉस तक जाती है तो उन लोगों के साथ आप भी इसका हिस्सा बन सकते हैं, जो आपके लिए सही नहीं है। भले ही इससे आपको ऑफिस की गॉसिप सुनने को नहीं मिलेंगी लेकिन आप एक अच्छे माहौल में काम कर पाएंगे।

दूसरों पर कमेंट पास न करें

ऑफिस में न सिर्फ लड़कियों बल्कि लड़कों की भी दूसरों पर कमेंट करने की गन्दी आदत होती है। भले ही आप अच्छा काम करते है लेकिन आपकी दूसरों पर कमेंट पास करने की आदत है तो आप ऑफिस पॉलिटिक्स में आसानी से फंस सकते हैं। अगर कोई सही काम नहीं कर रहा तो आप उसको समझाएं लेकिन तानेबाजी न करें क्योंकि आपका इस तरह का व्यवहार पूरा ऑफिस जान लेता है आपकी एक गलत छवि बन जाती है। इसलिए दूसरों के व्यवहार या कपड़ों पर कमेंट करने से बचें।

अपने काम से ही मतलब रखें

कुछ लोग होते हैं जो खुद के काम पर ध्यान नहीं देते लेकिन दूसरों के मामले में टांग जरूर अड़ाते हैं। अगर आपकी भी यही आदत है तो उसमें आज से ही बदलाव करें। आप अपने काम में इतना व्यस्त रहें कि आपको दूसरों के मामले में सोचने की जरुरत ही न पड़े। ऐसा करने से भले ही आपको ऑफिस के लोगों की कम जानकारी होगी लेकिन आप ऑफिस पॉलिटक्स का हिस्सा बनने से बच जायेंगे।