same profession marriage
same profession marriage

Overview:

माना जाता है कि जब पति और पत्नी दोनों एक ही प्रोफेशन में होते हैं तो वे सामने वाले की स्थितियों को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं। इस सोच के जहां ढेर सारे फायदे हैं, वहीं कुछ नुकसान भी हैं।

Same Profession Marriage: आज के युवा एक ऐसा लाइफ पार्टनर चाहते हैं, जो उन्हें पूरी तरह से समझे। यही कारण है कि वह सेम प्रोफेशन के लाइफ पार्टनर चुनना पसंद करते हैं। माना जाता है कि जब पति और पत्नी दोनों एक ही प्रोफेशन में होते हैं तो वे सामने वाले की स्थितियों को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं। इस सोच के जहां ढेर सारे फायदे हैं, वहीं कुछ नुकसान भी हैं। कई बार सेम प्रोफेशन के पार्टनर अपने साथ कई चुनौतियां भी लेकर आते हैं। अगर आप भी अपना जीवनसाथी चुनने जा रहे हैं तो आपको इस जरूरी टॉपिक के विषय में जानकारी होना बहुत जरूरी है।

बेहतर होती है समझ

There are many benefits of having a partner from the same profession.
There are many benefits of having a partner from the same profession. Credit: Istock

सेम प्रोफेशन का पार्टनर होने के ढेर सारे फायदे हैं। सेम प्रोफेशन के पार्टनर एक दूसरे के वर्क प्रेशर को समझ सकते हैं। साथ ही वे चुनौतियां भी जानते हैं। ऐसे पार्टनर आपस में मिलकर एक दूसरे की मदद भी कर पाते हैं। आप अपनी परेशानियां बिना झिझक के उनके साथ शेयर कर सकते हैं। वे दोनों एक दूसरे के मार्गदर्शक बन सकते हैं। आपसी चर्चा और सहयोग से अपने काम को बेहतर बना सकते हैं।

नुकसान को नहीं करें नजरअंदाज

सेम प्रोफेशन में शादी करने के जितने फायदे हैं, उतने नुकसान भी हैं, जिन्हें आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। कई बार ऐसे कपल्स के बीच अलगाव की स्थिति भी पैदा हो जाती है। वे एक दूसरे से कॉम्पिटिशन महसूस करने लगते हैं। कई बार पार्टनर का प्रमोशन और परफॉर्मेंस देखकर वे इनसिक्योर होने लगते हैं। कई बार यही इनसिक्योरिटी जलन में बदल जाती है और आप घर व दफ्तर में असहज महसूस करने लगते हैं। इन सभी का असर पर्सनल लाइफ पर भी पड़ने लगता है।

कुछ उपाय दूर कर सकते हैं टकराव

सेम प्रोफेशन के कपल्स कुछ बातों को अपनाकर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को बैलेंस कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ कोशिशें जरूर करनी होंगी।

1. अलग रखें दोनों लाइफ

सबसे जरूरी है अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखना। दोनों में संतुलन बनाकर रखें। ऑफिस की बातें, चुनौतियां और परेशानियां घर न लाएं।

2. तुलना करने से बचें

हमेशा अपने पार्टनर को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानें। उससे तुलना करने से बचें। तुलना किसी भी रिश्ते की नींव को कमजोर कर देता है।

3. एक-दूसरे की सफलता को करें एंजॉय

आप इस बात को अपनाएं कि अब आप कलीग के साथ ही पार्टनर भी हैं। इसलिए एक दूसरे की सफलता को एंजॉय करना सीखें। उसे स्वीकार करें। इससे रिश्ता और मजबूत होगा।

4. टीमवर्क पर करें फोकस

आप एक लाइफ लॉन्ग पार्टनरशिप में हैं। इसलिए घर हो या दफ्तर दोनों ही जगह आप टीमवर्क करें। एक दूसरे को सपोर्ट करें, इससे आपको ज्यादा सफलता मिलेगी।

5. खुलकर करें दिल की बात

हर रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए बातचीत सबसे जरूरी होती है। आप आपस में खुलकर बातें करें। इससे आपकी गलतफहमियां दूर होंगी और समस्याओं का हल भी आसानी से निकल जाएगा।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...