करण जौहर इस स्‍टार किड के साथ बनाने जा रहे हैं ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 3’: Student of the Year 3
Student of the Year 3

Student of the Year 3: बॉलीवुड के जाने माने निर्माता निर्देशक करण जौहर पर अक्‍सर नेपोटिज्‍म के आरोप से घिरे रहने के बाद भी स्‍टार किड्स के साथ काम करने से नहीं हिचकिचाते। करण अपनी फिल्‍मों के लिए किस पैमाने पर एक्‍टर्स का चुनाव करते हैं ये तो नहीं पता लेकिन उनकी आने वाली एक फ्रैंचाइजी फिल्‍म में ज्‍यादातर स्‍टार किड्स ने ही लीड रोल निभाया है। हम बात कर रहे हैं ‘स्‍टूडेंट्स ऑफ द ईयर’ की। करण जौहर जल्‍द ही स्‍टूडेंट्स ऑफ द ईयर 3 बनाने जा रहे हैं। इस बार इस फिल्‍म में एक और स्‍टार किड को मौका मिलने वाला है। स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर में पहले के दो पार्ट्स में भी कई स्‍टार किड्स नजर आ चुके हैं। आइए आपको बताते हैं इस बार ये मौका किस स्‍टार किड को मिलने वाला है।

शनाया कपूर होंगी इस बार करण की स्‍टूडेंट

शनाया कपूर इंडस्‍ट्री में पहले ही कदम रख चुकी हैं। हालांकि अभी उनकी फिल्‍म रिलीज नहीं हुई है। लेकिन वो नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्‍म ‘आर्चीज’ में अहम किरदार में नजर आएंगी। शनाया इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं। यही नहीं हाल ही में उनकी एंट्री साउथ के सुपरस्‍टार मोहनलाल की फिल्‍म ‘वृषभ’ में भी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब करण जौहर ने भी उन्‍हें अपनी सफल फिल्‍म स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर के अगले पार्ट का हिस्‍सा बनाने का फैसला किया है। धर्मा प्रोडक्‍शंय की ‘स्‍टूडेंट्स ऑफ द ईयर 3’ पर जल्‍द ही काम शुरू होगा। इस फिल्‍म के पहले दो पार्ट आ चुके हैं और दोनों ही सफल रहे थे। इस बार संजय कपूर की बेटी शनाया के साथ और कौन से स्‍टार करण की पाठशाला के स्‍टूडेंट बनेंगे इस बात पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हां ये जरूर कहा जा सकता है कि शनाया के लिए ये एक और बड़ा मौका है। उनके हाथ अभी जितने भी प्रोजेक्‍ट आ रहे हैं वे सब बडे और काफी चैलेंजिंग हैं फिर चाहे वो जोया अख्‍तर की आर्चीज हो या मोहनलाल के साथ वृषभ। करण की ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ भी उन्‍हें इंडस्‍ट्री में अपने पांव जमाने में मदद करेगी।

स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर ने इन स्‍टार किड्स को दिया है मौका

स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर का पहला पार्ट आने पर इंडस्‍ट्री में 3 कलाकारों की पारी की शुरूआत हुई। जिनमें से आलिया और वरूण धवन स्‍टार किड्स थे और सिद्धार्थ इंडस्‍ट्री के बाहर से। इन तीनों कलाकारों को इस फिल्‍म में दर्शकों ने खूब पसंद किया। दर्शक किसी कलाकार को स्‍टार किड या इंडस्‍ट्री के बाहर का होने की वजह से नहीं पसंद करते। वे उन्‍हें उनके काम और पर्सनैलिटी की वजह से पसंद करते हैं। लेकिन ये कहना भी गलत नहीं है कि करण ने इस फ्रैंचाइजी से स्‍टार किड्स को प्रमोट किया। क्‍योंकि इस फिल्‍म के अगले पार्ट में भी उन्‍होंने अनन्‍या पांडे और तारा सुतारिया को इंडस्‍ट्री में लॉन्‍च किया। स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर में टाइगर श्राफ, अनन्‍या पांडे और तारा सुतारिया लीड रोल में नजर आए थे। अब ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ के बनने की बात सामने आ रही है। इस फिल्‍म में भी लीड के लिए शनाया कपूर हैं। तो करण की स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर की फ्रैंचाइजी में स्‍टार किड का होना तो बनता है।