Nail Paint Shade
Nail Paint Shade and Colors

Nail Paint Shade: अगर आप की भी शादी होने वाली है और आप अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त है तो आपने अभी तक आपने लहंगे से लेकर मेहंदी और ज्वेलरी तक की सभी चीजों के बारे में डिज़ाइन सोच रखी होगी और आपने इसकी तैयारियां भी कर ली होगी, इतना ही नहीं आपने मेकअप कैसा करना है यह भी सोच लिया होगा। लेकिन क्या आपने अपने नेल पेंट के शेड्स के बारे में सोचा है? अगर नहीं सोचा है तो आज हम आपको कुछ ऐसे शानदार नेल पेंट्स के शेड्स बताने जा रहे है जो आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। नेल पेंट से आपके वेडिंग लुक में रौनक आ जाएगी। आजकल वैसे भी नेल एक्सटेंशन और नेल आर्ट का काफी ज्यादा चलन चल रहा है ऐसे में आप भी अपनी शादी के लिए अपने नेल्स को सुंदर बना सकती है। इसके लिए आपको सबसे पहले नेल पेंट्स के शेड्स देखना होंगे। साथ ही आप कुछ नेल आर्ट से भी आईडिया ले सकती है।

मेटेलिक गोल्ड शेड

Nail Paint Shade
Metallic Gold Shade

सबसे पहले बात करते है मेटेलिक गोल्ड शेड की तो आपको बता दे ये शेड आप किसी भी ड्रेस के साथ ट्राई कर सकते है। अगर आप मेहंदी या हल्दी में ट्रेडिशनल पहन रही है, तो आप इस नेलपेंट के सेट कर सकती हैं। यह आपकी किसी भी ड्रेस के साथ बेहद खूबसूरत लगेगा तो एक बार इस शेड को जरूर ट्राई करें।

ऑक्सब्लड रेड

Nail Paint Shade
Oxblood Red

इसके अलावा बात करते हैं ऑक्सब्लड रेड कलर की तो आपके इस नेल पेंट का इस्तेमाल किसी थी पारंपरिक या विंटेज ब्राइडल लुक के साथ ट्राई कर सकती हैं। यह नेल पेंट का शेड आपके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देगा। इससे आपके हाथ भी बेहद सुंदर लगेंगे आप तस्वीर में देख सकती है यह किस तरह की नेल पेंट है।

गुलाबी रंग

Nail Paint Shade
Pink Shades

गुलाबी रंग की नेल पेंट को आप किसी भी ब्राइडल लुक के साथ ट्राई कर सकती हैं इससे आपके नाखून भी एकदम पर्फेक्ट दिखेंगे साथ ही यह किसी भी शादी या पार्टी के लिए बेहद परफेक्ट शेड है|

रूबी नेल पेंट शेड

Nail Paint Shade
Ruby Nail Paint Shade

अब बात करते हैं रूबी नेल पेंट शेड की तो यह शेड आप इंडियन दुल्हन लुक के साथ ट्राई कर सकती हैं| अगर आप लाल रंग की साड़ियां अनारकली सूट पहन रही हैं तो आप इस नेल पेंट को अपने हाथों पर लगा सकती हूं कि आपके लुक को और परफेक्ट बना देगा क्योंकि हाथों और पैरों में यह शेड बेहद खूबसूरत लगता है।

प्लम शेड

Nail Paint Shade
Plum Shade

इसके अलावा प्लम शेड की बात करें  तो यह आपके नेल्स को एक फ्रिज लुक देता है। इसे आप किसी भी ड्रेस या इंडो वेस्टर्न के साथ ट्राई कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसे आप वेडिंग के डे में थी ट्राई कर सकते हैं।

संदूर या ऑरेंज

Nail Paint Shade
Sandur or Orange Shades

वहीं अगर आपको चटक कलर पसंद है तो आप संदूर या ऑरेंज कलर का इस्तेमाल अपनी शादी के वक्त या किसी मेहंदी रस्म या प्री वेडिंग सेरिमनी के टाइम पर कर सकती है। यह एक बहुत अच्छा ऑप्शन है ।

कॉपर नेल पेंट शेड

Nail Paint Shade
Copper Paint Shades

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कॉपर नेल पेंट शेड जो प्राचीन कला को निकालता है आप इससे भी किसी भी पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं। कॉकटेल पार्टी के लिए काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगा।

पर्ल पिंक शेड

Nail Paint Shade
Pearl pink shade

बात करें पर्ल पिंक शेड की तो यह किसी भी स्किन टोन के लिए एकदम परफेक्ट नेल पेंट शेड है। आप इसे शादी के टाइम किसी भी लुक के साथ इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपके हाथों की रौनक और ज्यादा बढ़ा देगा।

Leave a comment