कॉटन ब्लाउज़ के खूबसूरत डिज़ाइन
कॉटन की साड़ी के साथ कई तरह के डिजाइनर ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। इससे लुक परफेक्ट नजर आएगा। आइए जानते हैं कुछ खास डिज़ाइन वाले ब्लाउज़।
Cotton Saree Blouse Designs: लोगों की पहली पसंद कॉटन के कपड़ों की होती है। मार्केट में आपको कई तरह के कॉटन के कपड़े आसानी से मिल जाएंगे। इसमें स्कर्ट से लेकर टॉप की कई तरह की वैरायटीज़ होती हैं। आप इस साड़ी पहनती हैं, तो सीज़न में आपके लिए कई तरह के कॉटन ब्लाउज़ के डिज़ाइन मिल सकते हैं। ये ब्लाउज़ के डिज़ाइन आपके कॉटन की साड़ी के लुक को और अधिक बेहतर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ खूबसूरत ब्लाउज़ के डिज़ाइन, जो आपके कॉटन की साड़ी को दे सकता है परफेक्ट लुक।
कॉटन स्लीवलेस ब्लाउज़

कई लोग कॉटन की साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज़ पहनना पसंद करते हैं। आप भी थोड़ा डिफरेंट ब्लाउज़ का लुक चाहते हैं, तो इस तरह के डिज़ाइन को कलेक्शन में शामिल कर सकते हैं। कॉटन की साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज़ के डिज़ाइन का लुक काफी खास नजर आता है।
पफ़ स्लीव ब्लॉक प्रिंटेड ब्लाउज़
पफ स्लीव्स के साथ बेज और रस्ट कलर ब्लॉक प्रिंटेड ब्लाउज़ आपके कॉटन साड़ी के लुक को परफेक्ट बना सकते हैं। इस तरह के ब्राउज कॉटन की प्लेन या फिर प्रिंटेड साड़ी पर काफी ज्यादा मैच करते हैं। कॉटन की साड़ी के साथ थोड़ा-सा स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो पफ़ स्लीव्स के ब्लाउज़ को अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।

मल्टीकलर शिबोरी डाइड बोट नेक ब्लाउज़
कॉटन की साड़ी के साथ मल्टीकलर के ब्लाउज़ भी काफी ज्यादा मैच करते हैं। खासतौर पर अगर आप किसी फंक्शन या फिर पार्टीज़ में जा रही हैं, तो इस तरह के ब्लाउज़ को कॉटन की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक काफी अच्छा नजर आएगा।

कॉटन की वी नेक ब्लाउज़
कॉटन की साड़ी के साथ वी नेक वाली ब्लाउज़ के डिज़ाइन भी काफी अच्छे लग सकते हैं। खासतौर पर अगर आपको वी नेक काफी ज्यादा पसंद है, तो आप इस तरह के डिज़ाइन के ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। यह आपके लुक को परफेक्ट करता है।

इंडिगो कॉटन ब्लाउज़
कई लोगों को इंडिगो कलर काफी ज्यादा पसंद होता है। ऐसे में आप अपनी कॉटन की साड़ी के साथ इंडिगो कॉटन ब्लाउज़ को भी कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक परफेक्ट नजर आएगा। खासतौर पर अगर आपके पास कोई प्लेन व्हाइट या फिर ऑफ व्हाइट की कॉटन साड़ी है, तो आप इस तरह के डिज़ाइन के ब्लाउज़ को कैरी कर सकती हैं।

फ्रिल कॉलर ब्लाउज़
गर्मियों में फ्रिज कॉलर के ड्रेस का ट्रेंड भी काफी ज्यादा चलता है। ऐसे में आप अपने ब्लाउज़ पर भी इस तरह के नेक वाले डिज़ाइन को बनवा सकते हैं। साथ ही अगर आप फ्रिज कॉटन के साथ स्लीवलेस ब्लाउज बनवाती हैं, तो आपके लुक काफी हटकर नज़र आ सकता है। साथ ही इससे तरह की मैचिंग से आप काफी ज्यादा स्टाइलिश भी नजर आएंगी।

नोट ब्लाउज़ डिज़ाइन
कॉटन की साड़ी के साथ इस तरह के डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ भी काफी ज्यादा परफेक्ट लुक दे सकते हैं। अगर आप थोड़ा स्टाइलिश और अलग नजर आना चाहती हैं, तो आप अपने टेलर से नोट डिजाइन वाले ब्लाउज़ बनवाएं। साथ ही इन ब्लाउज़ को कॉटन की साड़ी के साथ कैरी करें। इससे आपका लुक काफी अच्छा नजर आएगा।

फ्लोरल प्रिंटेड कोटा ब्लाउज़
कॉटन की साड़ी के साथ आप डिज़ाइनर लुक पाने के लिए फ्लोरल प्रिंटेड कोटा डिज़ाइन के ब्लाउज़ को कैरी कर सकती हैं। खासतौर पर आप इसके बैक साइड पर टैसल डिटेलिंग कराएं। वहीं, साड़ी की मैचिंग के साथ कुछ लटकने वाली कॉटन के बॉल्स लगवाएं। इसके अलावा आप डीप नेक भी बनवा सकती हैं। इससे आपका लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा।

ब्लैक एंड व्हाइट ब्लाउज़
कई लोगों की पहली पसंद व्हाइट और ब्लैक होती है। चाहे सीज़न कैसी भी हो, ऐसे लोग ब्लैक एंड व्हाइड रंग के ड्रेस को प्रेफर करते हैं। अगर आप भी ऐसे लोगों में है, जो अपनी किसी भी रंग की कॉटन की साड़ी के साथ ब्लैक एंड व्हाइट इकत ब्लाउज़ को कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज़ की खास बात यह होती है कि यह लगभग हर एक तरह की साड़ी पर मैच कर जाती है। साथ ही इससे लुक भी काफी डिफरेंट नजर आता है।

कॉलर वाले ब्लाउज
कॉटन की प्लेन साड़ी के साथ कॉलर वाले ब्लाउज़ को भी कैरी कर सकती हैं। कॉलर वाले ब्लाउज़ के डिज़ाइन की खास बात यह होती है कि इसका ट्रेंड कभी भी खत्म नहीं होता है। साथ ही यह सभी तरह की साड़ी के साथ मैच कर जाती है। इस तरह के डिज़ाइन काफी स्लाइलिश और ट्रेंडी लगते हैं। कॉटन की साड़ी के साथ आप प्लेन या फिर कंट्रास्ट में कॉलर डिज़ाइन के ब्लाउज़ सिलवा सकती हैं या फिर मार्केट से इसे खरीद सकती हैं।

कॉटन की साड़ी के साथ आप इस तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं।