नेल पेंट चुनने में कंफ्यूज़न हैं, तो करें ये काम
हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप कई तरह के नेल पेंट्स खरीद सकते हैं। लेकिन इसे खरीदने से पहले आपको छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने की जरूरत है।
Nail Paint Tips: महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स, मेकअप और ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं। इसके अलावा तीज-त्यौहार के मौकों पर महिलाएं तरह-तरह के नेल पेंट भी अपने नेल्स पर लगाती हैं, जिससे हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगता है। कई बार छोटी-छोटी गलतियों की वजह से नेल पेंट परफेक्ट नहीं नजर आता है। ऐसे में आपको नेल पेंट का चुनाव करते समय जरूरी बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। आज हम आपको इस लेख में परफेक्ट नेल पेंट चुनने का कुछ आसान सा तरीका बताएंगे, जिससे आपके नेल्स काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ सकते हैं। आइए जानते हैं इसके आसान से तरीके-
नेल पेंट लेते समय स्किन का का रखें ख्याल

मार्केट में जब भी आप नेल पेंट खरीदें, तो अपनी स्किन टोन का ध्यान दें। दरअसल, अक्सर हम जब भी नेल पेंट खरीदते हैं, तो स्किन टोन पर ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे में जब भी आप इन नेल पेंट को नाखूनों पर लगाते हैं, तो आपके हाथ काले-काले से नजर आने लगते हैं। ऐसे में आपकी खूबसूरती बिगड़ सकती है। साथ ही आपके मन के मुताबिक नेल्स न लगने पर आपको इसे उतारने का मन करता है।
अगर आपकी स्किन गोरी है, तो कोशिश करें कि अपने नेल्स के लिए रेड कलर, पिंक कलर, लाइट कलर शेड्स ट्राई करें। इससे नेल्स अच्छे दिखेंगे। वहीं, अगर आपकी स्किन टोन डार्क है, तो ऐसे में आपको लाइट शेड्स के नेल पेंट नहीं लगाने चाहिए। इससे हाथ काले नजर आते हैं।
नेल पेंट की क्वालिटी पर दें ध्यान
नेल पेंट खरीदते समय इसकी क्वालिटी पर ध्यान देने की जरूरत होती है। इन दिनों मार्केट में कई तरह के नेल पेंट आने लगे हैं, अगर आप खराब क्वालिटी का नेल पेंट लेते हैं, तो इससे नाखून खराब नजर आ सकते हैं। साथ ही नेल्स की चमक भी खराब होती है। जब भी नेल्स पेंट लें, तो उसकी एक कोटिंग अपने नाखूनों पर लगाकर देखें और फिर बाद में इसे खरीदने का विचार करें।

मार्केट में अच्छी क्वालिटी के नेल पेंट्स आपको 100 रुपये से 700 रुपये तक आसानी से मिल सकता है। आप नेल पेंट्स को ऑफलाइन या ऑनलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं। हालांकि, अगर आप ऑनलाइन मार्केट की चीज़ों को परख नहीं पाते हैं, तो बेहतर है कि आप ऑफलाइन मार्केट जाकर ही इस तरह की चीजों को खरीदें।
कॉन्ट्रास करके चुनें नेल पेंट का कलर
अगर आप नेल पेंट्स से आर्ट बनाना पसंद करती हैं, तो डार्क कलर के साथ लाइट कलर का कॉन्ट्रास्ट कलर चुनें। इस तरह के कॉन्ट्रास कलर आपके नेल्स पर काफी अच्छा लग सकता है। इस दौरान कलर के मिक्स एंड मैच पर भी ध्यान दें। साथ ही आप खरीदते समय इसे मिक्स करके भी देख सकते हैं, ताकि घर ले जाने के बाद आपको अफसोस न हो।

मार्केट में नेल पेंट्स को खरीदते समय अगर आप इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देंगे, तो आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लग सकता है।