OMG 2 Promo Video: सावन में भगवान शिव के जयकारे के बीच बॉलवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओ माय गॉड-2’ OMG -2 का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षय भगवान शिव के लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो में फिल्म के टीजर की रिलीज डेट का भी ऐलान किया है। फिल्म में अक्षय के लुक को लोग पसंद कर रहे हैं वहीं आदिपुरुष के बाद लोग उम्मीद कर रहे हैं कि कम से कम इस फिल्म में तो हिन्दू धर्म का मज़ाक न उड़ाया जाए।
OMG 2 Promo Video: जटाधारी नजर आए अक्षय
प्रोमो वीडियो में अक्षय कुमार को त्रिपुंड, भस्म, जटाएं, रुद्राक्ष माला और एक काली स्लीवलेस टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं। उनका ये लुक शिव भक्त और उनके फैंस को काफी पसंद आया है। वीडियो में फिल्म के टीजर की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है। वीडियो में अक्षय कुमार लोगों की भीड़ के बीच में चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका ये लुक काफी इंटेंस लग रहा है।
लोगों की हिदायत
एक तरफ जहां अक्षय के फैंस उनके इस लुक को देखने के बाद फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं, वहीं दर्शकों का एक तबका एक्टर से हिन्दू धर्म का मज़ाक न उड़ाए जाने की उम्मीद कर रहा है। OMG 2 का प्रोमो वीडियो देखने के बाद कुछ लोग एक्टर को को ‘सनातन धर्म का मजाक उड़ाने’ के खिलाफ चेतावनी दे रहे हैं। वहीं एक यूजर का कहना है कि मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म हिंदू और धार्मिक पहलू को ठेस नहीं पहुंचाएगी।
फिल्म की स्टार कास्ट

अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म में यामी गौतम, अरुण गोविल, पंकज त्रिपाठी और गोविन्द नादेव जैसे कलाकार नजर आएंगे। अमित राय के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 से क्लेश करेगी। अब देखना ये होगा कि टीजर के बाद लोगों का OMG 2 को लेकर क्या रिएक्शन आएगा।