Hair Fall Home Remedy: सर्दियों के मौसम में ज्यादा बालों से जुड़ी समस्या देखने को मिलती है जिसमें बालों का झड़ना और डैंड्रफ होना तो मुख्य होती है। हालांकि आप कुछ घरेलू नुस्खों को ट्राई करके इन समस्याओं से राहत पा सकती हैं। अगर आप अपने बाल झड़ने से रोकना चाहती हैं तो आप को आज वाली रेसिपी जरूर ट्राई करनी होगी। इससे सर्दियों में होने वाली बालों की समस्या से तुरंत समाधान मिलेगा। आपके बालों को हाइड्रेशन भी मिलेगी और बाल मजबूत भी होंगे। इस तेल को आप आसानी से घर पर बना सकते हैं और यह आपके बालों के लिए काफी लाभदाई रहेगा। आइए जान लेते हैं कैसे बनता है यह हेयर ऑयल और इसके क्या क्या लाभ मिलते हैं।
Also read: विंटर सीजन में डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प के लिए 5 बेस्ट हेयर ऑयल: Hair Oils For Dandruff In Winter
ऐसे बनाएं विंटर स्पैशल हेयर ऑयल
इस हेयर ऑयल को बनाने के लिए आपको दो चम्मच नारियल तेल, दो चम्मच ऑलिव ऑयल, एक चम्मच कैस्टर ऑयल, एक चम्मच जोजोबा ऑयल, एक चम्मच ऑर्गन ऑयल लेना है और इन सब तेलों को आपस में मिक्स कर लें। किसी गर्म पानी के कंटेनर के ऊपर इन तेलों वाले बर्तन को रख कर थोड़ा सा गर्म कर लें। यह तेल ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए और बस गुनगुना ही करें। इसके बाद इसमें कुछ इसेंशियल ऑयल जैसे रोजमेरी, पिपरमिंट इसेंशियल ऑयल की 5 5 बूंद को मिलाएं और आपका तेल तैयार है। अपने बालों में इस तेल को लगा कर अच्छे से 5 से 10 मिनिट तक मसाज करें और एक से दो घंटे बाद इससे सिर धो लें या फिर अगले दिन सुबह सिर धोएं।
इस तेल से मिलते हैं यह सारे लाभ
इस तेल में आपके बालों को मिलने वाले पौष्टिक तत्व मौजूद हैं इसलिए आपके बाल मजबूत बन जाएंगे और झड़ने से बचेंगे। इसके अलावा आपके सिर का ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से होगा। आपके सिर में माइश्चर रिस्टोर होगा और बालों को हाइड्रेशन मिलेगी।
