सप्ताह का हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होता है। ऐसे ही गुरुवार का दिन गुरु बृहस्पति का दिन होता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है। हिन्दू धर्म में मान्यता है कि गुरु ग्रह दूसरे ग्रहों के मुकाबलें ज्यादा भारी होता है। इसलिए इस दिन कुछ ऐसे काम हैं जो ना ही किए जाए तो जीवन के लिए बेहतर होंगे। अगर आप जानें-अनजानें में बृहस्पतिवार को ये काम कर बैठते हैं तो जीवन में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है-

  • शास्त्रों के अनुसार बृहस्पतिवार के दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है। महिलाओं की जन्मकुंडली में गुरुवार संतान और पति का कारक होता है। ऐसे में इस दिन महिलाएं सिर धोती है या हेयर कट कराती हैं तो संतान और पति दोनों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
  • इस दिन पुरुष अगर शेविंग या नाखून ना काटें तो बेहतर होगा। बृहस्पतिवार को नेल्स काटने और शेविंग करने से गुरु ग्रह कमजोर होकर जातक के जीवन पर बुरा प्रभाव डालता है।
  • गुरुवार को कपड़े धोना और मांस मदिरा का सेवन करना भी अवॉयड करना चाहिए। ऐसा करने से कार्यों में रूकावट आती है और धन हानि की भी संभावना रहती है।
  • घर से मकड़ी के जाले साफ करना या फिर घर के उन कोनों की सफाई करना (जहां डेली सफाई नहीं की जा सकती हो) ये सभी काम बृहस्पतिवार को करने से धन हानि की संभावना बढ़ती है।