करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपनी बहुप्रतिक्षित फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के पोस्टर्स लॉन्च किए हैं। इन पोस्टर्स के साथ ही करण जौहर ने फिल्म की दोनों लीड एक्टर्स से भी लोगों को मिलवाया है। फिल्म में करण जौहर के साथ जो एक्टर्स स्क्रीन शेयर करेंगी उनमें से एक तो अनन्या पांड हैं और दूसरी हैं तारा सुतारिया। 
सबसे पहले करण जौहर ने टाइगर श्रॉफ का पोस्टर शोयर किया और लिखा की ये है स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की फैमिली का पहला एडमिशन। 
 



वहीं एक्ट्रेस तारा सुतारिया का पोस्टर शेयर करते हुए करण ने लिखा कि धर्मा मूविज़ पूरे गर्व के साथ पेश करता है अपने 2018 के बैच के नए स्टूडेंट तारा को।
 



चंकी पांडे की बेटी अनन्या के पोस्टर को लॉन्च करते हुए करण जौहर ने लिखा कि आखिरकार, हमारे सटूडेंट ऑफ द ईयर 2 के 2018 के क्लास को जॉइन कर रही हैं अन्नया। फिल्मों में तुम्हारा स्वागत है।
 



 
गौरतलब है कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर से करण जौहर ने दो हीरो, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक हीरोइन आलिया भट्ट को लॉन्च किया था। इस बार वो अफनी इस फिल्म से बॉलीवुड में दो नई एक्ट्रेस भी देंगे। 
अनन्या पांडे चंकी पांडे की बेटी हैं और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की ही तरह मीडिया में हमेशा छाई रहती हैं, जबकि तारा सुतारिया ने टीवी पर साल 2010 में बतौर बाल कलाकार डिज़नी के शो बिग बड़ा बूम में विडियो जॉकी बनकर शुरूआत की थी। 
 



 
ये फिल्म इस साल 23 नवंबर को रिलीज़ होगी।