कोलेस्ट्रॉल हेयर ट्रीटमेंट क्या है? जानें इसके फायदे
कोलेस्ट्रॉल हेयर ट्रीटमेंट लेने से बालों को कई तरह से फायदा हो सकता है। आइए जानते हैं इसके कुछ फायदों के बारे में विस्तार से-
Cholesterol Hair Treatment : हर कोई चाहता है कि उसके बाल घने और काले हों, इसके लिए लोग तरह-तरह के ट्रीटमेंट भी लेते हैं। इन ट्रीटमेंट में कोलेस्ट्रॉल हेयर ट्रीटमेंट भी शामिल है। इस ट्रीटमेंट की मदद से आपके बालों को गहराई से पोषण मिलता है। साथ ही इससे बालों में नमी भी बनी रहती है। कई तरह के हेयर स्टाइलिंग ट्रीटमेंट लेने से बालों की नमी कम हो जाती है, जिससे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में कोलेस्ट्रॉल हेयर ट्रीटमेंट आपके बालों के लिए एक अच्छा विकल्प है। इससे बालों की नमी को लौटाया जा सकता है। साथ ही आपके बाल काफी सॉफ्ट और चमकदार होते हैं। बालों के लिए कोलेस्ट्रॉल काफी अच्छा सीरम और तेल हो सकता है। साथ ही इससे बालों की डीप कंडीशनिंग होती है। आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में-
अलग-अलग तरह से होता है यूज़
बालों के लिए कोलेस्ट्रॉल का प्रयोग बालों के ट्रीटमेंट के लिए अलग-अलग तरह से किया जाता है, जिससे आपके बालों को अलग-अलग तरह से फायगे होते हैं। इससे बालों को डैमेज होने से रोका सकता है। साथ ही यह आपके बालों को सॉफ्ट और मुलायम बना सकता है।
मेयोनेज़ कोलेस्ट्रॉल
यह एक तरह का फॉर्म है, जिससे काफी लंबे समय से हेयर ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस कंडीशनर्स की मदद से आपके बाल काफी खूबसूरत और मुलायम होते हैं। साथ ही यह बालों की स्टाइलिंग और वॉल्यूम को भी बढ़ावा देता है।
कोलेस्ट्रॉल हॉट ऑयल ट्रीटमेंट

कोलेस्ट्रॉल हेयर ट्रीटमेंट का यह तरीका आपके बालों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इसके लिए बालों को धोने के बाद उनपर कोलेस्ट्रॉल हॉट ट्रीटमेंट करें और करीब 1 मिनट के बाद बालों को तुरंत धो लें। इसके बाद बालों में अपना रेगुलर कंडीशनर लगाएं। इससे आपके बालों की खोई हुई चमक वापस आ सकती है, जिससे बाल देखने में खूबसूरत नजर आते हैं।
कोलेस्ट्रॉल डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट
बालों की डीप कंडीशनिंग और स्वस्थ बनाए रखने के लिए कोलेस्ट्रॉल डी कंडीशनर ट्रीटमेंट काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके लिए हाई कोलेस्ट्रॉल कंडीशनर और ऑलिव ऑयल का प्रयोग किया जाता है। इसके बाद करीब 10 से 15 मिनट के लिए तौलिए को गीला करके अपने बालों में ढक लें। इससे आपके बालों को पोषण और नमी प्राप्त होता है, जो आपके बालों की खूबसूरती को बढ़ाता है। साथ ही इससे आपके बाल काफी मजबूत हो सकते हैं।
- कोलेस्ट्रॉल हेयर ट्रीटमेंट लेने के फायदे
- इससे बाल काफी चमकदार हो सकते हैं।
- यह बालों को काला करने में मददगार हो सकता है।
- इससे बालों को गहराई से पोषण मिलता है।
- बालों की चमक और सॉफ्टनेट को बढ़ाने में मदद कर सकता है।
- बालों को मॉइश्चराइज करने के लिए इस हेयर ट्रीटमेंट को अपना सकते हैं।
- यह बालों की वॉल्यूम को बढ़ावा दे सकता है।

बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप कोलेस्ट्रॉल हेयर ट्रीटमेंट ले सकते हैं। इससे बाल काफी मजबूत होंगे। हालांकि, ध्यान रखें कि बाल काफी ज्यादा खराब हो रहे हैं, तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
