क्यों मनाया जाता है 'वर्ल्ड इमोजी डे'? कौन-सी इमोजी का क्या है मतलब, यहाँ जानें: World Emoji Day 2023
World Emoji Day 2023

जानें क्या है इमोजी डे और इसका महत्व?

आज हमें इमोजी की आदत हो चुकी है, क्योंकि आज इतने सारे क्यूट-क्यूट व मजेदार इमोजी जो आ गए हैंI पर क्या आप जानते हैं कि इमोजी के लिए हर साल ‘वर्ल्ड इमोजी डे’ मनाया जाता हैI इस साल 17 जुलाई 2023 को सोमवार के दिन दसवां विश्व इमोजी दिवस मनाया जा रहा हैI

World Emoji Day 2023: ‘इमोजी’ आज कर कोई इसका इस्तेमाल करता हैI जब हमें बिना कोई शब्द लिखे अपनी बात कहना होता है तब हम इसका इस्तेमाल करते हैं, खासकर चैटिंग के दौरान जब हम अपनी बातों को बोलकर नहीं समझा पाते हैं, तो इमोजी का इस्तेमाल करते हैंI इमोजी से हमें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में काफी मदद मिलती हैI यूँ कहें तो आज हमें इमोजी की आदत हो चुकी है, क्योंकि आज इतने सारे क्यूट-क्यूट व मजेदार इमोजी जो आ गए हैंI क्या आप जानते हैं कि इमोजी के लिए हर साल ‘वर्ल्ड इमोजी डे’ मनाया जाता हैI इस साल 17 जुलाई, 2023 को सोमवार के दिन दसवां विश्व इमोजी दिवस मनाया जा रहा हैI इसे मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य इमोजी के उपयोग को बढ़ावा देना, इसके सही इस्तेमाल को समझाना और खुशी फैलाना हैI

कब मनाया जाता है इमोजी डे?

World Emoji Day 2023
Emoji Day 2023

इमोजी डे हर साल 17 जुलाई को मनाया जाता हैI इसकी शुरुआत जापान में हुई हैI आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर रोज करीब 7 अरब से भी ज्यादा बार अपनी बात कहने के लिए इमोजी का इस्तेमाल किया जाता हैI यूनिकोड स्टैंडर्ड में लगभग साढ़े तीन हजार से ज्यादा इमोजी हैंI जिसमें जेंडर या स्किन टोन, फ्लैग और कीकैप समेत अलग-अलग तरह की इमोजी शामिल हैंI

क्या है इमोजी?

Emoji
What is an emoji?

इमोजी एक छोटा सा डिजिटल आइकन या छवि है, जिसका इस्तेमाल डिजिटल संचार के लिए किया जाता हैI इसके इस्तेमाल से आसानी से हम बिना कुछ लिखे इसके माध्यम से दूसरों को अपनी बात समझा पाते हैंI इसका इस्तेमाल टेक्स्ट संदेश, सोशल मीडिया पोस्ट और ईमेल, पर्सनल चैट व ग्रुप चैट  में किया जाता हैI इमोजी का इस्तेमाल खुशी, उदासी, हंसी, प्यार, आश्चर्य, रोना, सोचना  और अन्य भावनाओं को व्यक्त करने के लिए किया जाता हैI

सबसे ज्यादा कौन-सी इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है?

Most Used emoji
Most Used emoji

हम सब एक दिन में ना जाने कितने इमोजी का इस्तेमाल करते हैंI इमोजी का इस्तेमाल भाषा की बोरियत को दूर करने के लिए किया जाता हैI लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे ज्यादा कौन सी इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है, शायद हाँ आपको इसका जवाब पता होगाI जी हाँ,  यह इमोजी है टीयर ऑफ जॉय 😂 इमोजी, जिसमें व्यक्ति को हंसते हंसते आंसू आने लगते हैंI हंसी मजाक की बात में इस इमोजी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैI

इमोजी का क्या है इतिहास?

emoji History
emoji History

 “इमोजी” जापानी शब्द से बना हैI जिसमें “ई” का अर्थ है चित्र और “मोजी” का अर्थ है चरित्र, इन दो शब्दों से बना हैI इसकी शुरुआत जापान से हुई हैI इसे शिगेताका कुरीता ने बनाया था, जो एक जापानी दूरसंचार कंपनी एनटीटी डोकोमो के लिए आई-मोड नामक मोबाइल इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर काम करने वाली टीम का हिस्सा थेI

शिगेताका कुरीता ने शुरू में 176 पिक्सेल वाला, काले और सफेद आइकनों का एक सेट डिज़ाइन किया था, जो मंगा और कांजी पात्रों से प्रेरित थाI इसे जापान में काफी पसंद किया गयाI इमोजी ने जापान में लोकप्रियता हासिल की और धीरे-धीरे अन्य देशों में भी फैल गया क्योंकि मोबाइल तकनीक अधिक उन्नत हो गई और अंतर्राष्ट्रीय संचार बढ़ गयाI 2010 में, यूनिकोड कंसोर्टियम, एक गैर-लाभकारी संगठन जो टेक्स्ट और कैरेक्टर एन्कोडिंग के लिए मानक निर्धारित करता है, ने विभिन्न प्लेटफार्मों और उपकरणों में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए इमोजी का मानकीकरण करना शुरू कियाI

पहली इमोजी कौन सी है?

NTT DOCOMO (एक जापानी मोबाइल फोन ऑपरेटर) के पास पॉकेट बेल नामक एक बहुत ही सफल पेजर था, जिसने पहला इमोजी दिल यानी हार्ट डिस्प्ले किया थाI उन्होंने मोबाइल इंटरनेट-आई-मोड नामक एक सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म में पुश देना शुरू किया, तो वे ऐसा ऐप मार्किट में लाना चाहते थे जो जापान में लोगों का ध्यान खींच सकेI

first emoji
first emoji

एक सर्वे के अनुसार ज्यादातर भारतीय को इमोजी को लेकर कन्फ्यूजन होता हैI उन्हें किस इमोजी का क्या मतलब है पता नहीं होता है और कौन से इमोजी का कब इस्तेमाल करना चाहिए इसकी भी सही जानकारी नहीं होतीI वे अधिकांश समय गलत इमोजी का ही इस्तेमाल करते हैंI इसलिए हम यहाँ आपको कुछ इमोजी का सही मतलब बता रहे हैं, ताकि आपको इनके इस्तेमाल में आसानी होI

😂 इस इमोजी का मतलब होता है हँसते-हँसते आँखों में आंसू आनाI लेकिन ज्यादार लोग इस इमोजी को दुख के आंसू के रूप में भी समझ लेते है जो गलत हैI यह इमोजी हँसी या खुशी के आंसू वाली भावना को व्यक्त करने वाली इमोजी हैI

😍 इस इमोजी का मतलब है दिल की आँखों के साथ मुस्कुराते हुए चेहराI यह इमोजी सबसे ज्यादा लोकप्रिय इमोजी में से एक हैI इस इमोजी का इस्तेमाल प्यार की भावना व्यक्त करने के लिए किया जाता हैI

😊 मुस्कुराते हुए आँखों के साथ और गुलाबी गालों के साथ मुस्कुराता हुआ चेहरा इमोजी का इस्तेमाल भी खुशी जाहिर करने के लिए करना चाहिएI कुछ लोग इस इमोजी का मतलब शर्माना समझ लेते है, जो कि गलत हैI  

😘 इस इमोजी को फेस थ्रोइंग किस कहा जाता हैI यह इमोजी भी प्यार को प्रदर्शित करने वाली भावना वाली इमोजी हैI ये इमोजी कपल्स के बीच ज्यादा प्रसिद्ध है, इसका इस्तेमाल कपल्स ज्यादा करते हैंI

इसी तरह की बहुत सारी इमोजी का इस्तेमाल अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए किया जाता हैI आज एक्सप्रेशन के अलावा खाने –पीने की चीजों वाले इमोजी भी आ गए हैंI यहाँ तक कि आईफोन में ये भी सुविधा होती है कि आप अपने चेहरे का भी पर्सनल इमोजी बना सकते हैं, जो आईफोन में मेमोजी नाम से जाना जाता हैI

आइए जानें कौन से 10 इमोजी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं

Top 10 emoji
Top 10 emoji

😂 खुशी के आंसुओं के साथ चेहरा

❤️ रेड हार्ट

👍 थम्स अप

😭 रोता हुआ चेहरा

🙏 हाथ जोड़ना

😘 फेस ब्लोइंग किस

😭 जोर -जोर से रोना

😍 आंखों में दिल के साथ मुस्कुराता चेहरा

😊 मुस्कुराती आंखों वाला मुस्कुराता चेहरा

🔥 फायर इमोजी