ऑफिस पॉलिटिक्स में नहीं होना टारगेट तो खुद में करें ये 4 छोटे और महत्वपूर्ण बदलाव: Ways to Avoid Office Politics
Ways to Avoid Office Politics

Overview:

मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि ऑफिस या वर्कप्लेस पर प्रोफेशनलिज्म के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इसलिए बहुत जरूरी है कि वर्क प्लेस पर आप अपनी सीमाएं तय करें।

Office Tips: आजकल हर किसी के ऑफिस टाइम दस से ग्यारह घंटे के होने लगे हैं। आधा दिन लोग अपने ऑफिस में ही बिता देते हैं। शायद यही कारण है कि कई बार लोग अपनी पर्सनल लाइफ ऑफिस के साथियों से डिस्कस करने लगते हैं। हालांकि हमारे बड़े इस आदत को हमेशा से ही गलत मानते हैं। अब मनोवैज्ञानिक भी इस बात को स्वीकारते हैं कि ऑफिस में अपनी जिंदगी को लेकर सारे राज नहीं खोलने चाहिए। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि ऑफिस या वर्कप्लेस पर प्रोफेशनलिज्म के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इसलिए बहुत जरूरी है कि वर्क प्लेस पर आप अपनी सीमाएं तय करें।

Office Tips-ज्यादा बातें बताने से आपके प्रतिद्वंदी इन्हें आपके खिलाफ काम में ले सकते हैं।
By revealing too many things, your rivals can use them against you.

विशेषज्ञों के अनुसार आपकी पर्सनल जानकारियां, रिश्तों के राज और हेल्थ इश्यूज आदि के बारे में ऑफिस में बताने से आपके इंप्रेशन और फ्यूचर दोनों पर असर पड़ सकता है। ज्यादा बातें बताने से आपके प्रतिद्वंदी इन्हें आपके खिलाफ काम में ले सकते हैं। वे आपके खिलाफ इन बातों को हथियार के रूप में काम में ले सकते हैं। 

पति का प्यार, बॉयफ्रेंड से तकरार, इन-लॉज की बातें आदि आपकी निजी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं। इनके बारे में आप कभी भी अपने किसी भी ऑफिस के साथी से कोई डिस्कशन ना करें। हो सकता है कि आपके साथी आपकी भावनाओं को लेकर गॉसिप करें और इन बातों के आधार पर आपको जज करने लगे।

कंपनी और बॉस को अपनी सेहत के बारे में बताना आपकी जिम्मेदारी है, क्योंकि इससे काम पर असर पड़ता है। लेकिन बीमारी की पूरी डिटेल आप ऑफिस में किसी से भी शेयर ना करें। क्योंकि हो सकता है कि आपकी सेहत के आधार पर ऑफिस में आपको काम दिया जाने लगे या आपको आगे काम करने का अवसर ही नहीं दी जाए। कई बार आपके साथी भी इसे आपके खिलाफ काम में ले सकते हैं।  

अक्सर लोग अपनी सैलरी, निवेश, इंक्रीमेंट आदि को लेकर अपने साथियों से चर्चा करते हैं। लेकिन ऑफिस में ऐसी चर्चा करना आपको भारी पड़ सकता है। कई बार आपके साथी आपसे जलन महसूस कर सकते हैं। या ये भी हो सकता है कि सैलरी इश्यूज को लेकर साथी आपकी इमेज आपके बॉस के सामने खराब कर दें।

हर कोई अपने करियर में आगे बढ़ना चाहता है। लेकिन आज के कॉम्पिटिशन के जमाने में आप अपने करियर गोल्स किसी से डिस्कस न करें। आपके फ्यूचर गोल और करियर गोल्स आपके साथियों को चुनौती लग सकते हैं। हो सकता है कि आपके साथी इन्हें लेकर ऑफिस में नेगेटिव इमेज बना दें।

वर्कप्लेस को लेकर हर किसी को कई परेशानियां होती हैं। लेकिन भूलकर भी इन्हें लेकर आप कभी भी हाइपर न हों। न ही ऐसी बातों को सबके सामने डिस्कस करें। ऐसा करने से आपके कंपनी से रिश्ते खराब हो सकते हैं। ये गलती आपके भविष्य के लिए भारी पड़ सकती है। ये बातें आपकी करियर ग्रोथ के लिए बाधा भी बन सकती हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...