बवाल की रिलीज से पहले वरुण धवन और जान्हवी कपूर के नए फोटोशूट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस वक्त जान्हवी कपूर और वरुण धवन, नितेश तिवारी की डायरेक्ट की गई मूवी बवाल के प्रमोशन में व्यस्त हैं। बुधवार को, एक्टर्स ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की है। ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में वरुण और जान्हवी कपूर दोनों ने बहुत ही इंप्रेसिव आउटफिट्स पहने थे। इस वायरल फोटोशूट में दोनों के लुक के अलावा उनकी केमिस्ट्री भी फैन्स का ध्यान खींचती नजर आ रही है।
जान्हवी कपूर और वरुण धवन का फोटोशूट
कुछ घंटे पहले, बवाल के लिए उनके हालिया प्रमोशनल फोटोशूट की पर्दे के पीछे की तस्वीरें (BTS) लाइमलाइट में बनी हुई हैं। बीटीएस तस्वीरों में से एक में वरुण जान्हवी के कान काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। फोटोज में वरुण जान्हवी को अपने पास पकड़कर कैमरे के सामने पोज़ दे रहा है। सोशल मीडिया के एक सेक्शन को वरुण की ये हरकत रास नहीं आई। इसके बाद लोगों ने वरुण को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
फोटोज पर रिएक्शन
फोटोशूट की नई फोटोज पर फैंस के पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिले। कई फैंस ने कमेंट किया ‘हॉट’ । प्राइम वीडियो ने भी फोटोज को इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ शेयर किया, “मान लीजिए कि यह केमिस्ट्री दे रही है!” जहां ब्लैक आउटफिट पहने जान्हवी ने कुछ तस्वीरों में वरुण के साथ पोज़ दिया, वहीं अभिनेताओं ने भी कई फोटोज में अकेले पोज दिए।
यह भी देखें-5 लग्जरी घरों के मालिक हैं अक्षय कुमार, विदेशों में भी है करोड़ों प्रॉपटी: Akshay Kumar House
लोगो के कमेंट्स
उनकी तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, “स्ले… हे भगवान!” दूसरे ने कहा, “येएक अन्य ने कहा, “बी-टाउन में हॉटीज़।” केमिस्ट्री!!