90 के दशक के मशहूर बॉलीवुड अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा की लाड़ली बेटी है सोनाक्षी सिन्हा। आपको बता दें कि, सोनाक्षी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में “दबंग” मूवी से डेब्यू किया था। जिसके बाद आज सोनाक्षी सिन्हा की गिनती बॉलीवुड की मशहूर और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में होती है। सोनाक्षी सिन्हा भलेही एक स्टारकिड हो लेकिन इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से कामयाबी हासिल की है। वहीं दबंग से लेकर अभी तक सोनाक्षी ने अपने अंदर काफी चैंजेस लाए है, जिसकी वजह से आज वे कई लड़कियों की इंस्पिरेशन भी है। सोनाक्षी अक्सर अपने यूनिक स्टाइल और परफेक्ट बॉडी के लिए काफी सुर्खियों में छायी रहती है।

सोशल मीडिया पर भी “सोना” काफी एक्टिव रहती है, वे अक्सर अपनी वीडियोस और फोटोज के जरिये अपने फैन्स के साथ कनेक्टेड रहती है। सोनाक्षी अपने वर्कआउट से लेकर आउटिंग तक की हर चीज अपने फैन्स के साथ शेयर करती है। वहीं आपको बता दें कि, पिछली दिवाली को ही सोनाक्षी सिन्हा ने अपने आलीशान घर को नई लुक दिया है। आज हम उनके घर की तस्वीरें आपको दिखाने जा रहे है। उन्होंने अपने घर को रिजाइन मशहूर डिजाइनर रुपिन सूचक से करवाया है।

 

घर को दिया एलिगेंट

सोनाक्षी के घर के लुक की बात की जाए तो उनके घर का लुक एलेगेंट लग रहा है। घर का डेकोरेशन भी बेहद शानदार किया गया है, जो देखते ही बनता है। इनटीरियर डिजाइनर रुपिन सूचक ने सोनाक्षी के घर के इस नए लुक के बारे में बात करते हुए कहा था कि ‘ये जगह काफी नीट एंड क्लीन है। इसके जेमेट्रिक शेप पर खासतौर से ध्यान दिया गया है। रिच टेक्सचर और सुखद एहसास।’

सोनाक्षी ने जाहिर की अपनी ख़ुशी

सोनाक्षी सिन्हा को भी अपना नया घर बहुत भा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर खुशी जाहिर की है। सोनाक्षी ने कहा कि, मुझे यकीन है कि जो लोग भी परिवार के साथ ठहरते होंगे। उन्हें ये समझ में आया होगा कि मैं खुद की एक जगह की तलाश में थी। हां मेरा अपना खुद का कमरा था और प्राएवेसी थी, मगर पूरा फ्लोर का मेरा होना पहली बार हो रहा है। मैं बहुत खुश हूं।

क्या है स्पेशल

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

वहीं अगर घर की स्पेशल चीज की बात की जाए तो वैसे तो घर में सब कुछ सोनाक्षी के जैसे ही स्पेशल है। लेकिन सबसे ज्यादा स्पेशल है ये मेकअप टेबल। आपको भी यह काफी कसंद आया होगा। तैयार होने के लिए और मेकअप के लिए सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होती है लाइट, जो यहाँ भरपूर है। और इस टेबल का डिज़ाइन भी काफी शानदार है।

वर्कआउट प्लेस

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

हम जानते है कि, सोनाक्षी के लिए वर्कआउट बहुत जरुरी है। इसीलिए अपने घर में सोनाक्षी ने वर्कआउट के लिए स्पेशल जगह बनाई है। यहां वे अपनी वर्कआउट रूटीन करती है सोनाक्षी के पास वो सारे इक्विपमेंट्स है जो एक जिम में होते है। हां आप ऐसा भी कह सकते है कि की सोनाक्षी के घर में उन्होंने अपने वर्कआउट के लिए छोटा जिम बना रखा है।

निऑन लाइट

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

वहीं सोनाक्षी की इस फोटो को देख ऐसा लगता है कि यह किसी स्टूडियो की फोटो है। लेकिन आपको बता दें कि, यह उनके घर की हो फोटो है जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सोनाक्षी के घर में निऑन लाइट का भी यूज़ किया गया है जो की काफी अट्रैक्टिव है।

 

सपना हुआ पूरा

सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, जब से मैंने काम करना शुरू किया, तभी मैंने ये सोच लिया था कि मैं 30 साल की होने से पहले ही अपने पैसों से मुंबई में एक घर खरीदूंगी। सोनाक्षी ने कहा कि मेरी अपने आप को दी हुई डेडलाइन तो पहले ही खत्म हो चुकी है। लेकिन फिर भी अब घर खरीद कर मैंने अपने सपने को पूरा कर लिया है।

 

यह भी पढ़े। 
आपको हमारे सेलिब्रिटी हाउस के ऊपर बनाये आर्टिकल्स कैसे लगे इस पर आप अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें।  आप हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com