टीनेज में डेट करना नहीं है आसान, ये यूनीक आइडिया आपकी डेट को बना सकते हैं खास: Teenagers Dating Idea
Teenagers Dating Idea Credit: Istock

Teenagers Dating Idea:  टीनेज का प्‍यार, डेटिंग और एक्‍सपीरियंस हमें जिंदगीभर याद रहता है और गुदगुदाता है। बारिश का मौसम है ऐसे में अपने साथी के साथ क्‍वालिटी टाइम बिताना किसे नहीं भाता। टीनेज में डेटिंग करना काफी मुश्किल तो होता ही है साथ ही डेट को परफेक्‍ट बनाना उससे भी कठिन लगता है। किसी नए व्‍यक्ति से मिलने और साथ समय बिताने को लेकर उत्‍साह और घबराहट दोनों होती है।

ऐसे में हम अपनी डेट पर उन सभी चीजों को शामिल करने का प्रयास करते हैं जो पार्टनर की पसंद की हो। यदि आप भी किसी के साथ डेट पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो उसे यादगार बनाने में हम आपकी मदद कर सकते हैं। डेट को आकर्षक और रोमांटिक बनाने के लिए इन सिंपल और यूनीक आइडियाज को आप फॉलो कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ बेहतरीन डेट आइडियाज के बारे में।

गेम नाइट का प्‍लान

Teenagers Dating Idea
Game night plans

यदि आप डेट पर जाने में असहज महसूस कर रहे हैं तो आप डेट का प्‍लान घर पर ही बना सकते हैं। कई बार लड़कियां नई जगह पर जाने में संकोच करती हैं ऐसे में घर को ही वेन्‍यू बनाया जा सकता है। यदि आपकी डेट को गेम खेलने का शौक है तो गेम नाइट प्‍लान कर सकते हैं। इसमें आप उसके पसंद के गेम्‍स, फूड, ड्रिंक्‍स और सरप्राइज भी शामिल कर सकते हैं। साथ क्‍वालिटी टाइम बिताने का इससे बेहतर ऑप्‍शन और क्‍या हो सकता है।

एम्‍यूजमेंट पार्क में मस्‍ती

यदि आपको और आपकी डेट को थ्रिल का शौक है तो आप एम्‍यूजमेंट पार्क जा सकते हैं। यहां आपको कई बेहतरीन राइड्स और एक्टिविटी करने को मिलेंगी। एम्‍यूजमेंट पार्क जाने के दो फायदे हैं, एक तो आपको राइड्स पर मनचाहा साथ मिल जाएगा और दूसरा एक साथ समय बिताने से आपको अपनी डेट के व्‍यवहार के विषय में भी जानकारी हासिल हो जाएगी।

ड्राइव इन मूवी डेट

यदि आपके पास आपका ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप ड्राइव इन मूवी डेट भी प्‍लान कर सकते हैं। आजकल कई जगह बिग स्‍क्रीन पर मूवी दिखाई जाती है। मूवी का आनंद आप अपनी कार में बैठकर ही ले सकते हैं। डेट को रोमांटिक बनाने के लिए कार में बैलून, कोल्‍ड ड्रिंक्‍स और पॉपकॉर्न का अरेंजमेंट कर सकते हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि एक्शन और हॉरर मूवी का सिलेक्‍शन न करें।

यह भी देखें-आइकू मे लॉन्च किया 120W फास्ट चार्ज और पावरफुल प्रोसेसर वाला फोन, जानिए कीमत: iQOO Neo 7 Pro

ट्राय आइस स्‍केटिंग

Try ice skating
Try ice skating

गर्मी का मौसम है ऐसे में डेट को कूल बनाने के लिए आइस स्‍केटिंग का प्‍लान बना सकते हैं। आजकल अधिकांश मॉल में आइस स्‍केटिंग या स्‍नो वर्ल्‍ड होते हैं जहां आप कपल एंट्री ले सकते हैं। यहां आप अपने पार्टनर का हाथ थामकर स्‍केटिंग का मजा ले सकते हैं। साथ ही यहां स्‍नो भी होती है जिससे आप दोनों खेल सकते हैं।

सनसेट या सनराइज देखें

सुनने में अजीब है लेकिन ये सबसे रोमांटिक मूवमेंट में से एक है। सनसेट या सनराइज देखते समय अपने पार्टनर का हाथ पकड़ना और बातें करना आपकी जिंदगी का सबसे यादगार लमहा हो सकता है। इसके लिए कोई सनसेट प्‍वाइंट तलाशें। यदि सनसेट प्‍वाइंट न मिले तो घर की छत को ही डेटिंग वेन्‍यू बनाया जा सकता है। सुबह और शाम के समय सूर्य को देखना अच्‍छा माना जाता है। ये पल आपकी डेट को यूनीक बना सकता है।