छोटे परदे से अपना नाम रौशन करने वाली हिना खान को आज हर कोई जनता है। कई लोग उन्हें हिना के नाम से जानते है तो कई उन्हें अक्षरा के नाम से पहचानते है। दरअसल, हिना का सबसे पॉपुलर शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से ही काफी फेमस हुई थी, इस सीरियल में उनका नाम अक्षरा था। यहीं वजह है कि, कई लोग उन्हें आज भी अक्षरा के नाम से जानते है। हिना हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है कभी वे अपनी किसी वीडियो की वजह से चर्चा की विषय रहती है। वहीं आज हम आपको हिना खान के घर के अंदर की फोटोज दिखाएंगे।

गौरतलब है कि, हिना खान ने बहुत कम समय में ही अपनी पहचान बना ली है। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। वैसे तो हिना ने एक ही सीरियल में काम किया है और वो है ये रिश्ता क्या कहलाता है। इसके अलावा उन्होंने ज्यादातर सीरियलों में कैमियो ही किया है। हालांकि, सिर्फ एक सीरियल में काम करने के बाद भी हिना की पॉपुलरैलिटी किसी भी अन्य एक्ट्रेस से कम नहीं है। बता दें कि उनका मुंबई में आलीशान फ्लैट है, जिसमें वह अपने पेरेंट्स और फैमिली के साथ रहती है। तो चलिए देखते है हिना के घर का इनसाइड व्यू:

 

बेडरूम से बाहर का व्यू

View this post on Instagram

A post shared by HK (@realhinakhan)

कई बार यह फोटोशूट हिना खान के अपने घर पर ही होता हे। हिना खान का घर बना ही इस तरह से हैं कि वह किसी स्‍टूडियो से कम नहीं लगता। वहीं अगर उनके बेडरूम की बात की जाए तो हिना का बेडरूम काफी सिंपल है लेकिन यहां से बाहर का नजारा बहुत सुन्दर दिखता है। उनका पूरा घर किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं लगता है। उनके घर का एरिया भी काफी बड़ा है। हिना खान के घर के लिविंग एरिया को कई हिस्‍सों में बांटा गया है। एक हिस्‍से में हिना को मिले कई अवॉर्ड्स नजर आते है तो एक हिस्‍से में उनका रस्‍ट कलर का फर्नीस और वुडन वॉल।

 

दूसरा रूम

View this post on Instagram

A post shared by HK (@realhinakhan)

हिना की क्यूटनेस का दीवाना तो सारा ज़माना है। लेकिन उनकी ये क्यूट फोटो उनके बेडरूम के नज़ारे को पूरा करती हैं। आपको बता दें कि, हिना का घर काफी बड़ा है और उनके घर में भी कई रूम है। यह फोटो उनके दूसरे रूम की है लेकिन इसका इंटेरियर भी कमाल है। इस रूम को उन्होंने गोल्डन टच दिया हुआ है जो काबिलेतारीफ है।

 

वर्कआउट प्लेस

View this post on Instagram

A post shared by HK (@realhinakhan)

हिना के घर की बालकनी बेहद खूबसूरत है, जहां वो अक्सर पिलाटेज करने के फोटोज शेयर करती हैं। शहर का नजारा और फिटनेस प्रैक्टिस साथ में अच्छी जोड़ी हैं। अभिनेत्री होने की वजह से उन्हें अपने आप को फिट रखना काफी जरुरी है। वो अपने घर में ही अपने आप को फिट रखती है और योग और एक्ससरसाइज का ध्यान रखती है।

 

गार्डन

View this post on Instagram

A post shared by HK (@realhinakhan)

हिना का गार्डन भी बहुत खूबसूरत है। उनकी बिल्डिंग के नीचे वाला ये गार्डन अच्छी फोटोज और अच्छी शामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस गार्डन में वो शूट्स भी करती है और सुबह-सुबह योग भी करती है। सुबह की ताज़ी हवा में योग करना स्वास्थ्य के लिए बहुत सेहतमंद माना जाता है इसीलिए हिना अपने गार्डन में भी वर्कआउट करती है।

 

हॉल

View this post on Instagram

A post shared by HK (@realhinakhan)

हिना के घर का हॉल भी बहुत सुन्दर है। उनके हॉल में बड़े-बड़े सोफे रखे हुए है और यहाँ का भी इंटेरियर काफी अच्छा है। हिनाखन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अपने फैन्स के साथ फोटोज वीडियोस शेयर करती रहती है।

 

 

यह भी पढ़े। 
आपको हमारे सेलिब्रिटी हाउस के ऊपर बनाये आर्टिकल्स कैसे लगे इस पर आप अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें।  आप हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com