आपको यह जानकर शायद आश्चर्य लग रहा हो लेकिन सच तो यही है कि अब आप व्हाट्सप्प पर इस तरह की फोटो और वीडियो भेज सकते हैं, जिन्हें पाने वाला यूजर एक बार देखेगा और वे चैट से गायब हो जाते हैं। इन्हें ‘एक बार देखें’ फीचर नाम दिया गया है, जिसके इस्तेमाल के लिए आपको अपने व्हाट्सप्प को अपडेट करने की जरूरत है।

‘एक बार देखें’ फीचर के बारे में जरूरी बातें

जिस यूजर को आप ‘एक बार देखें’ फोटो या वीडियो भेज रहे हैं, वह उन्हें अपनी फोटो या गैलरी में सेव कर पाने में सक्षम नहीं होगा।

‘एक बार देखें’ मोड ऑन करके भेजे गए इन फोटो या वीडियो को सामने वाला फॉरवर्ड, सेव या शेयर कर पाने में सक्षम नहीं होगा। इसके अलावा, इन पर स्टार चिन्ह भी नहीं लगाया जा सकेगा।

यदि पाने वाले यूजर ने ‘पढे गए मैसेज’ फीचर को ऑन किया हुआ है, तो आप यह जन पाएंगे कि उन्होंने एक बार देखे जाने वाली फोटो या वीडियो को देखा है या नहीं।

यदि उस फोटो या वीडियो को 14 दिनों के अंदर नहीं देखा जाएगा तो वह अपने आप गायब हो जाएगा।

अगर आप एक बार देखे जा सकने वाले फोटो या वीडियो को भेजना चाहते हैं, तो आपको हर बार इस मोड को चुनने की जरूरत होगी।

‘एक बार देखें’ मीडिया को आप तभी रिस्टोर कर सकते हैं, जब बैकअप लेते समय मैसेज को आप न खोलें। अगर उस मीडिया को देख लिया गया है, तो उसका बैकअप लेना संभव नहीं होगा और न ही आप उसे रिस्टोर कर पाएंगे।

ध्यान दें

यह याद रखें कि अगर अअपने एक बार ‘एक बार देखें’ मोड को ऑन कर लिया है, तो आप सिर्फ उन्हीं यूजर्स को फोटो या वीडियो भेजें, जिन पर आप भरोसा करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, जिसे आपने मैसेज भेजा है, वह यूजर मीडिया के गायब होने से पहले उसका स्क्रीन शॉट ले सकता है, या उसकी रिकॉर्डिंग कर सकता है। उसके द्वारा ऐसा करने पर आपको इसके बारे में कसी तरह का नोटिफिकेशन नहीं मिलता है। वह व्यक्ति किसी अन्य कैमरा या डिवाइस से भी उसकी फोटो या वीडियो बना सकता है।

यह आपके लिए जानना जरूरी है कि यूजर को भेजा गया इन्क्रिप्टेड मीडिया व्हाट्सप्प के सर्वर पर कुछ सप्ताह तक सेव रह सकता है।

यदि ‘एक बार देखें’ मीडिया को पाने वाला यूजर उस मीडिया की रिपोर्ट करता है, तो वह मीडिया व्हाट्सप्प को भेज दिया जाता है।

कैसे भेजें ‘एक बार देखें’ मोड ऑन करके मीडिया

चैट या ग्रुप खोलें।

यहां ‘अटैच करें’ पर क्लिक करें। इसके बाद कैमरा पर क्लिक करें और अपने फोन के कैमरा से नया फोटो लें। फ़ोटो और वीडियो पर क्लिक करके अपनी गैलरी में उपलब्ध फोटो या वीडियो चुन सकते हैं।

1 पर क्लिक करें।

इसके बाद ‘भेजें’ पर क्लिक करें।

जब मैसेज पाने वाला यूजर फोटो या वीडियो को देख लेता है, तो आपको चैट में ‘खोल लिया गया’ लिखा हुआ दिखेगा।

‘एक बार देखें’ मोड ऑन करके भेजने वाले मीडिया को ऐसे खोलें

जिन मैसेज पर 1 बना हो, उस पर क्लिक करें।

फोटो या वीडियो को देखें।

मीडिया देखने के बाद ‘बंद करें’ पर क्लिक करें।

 

ये भी पढ़ें –  

Whatsapp Help : गायब होने वाले मैसेज को ऑन या ऑफ कैसे करें

Whatsapp help : ऐसे भेजें मीडिया, वॉयस मैसेज, जिफ़ और इमोजी

Whatsapp Help : Everything You Want to Know About View Once media’ टेक्नॉलजी सम्बन्धी यह आलेख आपको कैसा लगा? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेजें। प्रतिक्रियाओं के साथ ही टेक्नॉलजी से जुड़े सुझाव व लेख भी हमें ई-मेल करें-editor@grehlakshmi.com