Alia and Sidharth: हॉटस्टार पर इन दिनों ‘कॉफी विद करण‘ का सीजन 8 प्रसारित किया जा रहा है। इस शो में आने वाला हर गेस्ट कुछ ऐसे खुलासे कर डालता है, जिसकी चर्चाएं होने लगती हैं। शो के आने वाले नए एपिसोड में करण जौहर के साथ बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन नजर आएंगे। इसी एपिसोड में आलिया भट्ट स्पेशल अपीरियंस में नजर आएंगी। खास बात यह है कि इस दौरान आलिया ने सिद्धार्थ को लेकर एक ऐसा खुलासा कर डाला है, जो चर्चा का विषय बन गया है।
Also read : बर्थडे पर कार्तिक को करन जौहर का तोहफा, धर्मा प्रोडक्शन की अगली फिल्म में आएंगे नजर: Kartik Aaryan
सिद्धार्थ, आलिया ने साथ शुरू किया करियर

दरअसल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट तीनों ने ही अपने करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और इसी के साथ ये तीनों एक्टर्स भी बॉलीवुड में स्थापित हुए। इस दौरान चर्चा थी कि सिद्धार्थ और आलिया रिलेशनशिप में हैं। दोनों को अक्सर साथ स्पॉट किया जाता था। यही नहीं दोनों ने कई फिल्में भी इस दौरान साथ कीं। हालांकि बाद में दोनों की राहें अलग हो गईं।
आलिया ने दिया स्पेशल मैसेज
कॉफी विद करण के दौरान आलिया ने सिद्धार्थ को लेकर कई खुलासे किया। आलिया ने कहा कि सिद्धार्थ एक बहुत अच्छे इंसान और बेहतरीन सिंगर हैं। वह काफी फिट और हेल्दी हैं, क्योंकि वे ज्यादा पार्टीज नहीं करते। हालांकि पार्टी शुरू करने में वे आगे रहते हैं, क्योंकि यह गुण उनके अंदर के पंजाबी का है। वह जानते हैं कि कैसे लोगों को यह बताना है कि वह बहुत अच्छे हैं। हालांकि वे काफी अजीब भी हैं क्योंकि वह अपनी ही बर्थ डे पार्टी में सबसे पहले सोने वालों में से हैं। आलिया ने बताया कि सिद्धार्थ लोगों के साथ जल्दी से घुलते मिलते नहीं हैं। वे लोगों से एक निश्चित दूरी बनाकर रखते हैं। हालांकि वह सभी के साथ बहुत ही तहजीब से मिलते हैं। सिद्धार्थ की तारीफ करते हुए आलिया ने कहा कि उनकी आंखें काफी प्यारी हैं, जिनमें हमेशा खुशी नजर आती है। इसी कारण उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है।
सिद्धार्थ ने दिया पहला प्यार

इस दौरान आलिया ने कहा कि वह हमेशा सिद्धार्थ की शुक्रगुजार रहेंगी कि उन्होंने मुझे जिंदगी का पहला प्यार दिया है। जिसका नाम है ‘एडवर्ड’। दरअसल, एडवर्ड आलिया भट्ट की बिल्ली का नाम है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ ने आलिया को डेटिंग के दौरान ‘एडवर्ड’ को गिफ्ट किया था। कॉफी विद करण के पिछले सीजन में जब करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से पूछा कि वह अपनी एक्स की कौनसी चीज को सबसे क्या याद करते हैं तो जवाब में सिद्धार्थ ने कहा था, ‘उसकी बिल्ली’। एक अन्य इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने आलिया भट्ट की बिल्ली एडवर्ड का नाम भी लिया था। आपको बता दें कि अपनी इस पर्शियन बिल्ली को आलिया बेहद प्यार करती हैं। वे अक्सर इसके साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर करती हैं।
