नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में आलिया की जगह सीता बनेंगी साउथ की मशहूर एक्‍ट्रेस: Ramayana Star Cast
Ramayana Star Cast

Ramayana Star Cast: ‘आदिपुरूष’ में रामायण के किरदारों और घटनाओं को लेकर हुए विवाद के बाद नितेश तिवारी के ‘रामायण’ बनाने की चर्चा जोरों पर है। बड़े बजट वाली आदिपुरूष में किरदारों को निभाने वाले कलाकारों के लुक्‍स को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था। हालांकि फिल्‍म में कृति सेनन को सीता के रूप में दर्शकों ने पसंद किया था। अब नितेश की ‘रामायण’ को लेकर आए दिन चर्चा हो रही है। पहले फिल्‍म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फिल्‍म में राम और सीता के किरदार के लिए फाइनल होने की खबरें सामने आईं। हाल ही में आलिया के फिल्‍म से बाहर होने की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब फिल्‍म में आलिया की जगह साउथ की एक्‍ट्रेस सीता का किरदार निभाने वाली हैं।

इस एक्‍ट्रेस ने ली आलिया की जगह

पौराणिक कथाओं पर फिल्‍में बनाना आसान नहीं है। वो भी तब जब इन कथाओं पर टीवी पर आए सीरियल्‍स के किरदार आज भी लोगों के जेहन में उसी रूप में जिंदा हैं। रामायण और महाभारत पर कितने भी प्रोजक्‍ट बनें लेकिन लोग आज भी रामानंद सागर की रामायण और बी आर चोपड़ा की महाभारत के किरदारों से ज्‍यादा कनेक्‍ट होते हैं। वजह है इन सीरियल्‍स में किरदारों के लिए चुने गए कलाकार उनके लिए परफैक्‍ट लगते हैं। ऐसे में लगता है कि नितेश तिवारी रामायण के लिए किरदारों के चुनाव में कोई जल्‍दी नहीं करना चाहते। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्‍होंने सीता के किरदार के लिए आलिया की जगह किसी और एक्‍ट्रेस को चुना है। हालांकि अभी तक किसी भी किरदार के लिए आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नितेश तिवारी की रामायण में राम की भूमिका में रणबीर कपूर और सीता के किरदार में साउथ की मशहूर अदाकारा साईं पल्‍लवी सीता का रोल निभाने वाली हैं। हालांकि अभी फिल्‍म के बाकी कलाकारों के बारे में कोई भी नाम सामने नहीं आया है। आदिपुरूष की विफलता के बाद दर्शक रामायण पर आधारित एक बेहतरीन फिल्‍म का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी देखे-वरूण और जान्हवी के प्‍यार में वॉर दर्शाता है ‘बवाल’ का ट्रेलर: Bawaal Trailer

‘लंका दहन’ में एक ही कलाकार ने निभाए राम और सीता के किरदार

क्‍या आप जानते हैं कि रामायण पर आधारित पहली फिल्‍म ‘लंका दहन’ 1917 में बनीं थी। इस फिल्‍म को दादा साहब फाल्‍के ने बनाया था। भले ही ये मूक फिल्‍म थी लेकिन इसको दर्शकों ने इतना पसंद किया था कि वे सिनेमाघरों में जूते चप्‍पल उतारकर जाते थे। यही नहीं इस फिल्‍म से जुडी एक दिलचस्‍प बात यह है कि राम और सीता का किरदार एक ही कलाकार ने निभाया था। अन्‍ना सालुंके फिल्‍म में राम और सीता दोनों के किरदारों को निभा दर्शकों का दिल जीत लिया था। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि वे पहले कलाकार थे जिन्‍होंने किसी फिल्‍म में डबल रोल निभाया। उन्‍हें सीता के रोल में देख पहचानना मुश्किल था कि वे अन्‍ना ही हैं। इस फिल्‍म में अन्‍ना को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि पर्दे पर उन्‍हें देखने लोग मीलों चलकर आते थे। ये फिल्‍म उस जमाने में बडी हिट हुई थी।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...