सुहाना खान के साथ फिल्‍म बनाने जा रहे हैं करण जौहर?: Karan to Direct Suhana
Karan to Direct Suhana

Karan to Direct Suhana: बॉलीवुड के जाने माने निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने सालों बाद ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का निर्देशन कर एक बार फिर ये साबित कर दिया कि आज भी वे अपने तरह के सिनेमा में माहिर हैं। चकाचौंध वाली फिल्‍मों में परिवार और समाजिक ताने बाने को नए परिवेश और सोच के साथ पेश करना करण की खासियत है। उनकी फिल्‍म की सफलता के बाद वे सातवें आसमान पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कि रॉकी और रानी की सफलता के बाद करण जौहर सुहाना खान के साथ फिल्‍म बनाने वाले हैं। कभी शाहरूख के साथ एक के बाद एक सफल फिल्‍में बनाने वाले करण जौहर सुहाना खान को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी कर रहे हैं।

सुहाना के लिए फ्रेश स्‍टोरी लाएंगे करण

कई स्‍टार किड्स को लॉन्‍च कर चुके करण जौहर अब अपने दोस्‍त शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी कर रहे हैं। ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ की फ्रैंचाइजी से वे आलिया भट्ट, वरूण धवन, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, अनन्‍या पांडे जैसे स्‍टार किड को हिट फिल्‍मों के जरिए बॉलीवुड में ला चुके हैं। हाल ही में खबर आई थी कि संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को वे स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 3 में लेने वाले हैं। सुहाना खान को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे कि वे इस फ्रैंचाइजी का हिस्‍सा हो सकती हैं। खबरों की माने तो  करण सुहाना के लिए एक फुल रोमांटिक ड्रामा मूवी बनाना चाहते हैं। वे एक फ्रेश स्‍टोरी पर काम कर रहे हैं और सुहाना को एक नई कहानी में रोमांटिक फिल्‍म की हिरोइन के रूप में बड़े पर्दे पर लाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण और सुहाना दोनों इस प्रोजेक्‍ट को लेकर काफी उत्‍साहित हैं। हालांकि आपको बता दें इस खबर पर अभी तक दोनों ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

सुहाना जल्‍द ही ओटीटी पर कर रहीं हैं डेब्‍यू

वैसे तो किंग खान की शहजादी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। पिछले दिनों वे एक ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट की ब्रांड एम्‍बैसडर बनने के बाद भी चर्चा में रहीं। अब वे जल्‍द ही ओटीटी प्‍लेटफॉर्म नेटफ्लिक्‍स पर डेब्‍यू करने वाली हैं। आपको बता दें वे स्‍टार स्‍टडेड फिल्‍म ‘आर्चीज’ में अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्‍म में उनके साथ अमिताभ बच्‍चन के नाती अगस्‍त्‍य नंदा और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी हैं। इस फिल्‍म को जोया अख्‍तर ने बनाया है। ये फिल्‍म इस साल के अंत तक नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज हो सकती है। इसलिए करण जौहर की फिल्‍म सुहाना के करिअर की बडे पर्दे पर आने वाली पहली फिल्‍म होगी।