बॉक्स ऑफिस पर OMG 2 मचा रही धमाल, छठे दिन जमकर की कमाई: OMG 2 Collection
OMG 2 Collection Day 6

OMG 2 Collection: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओएमजी 2 बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियों में रह चुकी है और इसे लेकर कई विवाद भी खड़े हुए हैं। अक्षय कुमार को फिल्म में भगवान के रूप में देखा जा रहा है। फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है और कमाई के मामले में भी इसने बॉक्स ऑफिस की दौड़ में खुद को शामिल कर रखा है।

फिल्म की कहानी

किसी भी फिल्म का सीक्वल आता है तो फैंस की एक्सपेक्टेशन काफी बढ़ जाती है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। ये फिल्म एजुकेशन नंबर का इन तरह के सवाल खड़े कर के और उस पर बहस करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखती है।

यह कहानी सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड है। पहली फिल्म में जहां विश्वास अंधविश्वास और पाखंड के बीच का फर्क बताया गया था तो इस बार की स्टोरी पूरी तरह से एजुकेशन पर आधारित है। कहानी एक शिव भक्त कांति शरण मुद्गल की है जो अपने परिवार के साथ शिवनगर उज्जैन में रहता है और हर दिन अपनी शुरुआत शिव पूजा से करता है।

हैसियत ना होने के बावजूद भी वह अपने बेटे को बड़े स्कूल में पढ़ाता है और असली मुसीबत तब शुरू होती है जब उसके बेटे का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद उसे स्कूल से निकाल दिया जाता है और कांति पहले इन सब के लिए बेटे को दोषी मानता है लेकिन शिव के गण अक्षय कुमार की एंट्री के साथ सब कुछ बदल जाता है। समझा इसके बाद कांति शिक्षा प्रणाली के खिलाफ केस लड़ता है जो बच्चों को सेक्स एजुकेशन देना जरूरी नहीं समझती है। वह सभी को कटघरे में लेकर जाता है और फिर अपने बेटे के लिए तरह-तरह की दलील कोर्ट में रखता है।

एक्टिंग

OMG 2 Collection
Stars Performance

फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग की बात करें तो अक्षय कुमार पूरी तरह से रोल में फिट बैठे हैं। उनकी एनर्जी और लोग कमाल का है और उनके हाथों से किया गया मेकअप बहुत ही शानदार लग रहा है। वहीं पंकज त्रिपाठी ने अपनी भूमिका को पूरी शिद्दत के साथ निभाया है और वह पूरी तरह से लीड कलाकार के तौर पर दिखाई दिए हैं। खिलाड़ी कुमार को एक बार फिर स्टंट करते हुए देखा गया और वह पूरी एनर्जी के साथ स्क्रीन पर परफॉर्म करते दिखाई दिए। वकील की भूमिका में यामी गौतम भी बेहतरीन लग रही थी और पवन मल्होत्रा भी जज के किरदार के साथ इंसाफ करते दिखाई दिए।

कैसी है फिल्म

कुल मिलाकर समाज के मुद्दे पर बनाई गई है फिल्म देखने लायक है और इससे आसान भाषा में समझाने की पूरी कोशिश की गई है। सेक्स एजुकेशन का ज्ञान न होने की वजह से पीड़ित बनने की जो कहानी दर्शकों के सामने पेश की गई है वह कहीं ना कहीं यह साबित करती है कि इसकी शुरुआत परिवार से ही होनी चाहिए। परिवार में माता-पिता और बच्चों तथा समाज के बीच जो शर्म और झिझक है उसे गुदगुदाते हुए समाज के सामने रखा गया है। फिल्म भगवान पर आस्था रखना भी सिखाती है जिसका मतलब है कि अगर श्रद्धा से आस्था रखी जाएगी तो भगवान भी निराश नहीं करेंगे।

OMG 2 Movie Review
OMG 2 Movie Review

फिल्म का कलेक्शन

ओएमजी 2 की ओपनिंग ठीक ठाक रही थी लेकिन इसके बाद वीकेंड का फायदा मिलते हुए देखा गया। सोमवार का दिन फिल्म के लिए अच्छा साबित हुआ और इसमें 12 करोड़ की कमाई की। जबकि पहले दिन इस फिल्म ने 10 करोड़ रुपए कमाए थे। 15 अगस्त के दिन भी कारोबार करने में फिल्म कामयाब साबित हुई।

अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की दमदार एक्टिंग से भरी हुई इस फिल्म को सोशल मैसेज देते हुए देखा जा रहा है। ग़दर 2 से लगातार क्लेश का सामना करते हुए ओएमजी 2 अच्छा परफॉर्मेंस दे रही है। 15 अगस्त की छुट्टी कैसे भरपूर से फायदा हुआ है और इसमें अब तक की करी कई कमाई का सबसे ज्यादा आंकड़ा छुआ है, इसने 18.58 करोड़ कमाए हैं। 5 दिन में अक्षय कुमार की इस फिल्म में 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और छठे दिन 7.75 करोड़ कमाए ।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...