वरूण और जान्हवी के प्‍यार में वॉर दर्शाता है ‘बवाल’ का ट्रेलर: Bawaal Trailer
Bawaal Trailer

Bawaal Trailer: नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी प्‍यार और उसके बाद जीवन में बदलावों के साथ मन के अंदर चल रही वॉर को दर्शाती फिल्‍म ‘बवाल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वरूण धवन और जान्हवी कपूर की जोडी और केमेस्‍ट्री की झलक ट्रेलर में देखने को मिल रही है। फिल्‍म का ट्रेलर दुबई में एक ईवेंट के दौरान रिलीज किया गया। नितेश तिवारी ने फिल्‍म में शादीशुदा जिंदगी से जुड़े पहलुओं को दर्शाने का प्रयास किया है। फिल्‍म का ट्रेलर काफी शानदार है और दर्शकों को पसंद आ रहा है। फिल्‍म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। वरूण और जाह्नवी की ये फिल्‍म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलील होगी।

अर्न्‍तमन की वॉर को दर्शाती ‘बवाल’ की कहानी

फिल्‍म की कहानी लखनऊ की पृष्‍ठभूमि पर रची गई है। लखनऊ के अज्‍जू भईया यानि अजय दीक्षित (वरूण धवन) फिल्‍म में इतिहास टीचर का किरदार निभा रहे हैं। अज्‍जू ने पूरे शहर में अपनी एक झूठी इमेज बनाई है। जिसकी वजह से वो लोगों के लिए किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। अज्‍जू सबके सामने अपनी इमेज अच्‍छी बनाए रखने के लिए ऐसे काम करता है कि लोग उससे प्रभावित हो जाते हैं और उसे सच में हीरो मानते हैं। अपनी इमेज को लोगों के बीच और बढ़ाने के लिए वो निशा (जाह्नवी कपूर) से शादी भी करता है। उसकी बीवी खूबसूरत होगी तो सब उसे और भी अहमियत देंगे इस सोच के साथ वो निशा से प्‍यार करता है।

इतिहास का ये टीचर जिसे वर्ल्‍ड वॉर के बारे में कुछ नहीं पता वो अपनी नई नवेली दुल्‍हन को यूरोप घुमाने का प्‍लान करता है। वो निशा को ले विदेश पहुंच तो जाता है लेकिन यहां से उनके जीवन में वॉर शुरू हो जाती है। अज्‍जू जो हर जगह दिखावा करने की आदत से मजबूर है वहां भी इस आदत को छोड़ नहीं पाता जिसके चलते कई बार वो मुश्किल में फंस जाता है। निशा और अज्‍जू के बीच उसकी यही आदत दरार डालना शुरू कर देती है। दोनों के रिश्‍ते में प्‍यार की जगह धीरे-धीरे वॉर शुरू हो जाती है। ट्रेलर में जान्हवी कहती नजर आ रही हैं कि ‘हम सब भी तो कहीं न कहीं हिटलर की तरह हैं जो अपने पास है उससे कभी खुश नहीं होते और जो दूसरे के पास है वो चाहिए होता है। ये जुनून कभी खत्‍म ही नहीं होता। वर्ल्‍ड वॉर तो खत्‍म हो गई लेकिन… । वरूण कहते हैं कि ये अंदर की वॉर कब खत्‍म होगी। इस प्‍यार की कहानी में वॉर के बीच प्‍यार जीतेगा या हारेगा इसके लिए जल्‍द ही फिल्‍म देखने के लिए तैयार हो जाइए।

कब और कहां होगी रिलीज

बवाल फिल्‍म का प्रमोशन जोरों पर चल रहा है और इसके ट्रेलर रिलीज होने के बाद से दर्शक फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्‍म में वरूण और जाह्नवी की केमेस्‍ट्री और जोड़ी दोनों दर्शकों को भा रही है। इसकी कहानी में कपल के बीच आने वाली दूरियों की झलक देख लोग कहीं न कहीं अपनी निजी जिंदगी से जोडने वाली इस कहानी को देखने के लिए उत्‍सुक हैं।  ये फिल्‍म अमेजन प्राइम पर 21 जुलाई को स्‍ट्रीम होने वाली है।