टीनेज प्रेग्‍नेंसी को रोकने के लिए अपनाएं ये पॉवरफुल तरीके: Teenage Pregnancy
Control Teenage Pregnancy Credit: Istock

Teenage Pregnancy: पिछले कुछ सालों में टीनेज प्रेग्‍नेंसी के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। टीनेज में लड़का और लड़की दोनों ही माइनर कैटेगिरी में आते हैं। यदि प्रेग्‍नेंसी 20 वर्ष से कम उम्र में होती है तो इसे टीनेज प्रेग्‍नेंसी कहा जाता है। हालांकि इतनी छोटी उम्र में मां बनना बच्‍चे और युवति दोनों के लिए ही सु‍रक्षित नहीं होता। यही वजह है कि बच्‍चों को बचपन से टीनेज में शारीरिक संबंध न बनाने की सलाह दी जाती है।

WHO के अनुसार बेरोजगारी और प्रॉपर सेक्‍स एजुकेशन न होने की वजह से टीनेज में युवि‍तयों को ऐसी समस्‍याओं का सामना अधिक करना पड़ता है। टीनेज में यदि पेरेंट्स और स्‍कूल की ओर से बच्‍चों को सेक्‍स, सेक्‍सुअल वॉइलेंस और प्रेग्‍नेंसी रोकने के स्‍मार्ट तरीकों के बारे में जानकारी दी जाए तो काफी हद तक टीनेज प्रेग्‍नेंसी को रोका जा सकता है। हालांकि वर्तमान में टीनेजर्स सेक्‍स को लेकर काफी जागरुक हो गए हैं और प्रेग्‍नेंसी को रोकने के लिए प्रभावशाली तरीको को अपना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

सेक्‍सुएलिटी के बारे में शिक्षा दें

Teenage Pregnancy
Educate about sexuality

टीनेज में सेक्‍सुअल हेल्‍थ एजुकेशन की कमी होती है जिस वजह से उन्‍हें अनवॉन्‍टेड प्रेग्‍नेंसी और सेक्‍सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के बारे में जानकारी नहीं होती। टीनेजर्स दोस्‍तों के दबाव के कारण अनप्रोटेक्‍टेड सेक्‍सुअल एक्टिविटी में शामिल हो जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि टीनेज में बच्‍चों को सेक्‍स एजुकेशन के बारे में बताया जाए। साथ ही उनसे उनकी भावनाओं और अनुभवों के बारे में खुलकर बात करें। उन्‍हें एचआईवी, एसटीडी और गर्भनिरोधक जैसे विषयों पर शिक्षित करें।

गर्भ निरोधकों का उपयोग बढ़ाएं

WHO के अनुसार प्रभावी गर्भनिरोधक तरीकों जैसे कॉन्‍डम और कॉन्‍ट्रासेप्टिव को अपनाने से टीनेज प्रेग्‍नेंसी को रोकने में मदद मिल सकती है। हालांकि अधिकांश टीनेजर्स या तो गर्भनिरोधक खरीदने में असमर्थ हैं या उनके उपयोग के तरीकों से अनजान हैं। इसलिए टीनेजर्स को गर्भनिरोधक के बारे में सटीक जानकारी होना बेहद जरूरी है। इसके लिए पेरेंट्स और टीचर्स को आगे आकर बच्‍चों को एजुकेट करना चाहिए।

फोर्स्‍ड सेक्‍स कम करें

जबरन यानी फोर्स्‍ड सेक्‍स की वजह से टीनेज प्रेग्‍नेंसी के मामले अधिक देखे जाते हैं। लड़कियों की मर्जी के बिना सेक्‍स करने से कई तरह की समस्‍याएं हो सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि युवतियों को सहायता और सुरक्षा प्रदान करके उन्‍हें सशक्‍त बनाया जाए। टीनेज में ही युवतियों को आत्‍मनिर्भर बनने की ट्रेनिंग दी जानी चाहिए ताकि वह स्‍वयं की रक्षा कर सकें। साथ ही यौन संबंध और यौन हिंसा के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण को बदलने का प्रयास करें।

यह भी देखें-आइकू मे लॉन्च किया 120W फास्ट चार्ज और पावरफुल प्रोसेसर वाला फोन, जानिए कीमत: iQOO Neo 7 Pro

टीनेजर्स की एक्टिविटी पर नजर रखें

कैसे टीनेज प्रेग्‍नेंसी को कंट्रोल करें
Keep an eye on teenagers’ activities

यदि आप अपने बच्‍चे को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो उसकी एक्टिविटी पर नजर रखें। खासकर टीनेज में बच्‍चे मनमानी करने लगते हैं और पेरेंट्स से अपने सीक्रेट शेयर करने से कतराते हैं। इसलिए बच्‍चों का दोस्‍त बनने की कोशिश करें ताकि वह आपसे हर विषय में खुलकर बात कर सकें। इसके अलावा बच्‍चे के जीवन में क्‍या चल रहा है इसकी जानकारी उनके दोस्‍त से हासिल करें। ये एक प्रभावी तरीका है बच्‍चों की प्रतिदिन की एक्टिविटीज पर नजर रखने का और बच्‍चे को टीनेज प्रेग्‍नेंसी से बचाने का।