Overview: झड़ने लगे हैं गुच्छेभर बाल, प्याज और लौंग का नुस्खा आएगा काम
Homemade Hair Fall Control Oil: लंबे-घने और खूबसूरत बाल तो हर लड़की का सपना होता है, लेकिन आजकल के गलत लाइफस्टाइल और बढ़ते कैमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के चलते बालों से जुड़ी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। इस मौसम में बालों के झड़ने की समस्या काफी आम है, लेकिन कई बार हद से ज्यादा बाल झड़ने लगते हैं, जो आगे चलकर गंजेपन का भी कारण बन सकता है। आजकल लगभग हर दूसरा इंसान हेयर फॉल का शिकार है।
Homemade Hair Fall Control Oil: लंबे-घने और खूबसूरत बाल तो हर लड़की का सपना होता है, लेकिन आजकल के गलत लाइफस्टाइल और बढ़ते कैमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के चलते बालों से जुड़ी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। इस मौसम में बालों के झड़ने की समस्या काफी आम है, लेकिन कई बार हद से ज्यादा बाल झड़ने लगते हैं, जो आगे चलकर गंजेपन का भी कारण बन सकता है। आजकल लगभग हर दूसरा इंसान हेयर फॉल का शिकार है।
हेयर फॉल कंट्रोल करने के लिए बाजार में कई मंहगे ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन हर किसी की जेब इसके लिए तैयार नहीं है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक होममेड ऑयल की रेसिपी शेयर की गई है। इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे लगाने से आपको हेयर फॉल से काफी राहत मिल सकती है। आइए जानें वायरल तेल की रेसिपी…
तेल बनाने के लिए क्या चाहिए
- रोजमेरी हर्ब
- सरसों का तेल
- बादाम का तेल
- मेथी के दाने
- प्याज
- लौंग
ऐसे तैयार करें मैजिक ऑयल

- अगर आप भी अपने हेयर फॉल से परेशान हो चुके हैं, तो आपको सबसे पहले एक प्याज लेना है और उसे छील लें। उसमें ढेर सारी लौंग की कलियां घुसा दें।
- अब एक लोहे की कड़ाही को गरम करें। उसमें सरसों का तेल डालें। जैसे ही तेल गरम हो जाए उसमें लौंग वाली प्याज डाल दें।
- ध्यान रहे ये सभी काम आपको लो फ्लेम पर ही करने हैं। इसके साथ ही इसमें बादाम का तेल मिला लें।
- सभी चीजें जब अच्छे से गरम हो जाएं, तब उसमें मेथी के दाने और रोममेरी डालें।
- सभी चीजों को 3-4 मिनट तक अच्छे से पकने दें। इसके बाद आपका तेल बिल्कुल तैयार है।
- जब तेल ठंडा हो जाए, इसे किसी भी साफ जार में भर लें। इसे आप काफी दिनों तक स्टोर कर सकते हैं।
- इस तेल को बाल धोने से लगभग 1-2 घंटे पहले अप्लाई करें और फिर उन्हें धो लें। इससे आपको जल्दी ही बेहतरीन रिलज्ट देखने को मिल सकता है।
होममेड ऑयल के फायदे
- प्याज के इस होममेड तेल को लगाने से आपके बालों की ग्रोथ भी बेहतर होगी।
- इस तेल को हफ्ते में 2 बार लगाने से आपका हेयर फॉल काफी हद से कम होने लगेगा।
- सरसों के तेल और प्याज से बने इस तेल के इस्तेमाल से सर्दियों के मौसम में होने वाली डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो सकती है।
- अगर बदलते मौसम के साथ आपके बाल बहुत ही ड्राई और बेजान हो गए हैं, तो इस कंडीशन में आपको प्याज का ये होममेड ऑयल जरूर लगाना चाहिए। इसे तेल के इस्तेमाल से आपके बालों की खोई हुई शाइन फिर से वापस आ सकती है।
कितनी बार करें इस्तेमाल

प्याज के इस तेल को आप हफ्ते में 2-3 बार यूज कर सकते हैं। इसे हमेशा हेयर वॉश करने से 1-2 घंटे पहले ही अप्लाई करें। बेहतर रिजल्ट्स के लिए इसे लगातार कुछ महीनों तक इस्तेमाल करें।
