Office Decoration Ideas: घर की तरह ही हम अपने ऑफिस को भी डेकोरेट करना काफी पसंद करते हैं। जब आपका ऑफिस सही तरह से डेकोरेट होता है तो इससे एक पॉजिटिविटी आती है। साथ ही, काम में भी आपका मन लगता है। यही कारण है कि जब हम अपना नया ऑफिस सेटअप करते हैं तो उसे बेहतर तरीके से डेकोरेट करना चाहते हैं।
ऑफिस में डेकोरेशन करते समय आपको एक बैलेंस बनाकर रखना होता है, जिससे वहां का माहौल शांति देने के साथ-साथ बेहतर काम करने के लिए आपको मोटिवेट भी करे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको नए ऑफिस को डेकोरेट करते समय ध्यान में रखना चाहिए-
ऑफिस के पर्पस को समझें

हर ऑफिस में अलग तरह का काम होता है और इसलिए हर ऑफिस को डेकोरेट करते समय उसके पर्पस को समझना बेहद जरूरी होता है। मसलन, आपका काम क्रिएटिव है तो ऑफिस डेकोरेशन में भी वह क्रिएटिविटी झलकनी चाहिए। इसी तरह, अगर आपकी एमएनसी कंपनी है तो ऐसे में आप अपने ऑफिस को ऐसे ही डेकोरेट करें, जिससे प्रोफेशनलिज्म झलके।
थीम करे सलेक्ट

ऑफिस को सजाने के अनगिनत आइडियाज हैं। लेकिन हर कंपनी के लिए एक ही थीम को सही नहीं माना जाता है। आप ब्लैक एंड व्हाइट कलर के अलावा कुछ सटल कलर को अपने ऑफिस डेकोरेशन के लिए चुन सकते हैं। हालांकि, थीम सलेक्ट करते समय सबसे अच्छा यह माना जाता है कि आप ऐसे थीम को चुनें, जो आपकी कंपनी की ब्रांडिंग करती हों या फिर उसके उद्देश्य को दर्शाता हो। आप अपनी थीम को बेहतर तरीके से विजुअलाइज करने के लिए वॉलपेपर्स या वॉल पेंटिंग्स आदि का सहारा भी ले सकते हैं।
नेचुरल लाइट पर करें फोकस

जिस तरह घर को डेकोरेट करते समय नेचुरल लाइटिंग को मैक्सिमाइज करने की सलाह दी जाती है, ठीक ऐसा ही ऑफिस डेकोरेशन के दौरान भी करना चाहिए। जब ऑफिस में नेचुरल लाइट आती है तो इससे लोगों का मूड बूस्ट होता है। जिससे पॉजिटिव व प्रोडक्टिव एनवायरनमेंट बनता है। इसलिए, कोशिश करें कि आप ऑफिस को सेटअप करते समय कांच की बड़ी खिड़कियों का इस्तेमाल करें। वर्कस्टेशन को खिड़की के पास सेटअप करें। ऐसा करने से ऑफिस में मैक्सिमम लाइट आती है। अगर ऑफिस में नेचुरल लाइट लिमिटेड है तो ऐसे में नेचुरल फील देने वाली आर्टिफिशियल लाइटिंग का सहारा भी लिया जा सकता है।
ग्रीनरी को करें शामिल

ऑफिस को डेकोरेट करते समय ग्रीनरी को शामिल करना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। इनडोर प्लांट्स ना केवल ऑफिस को अधिक खूबसूरत दिखाते हैं, बल्कि इससे आपको एक शांति का अहसास भी होता है। साथ ही साथ, इससे ऑफिस की एयर क्वालिटी भी काफी इंप्रूव होती है। हालांकि, जब आप ऑफिस डेकोरेशन के दौरान प्लांट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे पौधे चुनें, जिन्हें बहुत अधिक मेंटेनेंस की जरूरत ना हो।
ब्रांड से जुड़ी चीजों का करें इस्तेमाल

यह एक बेहद ही महत्वपूर्ण पहलू है। भले ही आपकी कंपनी नई है या फिर आप किसी प्रतिष्ठित ब्रांड को रिप्रेजेंट करते हैं। लेकिन ऑफिस को सजाते समय आपको ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए, जो आपके ब्रांड को रिप्रेजेंट करती हों। मसलन, आप वॉल पर अपने ब्रांड का नाम और उसका लोगों बेहतरीन तरीके से प्लेस करें। कैबिन के ग्लॉस डोर पर छोटे साइज में लोगो का इस्तेमाल करें। इस तरह की चीजें करने कर्मचारियों का मनोबल बढ़ सकता है और उनके भीतर गर्व की भावना पैदा हो सकती है।
स्टोरेज पर भी दें ध्यान

जब लोग अपने ऑफिस को सजाते हैं तो सिर्फ और सिर्फ डेकोरेशन पर ही उनका पूरा फोकस होता है। जबकि वास्तव में आपको स्टोरेज सॉल्यूशन पर भी फोकस करना चाहिए। अन्यथा बाद में जरूरी फाइलों से लेकर अन्य आइटम्स को रखने व मैनेज करने में परेशानी हो सकती है। जिससे पूरा ऑफिस फैला हुआ नजर आता है और ऐसे में लोग वहां पर काम भी नहीं करना चाहते हैं।
मोटिवेशन को बनाए डेकोरेशन का हिस्सा

किसी भी काम के लिए मोटिवेशन की जरूरत होती है और एक अच्छा लीडर वही होता है, जो अपने कर्मचारियों को हमेशा ही पॉजिटिव तरीके से मोटिवेट करे। ऐसे में आप डेकोरेशन करते समय भी इस बात को अपने जेहन में रखें। नए ऑफिस को सजाते समय आप कुछ मोटिवेशनल पोस्टर या मोटिवेशनल लाइन्स को दीवारों पर प्लेस कर सकते हैं। इस तरह के छोटे-छोटे कदम ना केवल आपके ऑफिस को एक अलग रूप देते हैं, बल्कि इससे ऑफिस वर्कर्स के मन में हमेशा ही एक पॉजिटिविटी बनी रहती है।
पर्सनलाइज्ड स्पेस पर करें फोकस

ऑफिस एक ऐसी जगह है, जहां पर लोग अपने दिन का एक लंबा समय बिताते हैं। ऐसे में वे अपनी फैमिली व प्रियजनों से दूर होते हैं और सिर्फ काम ही कर रहे होते हैं। ऐसे में बेहतर काम करने के लिए जरूरी होता है कि उन्हें ऑफिस में बोरियत महसूस ना हो। इसलिए नए ऑफिस को डेकोरेट करते समय पर्सनलाइज्ड वर्कस्टेशन तैयार करना अच्छा आइडिया हो सकता है। जहां पर कर्मचारी अपनी पसंदीदा तस्वीर, प्लांट या फिर कोई अन्य डेकोर आइटम रख सकें। जब लोगों को अपने काम की जगह पर एक पर्सनल टच मिलता है तो वे अधिक कंफर्टेबल तरीके से काम करते हैं। इतना ही नहीं, इससे वे अपने वर्कप्लेस से कनेक्टेड फील कर पाते हैं।
