Professional Fashion Designer: एक समय था, जब सिर्फ डॉक्टर और इंजीनियर को ही एक अच्छा प्रोफेशन माना जाता था, पर बदलते वक्त के साथ, ये नैरेटिव भी बदल चुका है। अगर आज आप अपने पैशन को ही प्रोफेशन बनाते हैं, तो आपकी पूछ भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। प्रोफेशन की लंबी लिस्ट में से आप कौनसा प्रोफेशन चुनते हैं, ये आपकी आगे की पूरी लाइफ डिसाइड करता है, ऐसे में अपने प्रोफेशन को सोच समझ कर चुनना चाहिए। आज हर कोई नए और यूनिक करियर ऑप्शंस को तलाशता है, ऐसे में अगर आप में सिलाई और कढ़ाई के स्किल्स हैं, तो आपके लिए प्रोफेशनल फैशन डिजाइनर बनना एक बेहद अच्छा ऑप्शन है। आइए जानते हैं कि अगर आपका इंटरेस्ट सिलाई और कढ़ाई में है, तो कैसे आप अपने पैशन को ही एक बेहतर और कमाऊ प्रोफेशन में बदल सकते हैं। पर उससे पहले जानते हैं कि क्या है फैशन डिजाइनिंग।
फैशन डिजाइनिंग

आज की तारीख में दुनिया के सबसे बेहतरीन प्रोफेशन में शुमार फैशन डिजाइनिंग दरअसल एक ऐसा प्रोफेशन है, जिसमे आप बतौर डिजाइनर नए नए तरह के कपड़े डिजाइन करते हैं। बतौर फैशन डिजाइनर आप नए नए तरह के बेहद अट्रैक्टिव ड्रेसेज डिजाइन कर सकते हैं। मार्केट में नए नए तरह के ड्रेसेज की डिमांड हमेशा बनी रहती है, ऐसे में बढ़ती डिमांड के साथ चलकर कुछ नए आइडियाज को लाना ही एक फैशन डिजाइनर का काम होता है। इस प्रोफेशन के माध्यम से आप रेगुलर तथा फ्रीलांसिंग दोनो ही कर सकते हैं, साथ ही बता दें पेमेंट्स और कमाई के पर्सपेक्टिव से भी ये काफी स्ट्रॉन्ग प्रोफेशन है।
ये हैं कोर्स

अगर आप फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो जाने लें आप कक्षा बारहवीं के बाद फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन, सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कर सकते हैं। साथ ही बता दें इसके अलावा फैशन डिजाइनिंग में मास्टर्स और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के भी ऑप्शन अवेलेबल हैं। फैशन डिजाइनिंग के सभी गुर सीखने के लिए आपको इनमे से कोई कोर्स करना होगा, जिससे आप अपने स्किल सेट को मजबूत कर अपनी क्रिएटिजिटी का बेहतरीन इस्तेमाल कर पाएं।
ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद फैशन डिजाइनिंग में आने वाली आपकी करियर ऑपर्च्युनिटी काफी हद तक बढ़ सकती है। अच्छे कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग में अपनी डिग्री करने के बाद एक तरफ जहां आपको मिलने वाले पेमेंट्स में बढ़ोत्तरी होगी वहीं आपके स्किल भी काफी शार्प हो जायेंगे।
यह भी देखे-इंडिगो प्रिंट के साथ अपनी वॉर्डरोब को करें अपडेट, गर्मियों में दिखेंगी स्टाइलिश
ये हैं बेहतर कॉलेज

अगर आप फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो इन टॉप फाइव कॉलेज से आप अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। फैशन की दुनिया में खलबली मचाने वाले टॉप टेन कॉलेज, जिनसे पढ़ाई कर आप फैशन डिजाइनिंग के सारे गुर सीख सकते हैं, उनकी लिस्ट इस प्रकार है।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली का नाम शुमार है। दरअसल दिल्ली में स्थित इस इंस्टिट्यूट की स्थापना वर्ष 1986 में की गई थी। निफ्ट में एडमिशन लेकर आप बेहतरीन तरीके से अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर सकते हैं।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर, नोएडा में स्थित एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी है। साल 2006 में स्थापित यह इंस्टिट्यूट फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई के लिए भारत के प्रतिष्ठित स्कूलों शीर्ष पर है।
अगर आप फैशन डिजाइन में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शुमार गुजरात के आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।
फैशन डिजाइनिंग के बेहतरीन कॉलेज की लिस्ट में चौथे नंबर पर सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट आफ फैशन डिजाइन है। इस इंस्टिट्यूट की स्थापना साल 2002 में पुणे में हुई थी।
आप साल 1961 में स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, गुजरात में भी एडमिशन ले सकते हैं।