कॉटन साड़ी पर ट्राई करें ये 10 ब्लाउज़ डिज़ाइन: Cotton Saree Blouse Designs
Cotton Saree Blouse Designs

कॉटन ब्लाउज़ के खूबसूरत डिज़ाइन

कॉटन की साड़ी के साथ कई तरह के डिजाइनर ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। इससे लुक परफेक्ट नजर आएगा। आइए जानते हैं कुछ खास डिज़ाइन वाले ब्लाउज़।

Cotton Saree Blouse Designs: लोगों की पहली पसंद कॉटन के कपड़ों की होती है। मार्केट में आपको कई तरह के कॉटन के कपड़े आसानी से मिल जाएंगे। इसमें स्कर्ट से लेकर टॉप की कई तरह की वैरायटीज़ होती हैं। आप इस साड़ी पहनती हैं, तो सीज़न में आपके लिए कई तरह के कॉटन ब्लाउज़ के डिज़ाइन मिल सकते हैं। ये ब्लाउज़ के डिज़ाइन आपके कॉटन की साड़ी के लुक को और अधिक बेहतर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ खूबसूरत ब्लाउज़ के डिज़ाइन, जो आपके कॉटन की साड़ी को दे सकता है परफेक्ट लुक।

कॉटन स्लीवलेस ब्लाउज़

Cotton Saree Blouse Designs
Cotton Sleeveless Blouse

कई लोग कॉटन की साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज़ पहनना पसंद करते हैं। आप भी थोड़ा डिफरेंट ब्लाउज़ का लुक चाहते हैं, तो इस तरह के डिज़ाइन को कलेक्शन में शामिल कर सकते हैं। कॉटन की साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज़ के डिज़ाइन का लुक काफी खास नजर आता है।

पफ़ स्लीव ब्लॉक प्रिंटेड ब्लाउज़

पफ स्लीव्स के साथ बेज और रस्ट कलर ब्लॉक प्रिंटेड ब्लाउज़ आपके कॉटन साड़ी के लुक को परफेक्ट बना सकते हैं। इस तरह के ब्राउज कॉटन की प्लेन या फिर प्रिंटेड साड़ी पर काफी ज्यादा मैच करते हैं। कॉटन की साड़ी के साथ थोड़ा-सा स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो पफ़ स्लीव्स के ब्लाउज़ को अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। 

Puff Block Printed Blouse
Puff Block Printed Blouse

मल्टीकलर शिबोरी डाइड बोट नेक ब्लाउज़

कॉटन की साड़ी के साथ मल्टीकलर के ब्लाउज़ भी काफी ज्यादा मैच करते हैं। खासतौर पर अगर आप किसी फंक्शन या फिर पार्टीज़ में जा रही हैं, तो इस तरह के ब्लाउज़ को कॉटन की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक काफी अच्छा नजर आएगा। 

Boat Neck Blouse
Boat Neck Blouse

कॉटन की वी नेक ब्लाउज़

कॉटन की साड़ी के साथ वी नेक वाली ब्लाउज़ के डिज़ाइन भी काफी अच्छे लग सकते हैं। खासतौर पर अगर आपको वी नेक काफी ज्यादा पसंद है, तो आप इस तरह के डिज़ाइन के ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। यह आपके लुक को परफेक्ट करता है।

Cotton V Neck Blouse
Cotton V Neck Blouse

इंडिगो कॉटन ब्लाउज़

कई लोगों को इंडिगो कलर काफी ज्यादा पसंद होता है। ऐसे में आप अपनी कॉटन की साड़ी के साथ इंडिगो कॉटन ब्लाउज़ को भी कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक परफेक्ट नजर आएगा। खासतौर पर अगर आपके पास कोई प्लेन व्हाइट या फिर ऑफ व्हाइट की कॉटन साड़ी है, तो आप इस तरह के डिज़ाइन के ब्लाउज़ को कैरी कर सकती हैं।

Indigo cotton blouse
Indigo cotton blouse

फ्रिल कॉलर ब्लाउज़

गर्मियों में फ्रिज कॉलर के ड्रेस का ट्रेंड भी काफी ज्यादा चलता है। ऐसे में आप अपने ब्लाउज़ पर भी इस तरह के नेक वाले डिज़ाइन को बनवा सकते हैं। साथ ही अगर आप फ्रिज कॉटन के साथ स्लीवलेस ब्लाउज बनवाती हैं, तो आपके लुक काफी हटकर नज़र आ सकता है। साथ ही इससे तरह की मैचिंग से आप काफी ज्यादा स्टाइलिश भी नजर आएंगी। 

Frill Collar Blouse
Frill Collar Blouse

नोट ब्लाउज़ डिज़ाइन

कॉटन की साड़ी के साथ इस तरह के डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ भी काफी ज्यादा परफेक्ट लुक दे सकते हैं। अगर आप थोड़ा स्टाइलिश और अलग नजर आना चाहती हैं, तो आप अपने टेलर से नोट डिजाइन वाले ब्लाउज़ बनवाएं। साथ ही इन ब्लाउज़ को कॉटन की साड़ी के साथ कैरी करें। इससे आपका लुक काफी अच्छा नजर आएगा।

Knot Blouse Design
Knot Blouse Design

फ्लोरल प्रिंटेड कोटा ब्लाउज़

कॉटन की साड़ी के साथ आप डिज़ाइनर लुक पाने के लिए फ्लोरल प्रिंटेड कोटा डिज़ाइन के ब्लाउज़ को कैरी कर सकती हैं। खासतौर पर आप इसके बैक साइड पर टैसल डिटेलिंग कराएं। वहीं, साड़ी की मैचिंग के साथ कुछ लटकने वाली कॉटन के बॉल्स लगवाएं। इसके अलावा आप डीप नेक भी बनवा सकती हैं। इससे आपका लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा। 

Floral Printed Kota Blouse
Floral Printed Kota Blouse

ब्लैक एंड व्हाइट ब्लाउज़

कई लोगों की पहली पसंद व्हाइट और ब्लैक होती है। चाहे सीज़न कैसी भी हो, ऐसे लोग ब्लैक एंड व्हाइड रंग के ड्रेस को प्रेफर करते हैं। अगर आप भी ऐसे लोगों में है, जो अपनी किसी भी रंग की कॉटन की साड़ी के साथ ब्लैक एंड व्हाइट इकत ब्लाउज़ को कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज़ की खास बात यह होती है कि यह लगभग हर एक तरह की साड़ी पर मैच कर जाती है। साथ ही इससे लुक भी काफी डिफरेंट नजर आता है।

Black & White Blouse
Black & White Blouse

कॉलर वाले ब्लाउज

कॉटन की प्लेन साड़ी के साथ कॉलर वाले ब्लाउज़ को भी कैरी कर सकती हैं। कॉलर वाले ब्लाउज़ के डिज़ाइन की खास बात यह होती है कि इसका ट्रेंड कभी भी खत्म नहीं होता है। साथ ही यह सभी तरह की साड़ी के साथ मैच कर जाती है। इस तरह के डिज़ाइन काफी स्लाइलिश और ट्रेंडी लगते हैं। कॉटन की साड़ी के साथ आप प्लेन या फिर कंट्रास्ट में कॉलर डिज़ाइन के ब्लाउज़ सिलवा सकती हैं या फिर मार्केट से इसे खरीद सकती हैं। 

blouse designs
Collar Blouse

कॉटन की साड़ी के साथ आप इस तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं।

Leave a comment