विंटर सीजन में डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प के लिए 5 बेस्ट हेयर ऑयल: Hair Oils For Dandruff In Winter
Natural Remedy For Dandruff

Hair Oils For Dandruff In Winters: विंटर सीजन की ठंडी-ठंडी हवाएं न केवल स्किन बल्कि आपके बालों और स्कैल्प को भी बुरी तरह ड्राई कर प्रभावित कर सकती हैं। सर्दियों में स्कैल्प ड्राई और फ्लैकी हो जाती है, जिससे डैंड्रफ जैसी समस्या होना सामान्य है। सर्दियों का मौसम अब शुरू हो चुका है, ऐसे में आप भी डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं। तो आपका बता दें, विंटर सीजन में हेयर ऑयलिंग डैंड्रफ को ट्रीट करने का सबसे बेस्ट ट्रीटमेंट है। सर्दियों में हेयर ऑयलिंग न केवल डैंड्रफ बल्कि स्कैल्प ड्राइनेस, बैक्टीरिया और इन्फेक्शन जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करती है। विंटर सीजन में डैंड्रफ और स्कैल्प ड्राइनेस हाइजीन का सही ख्याल न रखने के कारण होती है। ऐसे में रेगुलर हेयर ऑयलिंग स्कैल्प में डीप कंडीशनिंग और हाइड्रेशन लॉक करने में मददगार है। आइए आज डैंड्रफ के लिए बेस्ट हेयर ऑयल जानते हैं।

Also read: स्किन के अलावा बालों के लिए भी बेहतरीन होती है ग्लिसरीन, जानें 5 बेहतरीन हैक्स: Glycerine for Healthy Hair

सर्दियों में ड्राई स्कैल्प और डैंड्रफ की समस्या को दूर करेंगे ये हेयर ऑयल

रोजमेरी हेयर ऑयल

Rosemary Hair Oil
Rosemary Hair Oil

सर्दियों के मौसम में आप डैंड्रफ या हेयर फॉल की समस्या से परेशान हैं। एक्टिव एंटीफंगल प्रॉपर्टीज से भरपूर रोजमेरी हेयर ऑयल को विंटर स्पेशल हेयर केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं। जो स्कैल्प से एक्सेस ऑयल प्रोडक्शन को कम कर डैंड्रफ और फ्लैकी स्कैल्प के साथ साथ एम्प्यूरिटीज को दूर करने में मदद करता है। इसके लिए सर्दियों में हफ्ते में एक से दो बार रोजमेरी ऑयल के साथ जोजोबा और कोकोनट ऑयल मिलकर स्कैल्प मसाज का रूटीन बना सकती हैं।

कोकोनट हेयर ऑयल

कोकोनट ऑयल इंडियन हेयर केयर रूटीन का सबसे विश्वसनीय और पॉपुलर प्रोडक्ट है। हेयर एक्सपर्ट्स के अनुसार कोकोनट ऑयल में लॉरिक एसिड मौजूद होता है। जिसमें डैमेज्ड बालों को रिपेयर करने के साथ डैंड्रफ और फ्लैकी स्किन जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है। इसलिए सर्दियों में स्कैल्प मॉइश्चर को लॉक करने और ड्राइनेस से बचाए रखने के लिए रेगुलर कोकोनट ऑयल मसाज कर सकती हैं।

ऑलिव हेयर ऑयल

Olive hair oil
Olive hair oil

मोनोसैचुरेटेड फैट्स से भरपूर ऑलिव ऑयल विंटर्स में बालों और स्कैल्प को डिप्ली मॉइश्चराइज कर डैंड्रफ जैसी समस्याओं से बचाव करने में मददगार है। ऑलिव ऑयल में मौजूद फाइबर कंटेंट ड्राई डैमेज्ड बालों के साथ हेयर थीनिंग से भी प्रोटेक्ट करता है। ऐसे में इस विंटर सीजन आप भी ड्राई डैमेज्ड बालों और डैंड्रफ से परेशान हैं, तो ऑलिव हेयर ऑयल को हेयर केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं।

आर्गन हेयर ऑयल

आर्गन ऑयल ड्राई स्किन के साथ-साथ फ्रिज्जी, ड्राई और बेजान बालों को हेल्दी और सिल्की बनाने के लिए फायदेमंद होता है। आर्गन ऑयल फैटी एसिड्स से भरपूर होता है जो ड्राई डैमेज्ड बालों को हेल्दी बनाने के साथ स्कैल्प को ड्राइनेस, व्हाइट फ्लैक्स और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से प्रोटेक्ट करता है। ऐसे में इस विंटर सीजन हेल्दी बालों के साथ हेल्दी और क्लीन स्कैल्प चाहती हैं। तो आर्गन ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

टी ट्री हेयर ऑयल

टी ट्री हेयर ऑयल डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के साथ सबसे पावरफुल एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल हेयर ऑयल माना जा सकता है। सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के को टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे कोकोनट और ओलिव ऑयल में मिलाकर हेड मसाज ले सकते हैं। ये हेयर ऑयल डैंड्रफ की समस्या में मैजिक करने के साथ हेयर ग्रोथ और स्कैल्प हेल्थ के लिए भी बेहतरीन है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...