Hina Khan Home : टेलीविजन की चर्चित एक्ट्रेस हिना खान को यह रिश्ता क्या कहलाता है से खूब सुर्खियां मिली थी। इस सीरियल में अक्षरा का किरदार निभाने के बाद हिना खान को खूब सफलता मिली और उन्हें बिग बॉस जैसे रियलिटी शो के साथ वेब शो में भी काम करते हुए देखा गया।
हिना खान अपने फैशन साइंस और लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती है। टेलीविजन की सबसे महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में हमेशा उनका नाम आता है। इस समय हिना खान अपने कैंसर डायलिसिस की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। आपको बता दें कि हिना बहुत आलीशान घर में रहती हैं। चलिए आज आपको बताते हैं कि उनका घर कैसा है।
कितनी है नेटवर्थ
हिना खान की नेट वर्थ की बात करें तो हर महीने का लगभग 35 लख रुपए कमाती हैं। उनकी नेटवर्क 52 करोड़ रुपए के करीब है। वह अपने परिवार के साथ मुंबई की वर्ली एरिया के लग्जरी अपार्टमेंट में रहती हैं। उनके घर की कीमत करोड़ों रुपए है और यह बहुत खूबसूरत है।
खूबसूरत है घर
हिना खान का घर उनकी तरफ बहुत खूबसूरत है। उनके घर में लाइट कलर का पेंट देखने को मिलता है। घर के बाहर की दीवारें व्हाइट कलर की हैं और इसके साथ मरून कलर का वुडन गेट लगा हुआ है। जिस तरह से होटल की गैलरी फोटोस और पेंटिंग से सजी होती है उसी तरह से हिना ने अपने घर की दीवारों को सजा कर रखा है।
खास है बेडरूम
एक्ट्रेस ने अपना बेडरूम काफी सिंपल रखा है। यहां दीवार पर कुछ डिफरेंट और यूनिक पेंटिंग है जो पूरे कमरे के लॉक को खास बनाने का काम करती है। पेंटिंग के साथ उन्होंने ब्लू कलर का फर्नीचर मैच किया है। दीवार के केंद्र में एक बड़ी सी पेंटिंग भी लगी हुई है।
ड्राइंग रूम
एक्ट्रेस के घर का ड्राइंग रूम उनके अवार्ड और ट्रॉफी से सजा हुआ है। इन सारी चीजों को रखने के लिए उन्होंने अलग से स्पेस तैयार करवाया है। ड्राइंग रूम में भेज कलर के सोफे रखे हुए हैं जिनके पास टेबल लैंप और छोटा सा पौधा दिखाई देता है। यहां के दीवारों पर भी पेंटिंग का डेकोरेशन नजर आता है।
ऐसा है किचन
किचन किसी भी घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है और हिना खान का किचन भी बहुत शानदार है। यहां पर हर चीज के लिए कैबिन बने हुए हैं और इसे बहुत ही एलिगेंट और सुविधाजनक तरीके से बनाया गया है।
सीढ़ी और बाथ एरिया
हिना के घर में वुडन का बहुत खूबसूरती से इस्तेमाल किया गया है। यहां की सीढ़िया पर भी वुडन रेलिंग लगी है और चेक्स डिजाइन का कारपेट बिछा हुआ है। हिना के घर का बात एरिया काफी रॉयल नजर आता है। यहां एक बड़ा सा बाथ टब है जहां पर एक्ट्रेस को फोटोशूट करवाते हुए देखा जा चुका है।
सुन्दर बालकनी
हिना के घर की बालकनी बहुत खूबसूरत है जहां से मुंबई के शानदार नजारे देखने को मिलते हैं। इस बालकनी को उन्होंने खूबसूरत पौधों के साथ सजाया हुआ है। यहां के हरियाली में उन्हें कई मर्तबा क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा जाता है।
