इंडिगो प्रिंट के साथ अपनी वॉर्डरोब को करें अपडेट, गर्मियों में दिखेंगी स्टाइलिश: Indigo Dress
Indigo Dress Design


Indigo Dress: भारतीय परिधानों की बात की जाए तो यहां का हर पहनावा खास और बेहद ही अलग है। राजस्थान अपने किलों के अलावा बंधेज, लहरिया,सांगानेरी और इंडिगों प्रिंट के लिए मशहूर है। इन सभी प्रिंट्स में इंडिगों प्रिन्ट की अपनी अलग ही पहचान है। नाम से समझ आता है कि यह ब्लू कलर का खास प्रिंट होता है और इस पर बूटियां, ज्योमैट्रिकल पैटर्न या स्ट्राइप्स होती हैं। राजस्थान के अकोला और बगरू से आने वाले इंडिगो ने फैशन वर्ल्ड में बीते कुछ सालों में अपनी एक खास जगह बनाई है।

दुनिया भर में इंडिगो प्रिंट्स को पसंद किया जा रहा है। सबसे पुराने नेचुरल कलर्स में से एक होने के नाते इसकी अपनी एक खास पहचान है। वैसे तो इसके बहुत डुप्लीकेट मिलेंगे। लेकिन ओरिजनल इंडिगो को आप इसकी खुशबू से पहचान सकते हैं। इंडिगो बेसिकली गर्मी में पहना जाना वाला एक स्टाइलिश प्रिंट है। इसे ब्लू गोल्ड भी कहा जाता है। यह शिफॉन, कॉटन और चंदेरी में मिलता है।

वेस्टर्न या एथनिक, हर तरह के कपड़े में इंडिगो प्रिंट की मांग हो रही है। इंडिगो प्रिंट को दाबू प्रिंट भी कहा जाता है। बॉलीवपुड एक्ट्रेस आजकल इसे बहुत पहन रही हैं। शिल्पा शेट्‌टी हो या करीना कपूर, इन एक्ट्रेस को कई बार इंडिगो पहने हुए स्पॉर्ट किया गया है। वैसे भी इंडिगो इज द न्यू ब्लैक है। यह ऐसा रंग है जो हर स्किन टोन पर फबता है। इस आर्टीकल में हम जानेंगे कि आप इसे पहनकर अपने वॉर्डरोब को स्टाइलिश और एथनिक कर सकते हैं। आप कुर्ते से लेकर टॉप, पलाजो, दुपट्टे, मैक्सी ड्रेसेज में इस प्रिंट्स ट्राई करें। यह आपको काफी स्टाइलिश लुक देगा।

Indigo Dress: इंडिगो ब्लॉक प्रिंटेड दुपट्टा

Indigo Dress
Indigo Dress Design

आप इंडिगो को दुपट्टे के तौर पर स्टाइल कर सकते हैं। यह आपके सिंपल से आउटफिट में एक नई जान डाल देगा। अगर आपको इंडो वेस्टन लुक पसंद है तो जींस कुर्ती के साथ पेयरअप कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको टिपिकल देसी लुक चाहिए तो अनारकली कुर्ता और प्रिंटेड पैंट के साथ पेयरअप करें। फुटवियर्स में आप जयपुरी जूतियां पहन सकती हैं। इंडिगो दुपट्‌टे के साथ आपको मैचिंग की जरुरत नहीं होती। यह लगभग हर कलर के साथ खूबसूरत नजर आता है।

स्पैगटी ब्लाउज़ के साथ डीवा लुक

अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है लेकिन कुछ इंडियन भी पहनना चाहती हैं तो आप स्पैगेटी ब्लाउज के साथ इंडिगो साड़ी को पहन सकती हैं। यह आपके डीवा लुक को बरकरार रखने के लिए काफी है। आप इस साड़ी को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए ऑफ शोल्डर ब्लाउज और लॉन्ग जैकेट के साथ पेअरअप करें। हां, अगर आप इसके साथ फॉर्मल या कॉरपोरेट लुक चाहती हैं तो ब्लैक ब्लाउज या टीशर्ट के साथ इसे पहनें। आपकी फॉर्मूल मीटिंग में भी यह साड़ी आपके लुक और पर्सनेलिटी को अच्छा दिखाने में मदद करेगी। इस साड़ी के साथ सिल्वर या ऑक्साइज्ड जूलरी अच्छी लगेगी।

इंडिगो ही इंडिगो

Indigo Dress Tips
Indigo Casual Dress

एक कैजुअल आउटिंग के लिए अगर कुछ हटकर देखना चाहती हैं तो इंडिगो श्रग आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसे आप शॉर्ट डेनिम के साथ भी कैरी कर सकते हैं। इंडिगो श्रग आपके सिंपल से लुक को स्टाइलिश और एथनिक बनाने के लिए काफी है। आप इसे क्रॉप टॉप या मैक्सी ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं। इसके अलावा आप ईजी लुक के लिए श्रग के अलावा बड़े साइज के शर्ट भी देख सकती हैं।

वाइट के साथ इंडिगो

वैसे तो इंडिगो की खास बात है कि यह हर तरह के रंग के साथ अच्छा लगता है लेकिन अगर आप वाइट के साथ पहनते हैं तो यह खिलकर आता है। आप वाइट कुर्ते के साथ इंडिगो पैंट और स्कॉर्फ या दुपट्‌टा कैरी करें। यह लुक जितना सिंपल है उतना ही स्टाइलिश भी। आप वाइट चिकनकारी के कुर्ते के साथ इसे पहनें। अगर वेस्टन पहनने का मन है तो वाइट शर्ट के साथ आप इसे पहन सकती हैं। अपने समर्स लुक को कंपलीट करने के लिए बालों का सिंपल जूड़ा और माथे पर स्टाइलिश बिंदी लगाएं।

एक्सेसरीज में भी इंडिगो

indigo accessories
Earrings

अगर आप एक ट्रू इंडिगो लवर हैं तो इसके एक्सेसरीज को भी ट्राई करें। क्लच से लेकर डायरीज यहां तक कि जूतियों में भी अब इंडिगो डिजाइन शामिल हो चुके हैं। आप इंडिगो को अपना एक सिग्नेचार स्टाइल भी बना सकती हैं। इंडिगो की सबसे खास बात है कि आपको इसके साथ बहुत कुछ अलग से करने की जरुरत नहीं होती। यह आपके लुक को सिंपल, सोबर और एलिगेंट बनाए रखने के लिए काफी है।

क्या है इंडिगो

इंडिगों के बारे में जब इतनी बात हो गई है तो चलिए इस प्रिंट के बारे में भी आपको बता देते हैं। इंडिगो एक ऑर्गेनिक कलर है जो कि इंडिगोफेरा टिंकटोरिया नाम के प्लांट से निकाला जाता है। इसका इस्तेमाल ब्लॉक प्रिंटिंग, फैब्रिक और यार्न को डाई करने के लिए होता है। यह आंखों को सुकून देने वाला ईकोफ्रेंडली प्रिंट है। भारतीय फैशन में इंडिगो को एवरग्रीन माना गया है।