ये टीवी एक्ट्रेस बन गईं है फेमस यूटूबर्स -
कई अभिनेत्रियां यूट्यूब पर एक्स्ट्रा इनकम के लिए आई थी, तो कई अभिनेत्रियों ने इसे दर्शकों से जुड़ने का बेहतर जड़िया चुना हैं।
Actress Turned YouTuber: टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स लोकप्रियता के मामले में बॉलीवुड सितारों से कम नहीं हैं। आज के समय में सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म खासतौर पर यूट्यूब दर्शकों के बीच में काफी फेमस है। ऐसे में कई टीवी सितारे फेमस यूट्यूबर्स बन गए हैं। कई अभिनेत्रियां यूट्यूब पर एक्स्ट्रा इनकम के लिए आई थी, तो कई अभिनेत्रियों ने इसे दर्शकों से जुड़ने का बेहतर जड़िया चुना है। आज हम आपको ऐसे कई फेमस अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले है, जो बड़ी यूट्यूबर्स बन गई है और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी हैं।
एरिका फर्नांडिस
सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली एरिका फर्नांडिस भी अब फेमस यूट्यूबर बन चुकी हैं। एरिका के यूट्यूब चैनल का नाम @ericafernandes07 हैं। जिसके अब 1.49M फॉलोअर्स हैं। एरिका के चैनल पर मेकअप और स्किनकेयर रूटीन, घर पर बनाए जाने वाले खाने के रेसिपी और डांस विडियो अपलोड होते हैं। इसके साथ ही एरिका ट्रेवलिंग ब्लॉग्स भी शेयर करती हैं।
हिना खान
स्टार प्लस के सबसे पुराने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाने वाली हिना खान अब भले ही टीवी से काफी दूर हो चुकी है। लेकिन, यूट्यूब के जरिए आज भी वो फैंस के दिलों पर राज करती हैं। उनके डेली ब्लॉग्स को दर्शक काफी पसंद करते हैं। हीना अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से डेली ब्लॉग्स, स्किनकेयर सीक्रेट्स, गाने के कवर और अपनी शूटिंग के पीछे के पलों को शेयर करती है। हीना खान के चैनल पर आपको खाने के कई रेसिपी मिल जाएंगे, जिसे दर्शकों ने काफी बार देखा हैं। हिना के यूट्यूब चैनल का नाम उनके नाम से ही हैं। जिसके 749K सब्सक्राइबर हैं।
रुबीना दिलैक
बिग बॉस सीजन 14 जीतने वाली अभिनेत्री रुबीना दिलैक ज़ी टीवी के कई मशहूर सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।फिलहाल, वह छोटे पर्दे से दूर है। लेकिन, यूट्यूब के माध्यम से वो दर्शकों के बीच अभी भी काफी लोकप्रिय हैं। रुबीना के यूट्यूब चैनल का नाम @RubinaDilaiks हैं। यूट्यूब पर उनके 800K सब्सक्राइबर हैं। रुबीना अपने चैनल पर डेली ब्लॉग्स के आलावा ट्रेवलिंग ब्लॉग्स भी अपलोड करती हैं, जिसे दर्शकों ने कई बार देखा हैं।
दीपिका कक्कड़
कलर्स के फेमस शो ‘ससुराल सिमर का’ और बिग बॉस सीजन 12 के जरिए घर-घर में पॉपुलर हुई अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ आज सबसे सफल यूट्यूबर्स में से एक हैं। दीपिका के चैनल का नाम ‘दीपिका की दुनिया’ है, जिसके 3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। दीपिका अपने यूट्यूब चैनल के जरिए डेली ब्लॉग्स अपलोड करती है, जिसमें उनके खाने की रेसिपी दर्शकों द्वारा अधिक पसंद की जाती हैं।
तेजस्वी प्रकाश
बिग बॉस सीजन 15 जीतने वाली अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश भी अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जिसके 1 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। उनके चैनल का नाम @tejasswiprakash413 हैं। तेजस्वी अपने चैनल पर शूटिंग से जुड़े ब्लॉग्स और स्किन केयर रूटीन शेयर करती हैं। तेजस्वी कलर्स के फेमस सीरियल ‘स्वरागिनी’ में रागिनी माहेश्वरी का किरदार निभा चुकी हैं।
देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना भट्टाचार्जी स्टार प्लस के फेमस सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू के किरदार से घर-घर में फेमस हुई थी। इसके बाद उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 13’ में भी भाग लिया था। इसी के बाद देवोलीना ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जिसका नाम उन्होंने, ‘देवोलीना भट्टाचार्जी द ओएमजी गर्ल’ रखा था। देवोलीना अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से खाने की रेसिपी और स्किन केयर रूटीन फैंस के साथ शेयर करती हैं, जिसे काफी व्यूज भी मिलते हैं।