कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन की स्थिति हुई और अभी भी अनलॉक होने के बाद भी सलून बंद है और अभी जल्द उनके खुलने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। लेकिन लड़कियां और महिलाएं अपनी अन्य ब्यूटी ट्रीटमेंट्स के साथ खुद के नेल पेंट कर रही है। घर पर ही मैनीक्योर और पेडीक्योरी लिए जा रहे हैं लेकिन अंत में एक कमी-सी लग रही है। सलून से निकलते वक्त जैसे नेल पेंट दिखते थे, वह उतने शानदार नहीं नजर आ रहे हैं। हालांकि नेल पेंट लगाने से पहले और बाद में कुछ ध्यान रखने की जरूरत है जो आपके नेल्स को हमेशा की तरह सुंदर दिखाएंगे। आप कहीं ये पांच गलतियां तो नहीं कर रहे हैं नेल पेंट लगाने में।
क्यूटिकल्स
आप अपने क्यूटिकल्स यानी नाखूनों के साइड से निकली हुई त्वचा को खुद न काटें। इसे क्यूटिकल स्टिक से हटाएं और इस बात का ख्याल रखें कि इस स्टिक से क्यूटिकल्स कटें नहीं। बेहतर तरीका तो यह है कि इसकी त्वचा को पीछे की और धकेले और यह काम नहाते समय आसानी से कर सकते हैं। कुछ देर के लिए गुनगुने पानी में हाथ डालकर बैठे और क्यूटिकल्स को पीछे की तरफ धकेलें। यह बहुत ही आराम और सॉफ्ट तरीके से करें। जब नेल पेंट लगाएंगे तब आपको इसका अंतर पता चलेगा।
तेल हटाएं
नाखूनों और इसके आसपास की त्वचा बहुत सारे प्राकृतिक तेलों को बाहर निकाल देती हैं। यदि आप अपने नेल पेंट को लगाने से पहले उसे साफ नहीं करते हैं, तो नेल पेंट लगाने में दिक्कत होगी। तो बस रूई को नेल पॉलिश रिमूवर डुबोएं और नेल पेंट लगाने से पहले नाखूनों को साफ कर लें।
बेस कोट और टॉप कोट
भले ही सलून में ये चीजें अप्लाई नहीं होती होगी लेकिन अगर आप घर पर नेल पेंट लगा रही हैं तो बेस कोट और टॉप कोट को स्किप न करें। एक अच्छा बेस कोट आपके नेल्स को मजबूती देगा और अगर आप कोई डार्क कलर लगाते हैं तो नाखूनों पर दाग लगने से बचाएगा। वहीं टॉप कोट सलून की तरह शाइन देगा। ध्यान रहे कि नेल पेंट अप्लाई करने से पहले बेस कोट पूरी तरह सूख जाना चाहिए।
नेल टिप न भूलें
जब आप नेल पेंट लगा लें तो इसे अपने नाखूनों के छोर पर स्वाइप करें। इस तरह से नेल पेंट टिप को कोट करेगा। बेस और टॉपकोट के साथ भी ऐसा करें।
नेल पेंट सूखने दें
आपको यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि अगला कोट अप्लाई करने से पहले पहले कोट पूरी तरह सूख जाए। इसे सूखने में 15 से 20 मिनट लगते हैं। अगर आप घर पर कर रही हैं तो आपको हर कोट को कम से कम 5 से 7 मिनट देना होगा और कोई भी काम करने से पहले 45 मिनट से एक घंटा देना होगा। जल्दी हो तो कोल्ड सेटिंग के लिए 5 मिनट तक नाखूनों पर ब्लो ड्रायर यूज करें और 10 मिनट के लिए सेट होने दें।
यह भी पढ़ें :
स्वेट प्रूफ मेकअप के लिए ये 7 टिप्स जरूर करें फॉलो
7 देसी उबटन घर पर ही बनाइए, जानिए स्किन के हिसाब से कौन-सा रहेगा परफेक्ट
