मीडिया, जिफ़ और इमोजी का इस्तेमाल और इन्हें भेजना बहुत मुश्किल काम नहीं है लेकिन व्हाट्सप्प का इस्तेमाल कर रहे उन लोगों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है, जिन्होंने अभी- अभी ही इसका प्रयोग करना सीखा है। इसलिए, इस आर्टिकल में हम आपका परिचय व्हाट्सप्प के इन आयामों से कराने जा रहे हैं।

मीडिया ऐसे भेजें

कोई पर्सनल या ग्रुप चैट खोलें।

अब अटैच वाले आयकन को टैप करें।

डॉक्यूमेंट को टैप करके इसके बाद अपने फोन में से किसी डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करें।  

कैमरा पर टैप करके अपने कैमरा से पिक्चर लें।

गैलरी पर टैप करके अपने फोन में पहले से मौजूद किसी फोटो या वीडियो को चुनें। टैप और होल्ड करके एक साथ कई इमेज भेजे जा सकते हैं।

ऑडियो पर टैप करके अपने फोन में पहले से मौजूद ऑडियो कॉ भेजें।

रूम पर टैप करके मैसेंजर रूम्स लिंक क्रिएट और शेयर करें।

लोकेशन पर टैप करके अपनी लोकेशन या आस- पास की जगह भेजें।

कॉन्टैक्ट पर टैप करके अपने फोन के एड्रेस बुक में सेव हुई किसी कॉन्टैक्ट की जानकारी व्हाट्सप्प पर भेजें।  

आप फोटो और वीडियो में कैप्शन भी जोड़ सकते हैं। फोटोज के बीच स्वाइप करके हरेक पर कैप्शन डाल सकते हैं।

अब ‘भेजें’ पर टैप करें।

ध्यान दें :

अधिकतम डॉक्यूमेंट साइज 100 एमबी को भेजने की अनुमति है। व्हाट्सप्प के अंदर ही डॉक्यूमेंट को भेजें के लिए, डॉक्यूमेंट का आपके फोन पर लोकली सेव होना चाहिए। इसके अलावा, एप्स के शेयर मेन्यू में व्हाट्सप्प एक विकल्प के तौर पर दिखेगा, जो डॉक्यूमेंट को हैंडल करता है। जब आप किसी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करते हैं, तो यह अपने आप आपके व्हाट्सप्प फ़ोल्डर :WhatsApp/Media/WhatsAppDocuments में सेव हो जाता है, जिसे फाइल एक्सप्लोरर एप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।

मीडिया, डॉक्यूमेंट, लोकेशन या कॉन्टैक्ट फॉरवर्ड करना

किसी व्यक्तिगत या ग्रुप चैट को खोलें।

जिस तरह के मैसेज को आप फॉरवर्ड करना चाहते हैं, उस पर टैप और होल्ड करें। आप चाहें तो एक साथ कई मैसेज भेज सकते हैं।

अब ‘फॉरवर्ड’ पर टैप करें।

आप जिस चैट पर मैसेज आगे भेजना चाहते हैं, उस चैट को चुनें।

अब ‘भेजें’ पर टैप करें।

ध्यान दें :

जब आप मीडिया, डॉक्यूमेंट, लोकेशन या कॉन्टैक्ट फॉरवर्ड करते हैं, तो आपको उसे फिर से अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती। कोई भी फॉरवर्ड किया हुआ मैसेज, जो आपके द्वारा असल में नहीं भेज गया है, ‘फॉरवर्ड किया हुआ’ के लेबल के साथ डिस्प्ले होगा।

कैप्शन मीडिया के साथ फॉरवर्ड नहीं होता है। आप मैसेज को ब्रॉडकास्ट लिस्ट में फॉरवर्ड करने में सक्षम नहीं हो पाएंगे।

वॉयस मैसेज ऐसे भेजें

व्हाट्सप्प वॉयस मैसेज आपको तुरंत अपने कॉन्टैक्ट और ग्रुप से बातचीत करने की अनुमति देते हैं। आप इसका इस्तेमाल जरूरी और टाइम सेंसिटिव जाकारी देने के लिए कर सकते हैं। सभी वॉयस मैसेज तुरत अपने आप डाउनलोड हो जाते हैं।

किसी व्यक्तिगत या ग्रुप चैट को खोलें।

माइक्रोफोन पर टैप करके उसे होल्ड करें और बोलना शुरू करें।

एक बार बोल लेने के बाद अपनी उंगली माइक्रोफोन पर से हटाएं। वॉयस मैसेज अपने आप चला जाएगा।

वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करते समय आप उसे कैंसल करने के लिए बाईं ओर स्लाईद कर सकते हैं।

लंबा वॉयस मैसेज भेजने के लिए

किसी व्यक्तिगत या ग्रुप चैट को खोलें।

माइक्रोफोन पर टैप करके उसे होल्ड करें और बोलना शुरू करें।

हैंडस फ्री रिकॉर्डिंग को लॉक करने के लिए ऊपर की ओर स्लाईद करें।

पूरा हो जाने के बाद, ‘भेजें’ पर टैप करके मैसेज को भेज दें।

लंबे वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करते समाए, आप उसे कैंसल करने के लिए ‘कैंसल’ पर टैप करें।

वॉयस मैसेज भेजते समय आप देखेंगे :

एक ग्रे कलर का माइक्रोफोन, तब जब आपकी वॉयस मैसेज को पाने वाले ने उसे चलाया नहीं होगा।

एक ब्लू कलर का माइक्रोफोन, जब आपकी वॉयस मैसेज को पाने वाले ने उसे चला लिया होगा।

ध्यान दें :

कुछ फोन पर, आपको बोलने से पहले एक सेकेंड का इंतजार करने की जरूरत पड़ सकती है, यदि आपके मैसेज का शुरुआत रिकॉर्ड न हुआ हो।

जिफ़ यानी जीआईएफ ऐसे भेजें

जिस तरह हम इमोजी का इस्तेमाल करके अपने मनोभावों को व्यक्त करते हैं, वैसे ही जिफ़ यानी जीआईएफ होते हैं। इन्हें हम पर्सनल और ग्रुप दोनों तरह की चैट में भेज सकते हैं।

इसे भेजने के लिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सप्प को खोलना है।

अब किसी पर्सनल या ग्रुप चैट को खोलें, जिसमें आप जिफ़ भेजना चाहते हैं।

अब इमोजी पर टैप करके >जिफ़ को टैप करें।

सर्च पर टैप करके किसी खास जिफ़ को खोजा जा सकता है।

अब उस जिफ़ पर टैप करें, जिसे आप भेजना चाहते हैं।

‘भेजें’ पर टैप करें।

इमोजी का इस्तेमाल ऐसे करें

कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी बात को सही शब्दों में कहें में असमर्थ होते हैं और यहीं काम आता है इमोजी! इमोजी हमारे मनोभावों को खूबसूरत तरीके से सामने वाले तक पहुंचाता है। लेकिन अगर आप उन लोगों में से एक हैं, जिन्हें इमोजी का इस्तेमाल करने में दिक्कत होती है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

इमोजी का इस्तेमाल करने के लिए आपको इमोजी आयकन पर टैप करके इमोजी सेलेक्शन मेन्यू को खोलना है। अगर आप वापस अपने कीबोर्ड पर जाना चाहते हैं, तो कीबोर्ड आयकन पर टैप करना चाहिए।

कुछ इमोजी अलग- अलग रंगों में उपलब्ध हैं। यदि आप उन्हें किसी अलग रंग में चुनना चाहते हैं, तो आपको उस इमोजी पर टैप करके होल्ड करना है, जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं। उसके बाद आप मनपसंद रंग को चुन सकते हैं।

ध्यान दें :

जब आप एक अलग रंग के इमोजी को चुनते हैं, तो यह आपका डिफ़ॉल्ट इमोजी बन जाता है।

 

ये भी पढ़ें :

Whatsapp help :  कैसे करें चैट्स को रिस्टोर और लें गूगल ड्राइव पर बैकअप 

Whatsapp Help : व्हाट्सप्प बिजनेस अकाउंट को फेसबुक और इंस्टाग्राम से कैसे करें लिंक‘Whatsapp help :  ऐसे भेजें मीडिया, वॉयस मैसेज, जिफ़ और इमोजी’ टेक्नॉलजी सम्बन्धी यह आलेख आपको कैसा लगा? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेजें। प्रतिक्रियाओं के साथ ही टेक्नॉलजी से जुड़े सुझाव व लेख भी हमें ई-मेल करें-editor@grehlakshmi.com