Office Plants Vastu
Office Plants Vastu

Summary: ऑफिस में न लगाएं ये पौधे: वास्तु अनुसार जो रुकावट और नेगेटिविटी ला सकते हैं

ऑफिस में पॉजिटिव एनर्जी और सफलता के लिए कुछ पौधों से दूरी बनाना जरूरी है। वास्तु शास्त्र के अनुसार कैक्टस, सूखा बांस, बोन्साई, आर्टिफिशियल प्लांट्स और मुरझाए पौधे नकारात्मकता फैलाते हैं और तरक्की में बाधा बन सकते हैं।

Office Plants Vastu: ऑफिस एक ऐसी जगह है, जहां हम घर से भी ज्यादा टाइम तक अपना वक्त गुजारते देते हैं, इसलिए ऑफिस का माहौल सकारात्मक रहना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। ऑफिस में पॉजिटिविटी के लिए बहुत सारे लोग अपने डेस्क या केबिन में पौधे लगाते हैं, जो न सिर्फ सुंदर दिखते हैं बल्कि एक अच्छी वाइब भी देते हैं, लेकिन कई बार लोगों को नहीं पता होता है कि ऑफिस में किस तरह के पौधे रखना चाहिए और किस तरह के पौधों से दूरी बनानी चाहिए। ऐसे में वह ऐसे पौधे उठा कर ले आते हैं, जो पॉजिटिविटी के बजाय ऑफिस में नेगेटिविटी फैलाते हैं और आपकी तरक्की में भी रुकावट बनते हैं, तो चलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि आखिरकार हमें हमारे ऑफिस में किस तरह के पौधे बिल्कुल नहीं लगाने चाहिए।

Office Plants Vastu
Office Plant- cactus

कैक्टस पौधा कांटों से भरा होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इसे ऑफिस में रखना शुभ नहीं माना जाता। ऐसा कहा जाता है कि इसके कांटे नेगेटिविटी फैलाते हैं। इससे ऑफिस में तनाव बढ़ सकता है, काम में रुकावट आ सकती है और कलीग के बीच टकराव हो सकता है। यह आपकी तरक्की को धीमा कर सकता है।

ताजा बांस का पौधा सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। लेकिन अगर यह पौधा सूख जाए या टूट जाए, तो यह नेगेटिविटी का संकेत बन जाता है। ऑफिस में ऐसा पौधा रखने से आर्थिक नुकसान हो सकता है और प्रमोशन में रुकावट आ सकती है।

आजकल लोग सजावट के लिए नकली पौधे रखते हैं। ये दिखने में सुंदर लगते हैं, पर इनमें कोई शक्ति नहीं होती। वास्तु के अनुसार, ये पॉजिटिविटी को रोकते हैं और नकारात्मकता को बढ़ावा देते हैं। इससे ऑफिस में काम करने का एनर्जी कम हो सकता है और सफलता मिलने में अड़चन आ सकती है।

Bonsai plant
Bonsai plant

बोन्साई छोटे और सजे-धजे पौधे होते हैं जो देखने में अच्छे लगते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार, ये तरक्की में रुकावट का सिंबल होते हैं। ऑफिस में बोन्साई रखने से आपकी तरक्की थम सकती है और करियर में ग्रोथ के मौके कम हो सकते हैं।

Office Plant
Office Plant

ऐसे पौधे जिनकी पत्तियां बार-बार झड़ती रहती हैं, वे भी ऑफिस के लिए ठीक नहीं माने जाते। इन्हें अस्थिरता और नुकसान का प्रतीक माना जाता है। ऐसे पौधे ऑफिस में रखें तो काम में बार-बार रुकावट आ सकती है।

अगर कोई पौधा सूख गया हो या मुरझा गया हो, तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए। ऐसे पौधे नेगेटिविटी का केंद्र बन जाते हैं। ऑफिस में इनसे उदासी और सुस्ती का माहौल बन सकता है, जिससे काम पर असर पड़ता है।

ऑफिस के लिए बबूल जैसे कंटीले पौधे बिल्कुल भी अच्छे नहीं होते। कांटेदार पौधे झगड़े, रुकावटें और मनमुटाव को बढ़ाते हैं। इससे टीमवर्क और प्रोफेशनल रिश्तों पर असर पड़ सकता है। इसलिए ऑफिस में ऐसे पौधे बिल्कुल न लगाएं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...